Advertisment

EXCLUSIVE INTERVIEW Sanya Malhotra: मैंने कई औरतों को इन चीजों से गुजरते हुए देखा है

EXCLUSIVE INTERVIEW Sanya Malhotra: हाल ही में महिला मुद्दों को उजागर करती हुई सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotr) की फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs.) रिलीज हुई...

New Update
Sanya Malhotra

EXCLUSIVE INTERVIEW Sanya Malhotra

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

EXCLUSIVE INTERVIEW Sanya Malhotra: हाल ही में महिला मुद्दों को उजागर करती हुई सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs.) रिलीज हुई. रिलीज के बाद इस फिल्म के चर्चे हर ओर है. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म से महिलाएं अपने आप को जोड़कर देख रही है. फिल्म की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और निर्देशिका आरती कदव (Arati Kada) ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया. जहाँ उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें भी शेयर की. क्या कुछ कहा सान्या और आरती ने आइये जानते हैं.

आपकी फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs.) ने माहिलाओं की छवि को बेहतरीन तरीके से उजागर किया है. हर महिला खुद को इस किरदार से जोड़ पा रही है. क्या आपने इस रोल को अपने परिवार में कही देखा है?

सान्या- हाँ, मैंने अपने आस-पास कई औरतों को इन चीजों से गुजरते हुए देखा है. मैंने अपनी मम्मी को इन हालातों में देखा है, कई बार लोग बोल देते थे कि घर का काम, कोई काम थोड़ी होता है, सिर्फ बैठे रहना होता है. ये बहुत कॉमन था, मैंने कई बार अपने घर मे देखा कि मम्मी कुछ बनाती थी तो पापा कह देते थे कि ये नहीं मुझे वो खाना है या घर में पार्टी चल रही होती थी, तो लेडिज बाद में खाती थी. आदमी और बच्चों के बाद जो बचता था वो घर की औरतें खाती थी. मैंने ये चीजें अपने घर में होते हुए देखी है. इसके अलावा जब मैं बड़ी हो रही थी तब मेरी एक बहुत ही करीबी दोस्त के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था.

EXCLUSIVE INTERVIEW Sanya Malhotra

आपकी यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में गई. ‘मिसेज’ (Mrs.) को देखने के बाद आपको लोगों की तरफ से क्या प्रतिक्रिया मिली? हमें इस बारे में कुछ बताएं.

सान्या- मेलबर्न में जब फिल्म की स्क्रीनिंग होनी थी तो मुझे लगता था कि पता नहीं लोगों का कैसा रिएक्शन होगा. फिर मैंने दर्शकों के साथ फिल्म को देखा तो लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा था. जिन-जिन दृश्यों पर मुझे लगा था कि पता नहीं लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, उन सभी पर लोगो ने अच्छी प्रतिक्रिया दी. बहुत सारे लोग तालियां और सीटियां बजा रहे थे. बहुत सारी महिलाएं फिल्म देखने के दौरान बोल रही थी कि उसके साथ ऐसा मत करो. लोग फिल्म के साथ कम्युनिकेशन कर रहे थे. वहीँ जिन आदमियों ने फिल्म देखी उनका कहना था कि हमें अंदाजा नहीं था, जिन छोटी-छोटी चीजों को हम नजरअंदाज कर देते है, वो एक औरत पर कैसा असर छोड़ती है. एक अंकल ने तो यहाँ तक कह दिया कि आपने तो आदमियों की सही क्लास लगा दी.

आपकी फिल्म में रसोई एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, तो क्या आपके जहन में पहले से ही रसोई से जुड़ी कुछ यादें थी? हमारे साथ कुछ शेयर करें. 

सान्या- मुझे बचपन से ही खाना बनाना बहुत पसंद था. जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैं अपनी मम्मी को इंप्रेस करने के लिए खाना बनाती थी, क्योंकि वो काफी बीमार रहती थी. तो मुझे लगता था कि मैं उनको रोज नई-नई चीजें बनाकर खिलाऊं. यहीं वजह है कि मुझे रोटी बनाना अच्छे से बनानी आती है. मम्मी जब हॉस्पिटल से आती थी, तो मैं सोचती थी कि उन्हें क्या बनाकर खिलाऊं.

Arati Kadav Sanya Malhotra

जब कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो, मन में कई सवाल होते हैं, जब आप फिल्म बना रही थीं, तो क्या आपके दिमाग में महिला की कोई छवि मौजूद थी?

आरती- देखिये, हमारी फिल्म की एक जर्नी रही है. मैंने इस फिल्म को बहुत प्यार, ईमानदारी और आत्मविश्वास से बनाया है. ये एक ऐसी कहानी थी, जिसके हर सीन को देखकर मैं कह सकती थी कि ये मेरी मम्मी के साथ हुआ, ये मेरी चाची के साथ हुआ है, ये चीज मेरी बुआ के साथ हुआ है. हमने काफी लोगों से इस बारे में बात की थी और तब जाकर हमने यह फिल्म बनाई.

इस फिल्म को शूट करते हुए सान्या के साथ कोई ऐसी याद जो आपके मन में घर कर गयी हो? 

आरती- हाँ, मुझे ऐसा एक दिन याद है. एक दिन हम चंडीगढ़ में शूट कर रहे थे. वहां बहुत सारी लड़कियां सान्या से मिलने आ गयी. मुझे पर्सनली यह देखकर बहुत खुशी हुई कि सान्या से मिलने इतने सारे लोग आए है. तब मैंने समझा कि रोल मॉडल भी सही होना चाहिए और ये बात मुझे सान्या में दिखाई दी.

sanya malhotra movies
sanya malhotra movies

फ़िल्मी करियर

सान्या मल्होत्रा के फ़िल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने अपने 8 साल के फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फ़िल्में की है, जिसमें 'दंगल (2018), ‘बधाई हो’ (2018), ‘पटाखा’ (2018), ‘फोटोग्रॉफ (2019), 'लूडो' (2020), ‘शकुन्तला देवी’ (2020), ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ (2021) ‘लव होस्टल’ ( 2022), ‘हिट’ (2022), ‘कटहल’ (2023) ‘जवान' (2023) 'सैम बहादुर' (2023), बेबी जॉन (2024) और मिसेज (2025) शामिल. है

सान्या ने कुछ समय पहले फेमस सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) के साथ म्यूजिक विडियो ‘आँख’ (AANKH) किया, जो ख़ासा लोकप्रिय रहा. उनकी आने वाली फ़िल्म की बात करे तो वे ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देंगी.

written by  PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?

क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories