Advertisment

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

ताजा खबर: India's Got Latent Controversy: समय रैना 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की वजह से चर्चा में हैं. यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार  ने खुलासा किया कि उन्होंने समय रैना से बात की.

New Update
Shwetabh Gangwar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Controversy: समय रैना (Samay Raina) 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) की वजह से चर्चा में हैं. वहीं  'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई विवादित टिप्पणी के कारण  समय रैना अपने जीवन में चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार (Shwetabh Gangwar) ने खुलासा किया कि उन्होंने समय रैना से बात की. इसके साथ- साथ यूट्यूबर ने दावा किया कि चल रहे विवाद के बीच कॉमेडियन उदास और डिप्रेशन की भावनाओं से जूझ रहे हैं.
 

श्वेताभ गंगवार ने बताए समय रैना के हाल चाल

Samay Raina

आपको बता दें यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने एक वीडियो में शेयर किया कि उन्होंने समय के साथ फोन पर बातचीत की, जिसके दौरान समय बेहद उदास और निराश लग रहे थे. उन्होंने कहा, "भाईसाहब, टूटा हुआ है वो इंसान. जब विवाद शुरू हुआ था, तब भी मैं उनमें पुराने समय को देख सकता था, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो मैंने एक टूटे हुए आदमी को देखा... उदास, दुखी, डरा हुआ".

इस वजह से श्वेताभ गंगवार ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

 Shwetabh Gangwar

श्वेताभ गंगवार ने आगे बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह असहाय महसूस कर रहे थे, अपने दोस्त को कोई सहायता देने में असमर्थ थे. उन्होंने स्वीकार किया, "मैं भावनात्मक रूप से थक चुका था, मैं अपने दोस्त को इस तरह नहीं देख सकता था".  बता दें  इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के सामने आने के बाद से समय रैना अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं. उन्होंने भारत लौटने और अपना आधिकारिक बयान देने के लिए अधिकारियों से 17 मार्च तक का समय मांगा है.

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी (Samay Raina responds to India's Got Latent controversy)

अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद और कानूनी मुद्दों के बीच कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने एक्स  पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा उनके शो पर एक भद्दा मजाक करने के बाद उठे मुद्दों को संबोधित किया गया.समय ने अपने बयान में लिखा कि हाल की घटनाएं उनके लिए ‘बहुत ज़्यादा’ थीं.उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज़्यादा था.मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था.मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.धन्यवाद”.

ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

ranveer allahbadia
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.  सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. 

Read More

Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?

क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी

Aashram Season 3 Part 2: आश्रम सीरीज से पहले Bobby Deol ने निर्देशक Prakash Jha से की थी ये गुजारिश

Advertisment
Latest Stories