/mayapuri/media/media_files/2025/03/04/hp9o31VwnqS6p2VrA4Dn.jpg)
Adarsh Gourav Telugu Debut: आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) पिछले काफी समय से अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' (Supermen of Malegaon) को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है. फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस बीच आदर्श गौरव को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर अब तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं फिलहाल फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया हैं.
मनोवैज्ञानिक-हॉरर फिल्म में नजर आएंगे आदर्श गौरव
आपको बता दें कि आदर्श गौरव एक मनोवैज्ञानिक-हॉरर फिल्म के साथ तेलुगु फिल्म में डेब्यू करेंगे. आदर्श गौरव एक मनोवैज्ञानिक-हॉरर फिल्म के साथ तेलुगु फिल्म में डेब्यू करेंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए आदर्श गौरव ने कहा, "मैंने हमेशा माना है कि बेहतरीन कहानियां भाषा से परे होती हैं और एक एक्टर के तौर पर मेरा सबसे बड़ा रोमांच इंडस्ट्री में अलग-अलग कहानियों को तलाशना है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने लगातार कुछ सबसे सम्मोहक और अभिनव फिल्में दी हैं और मैं आखिरकार इसका हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं".
फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं आदर्श गौरव
इसके साथ- साथ आदर्श गौरव ने आगे कहा, "यह प्रोजेक्ट, खास तौर पर, मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में मैंने पहले कभी नहीं किया है और इसकी कहानी इतनी दिलचस्प है कि इसने मुझे तुरंत अपनी ओर आकर्षित कर लिया. एक दूरदर्शी टीम के साथ सहयोग करना और जाह्नवी के प्रोडक्शन के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करना वाकई खास है. मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हम क्या बना रहे हैं".
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में नजर आए आदर्श गौरव
बता दें आदर्श गौरव 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में नजर आए. रीमा कागती निर्देशित फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई हैं. वहीं पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई गिरीश कोहली की 'क्रेजी' ने पहले सोमवार को 0.43 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म में आदर्श गौरव के अलावा सोहम शाह, निमिषा साजयान, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला, उन्नति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आए. 2008 की डॉक्यूमेंट्री सुपरमैन ऑफ मालेगांव से प्रेरित यह फिल्म नासिर शेख और छोटे शहर मालेगांव के अन्य शौकिया फ़िल्म निर्माताओं की कहानी बताती है
आदर्श गौरव का करियर (Adarsh Gourav Career)
आदर्श गौरव ने 2010 में ड्रामा फिल्म माई नेम इज खान से अपने अभिनय की शुरुआत की. व्यंग्यात्मक फिल्म द व्हाइट टाइगर में एक ड्राइवर बलराम हलवाई की भूमिका के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली, जिसके लिए उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बाफ्टा नामांकन मिला. उनकी अन्य उल्लेखनीय परियोजनाओं में हॉस्टल डेज़, कॉमिक थ्रिलर सीरीज़ गन्स एंड गुलाब्स और खो गए हम कहां शामिल हैं.
Read More
War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?
क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी
Aashram Season 3 Part 2: आश्रम सीरीज से पहले Bobby Deol ने निर्देशक Prakash Jha से की थी ये गुजारिश