Advertisment

Bigg Boss 19 के विजेता Gaurav Khanna से खास बातचीत: ट्रॉफी, ट्रोलिंग पर कहा...

बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीतने के साथ अपनी सच्चाई, संयम और सकारात्मक सोच से दर्शकों का दिल जीता और शो में एक मजबूत छाप छोड़ी।

New Update
movie (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के विजेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि अपनी सच्चाई, संयम और सकारात्मक सोच से दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई. शो के दौरान जहां उनकी रणनीति, व्यवहार और जर्नी पर सवाल उठे, वहीं सलमान खान जैसी शख्सियत से मिली तारीफ ने उनके पूरे सफर को एक नई पहचान दी.  हाल ही में मायापुरी पत्रकार शिल्पा नालमवार ने गौरव से मुलाक़ात  की.  इस खास बातचीत में उन्होंने ट्रॉफी जीतने की खुशी, ट्रोलिंग और नकारात्मकता से निपटने के अपने नजरिए, इंडस्ट्री से मिले समर्थन, यामी गौतम और आदित्य धर के प्रति सम्मान, यूट्यूब चैनल विवाद और अपने भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की. पेश है गौरव खन्ना से बातचीत के ख़ास अंश..... 

Advertisment

सलमान खान से मिली तारीफ आपके लिए कितनी खास रही?

यह मेरे लिए शो का सबसे सुनहरा पल था. उस वक्त तक ट्रॉफी मेरे हाथ में नहीं थी, लेकिन जब सलमान सर ने मेरे बारे में वो बातें कहीं, तो मुझे लगा कि मेरी असली ट्रॉफी मुझे मिल चुकी है. अगर असली ट्रॉफी बाद में मिले या न मिले, वह सेकेंडरी हो जाती है. जब इतनी बड़ी पर्सनैलिटी आपकी बात को सही ठहराती है, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: Gaurav Khanna Targeted, Faces Strict  Punishment

शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स ने आपकी जर्नी पर सवाल उठाए, आपको कैसा लगा?

मुझे फर्क नहीं पड़ा. शो दर्शकों के लिए बनाया जाता है, और जब दर्शक मेरी सच्चाई से जुड़ गए, तो वही सबसे बड़ी जीत थी. मैं उन 15–16 लोगों को इम्प्रेस करने नहीं गया था, जो मुझे हर हफ्ते नॉमिनेट करते थे. अगर वे मुझसे नाराज़ थे, तो इसका मतलब था कि मैं सही कर रहा था.

कुछ कंटेस्टेंट्स  ने आपके खिलाफ काफी कुछ बोला, नकारात्मक बयानों को आपने कैसे लिया?

जिन लोगों ने मेरे खिलाफ बोला मैंने शो के अंदर भी उन्हें गंभीरता से नहीं लिया, तो बाहर आकर क्यों लूँ? मेरा काम था शो जीतना और लोगों के दिल जीतना. यह एक वोटिंग शो है, और मुझे हर हफ्ते जनता ने बचाया. उनकी बातों से न तो मेरी ट्रॉफी कम हुई, न ही जनता का प्यार.

Bigg Boss 19' Contestant Gaurav Khanna Reveals Turmoil In His Personal Life  | OdishaBytes

इसके बावजूद आपने सभी को अपनी जीत और खुशी में शामिल किया, यह सोच कहाँ से आती है?

मैं असल ज़िंदगी में भी ऐसा ही हूँ. मैं रिश्तों को फेक नहीं रखता. मैं सबको बेनिफिट ऑफ डाउट देता हूँ. चाहे कोई मेरे खिलाफ रहा हो, मैंने सभी को अपनी खुशी में शामिल किया. सबका दिल साफ होता है, मैं यही मानता हूँ.

टीवी इंडस्ट्री से मिले सपोर्ट को आप कैसे देखते हैं?

मुझे इंडस्ट्री से बहुत प्यार मिला—गौहर खान (Gauahar Khan), काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), संदीप सिकंद (Sandeep Sikand) जैसे कई लोग मेरे समर्थन में आए. यह दिखाता है कि हमारी टीवी इंडस्ट्री एक क्लोज-निट फैमिली है. जब किसी के साथ नाइंसाफी होती है, तो सब एकजुट होकर खड़े होते हैं.

Bigg Boss 7: I was Never Gauahar Khan's Friend, Kamya Punjabi

संदीप सिकंद, फिल्मोग्राफी, फिल्में, संदीप सिकंद समाचार, वीडियो, गाने,  चित्र, बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, साक्षात्कार - बॉलीवुड हंगामा

आपके हिसाब से इस पूरे सफर की सबसे बड़ी सीख क्या रही?

सच्चाई को हराना बहुत मुश्किल है. अगर आप सच्चे हैं, तो देर-सबेर आप लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं. यह शो स्प्रिंट नहीं, एक मैराथन है. जो धीरे-धीरे, धैर्य के साथ चलता है, वही अंत में जीतता है.

ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स को आप कैसे हैंडल करते हैं?

ट्रोलर्स भी किसी के फैन होते हैं. मैं उन्हें गलत नहीं मानता. अगर वे मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने अगले काम से उन्हें बेहतर चीज़ दिखाऊँ. मैं ट्रोलिंग को दिल से नहीं लगाता.

Bigg Boss 19: 'क्या कर रहा बिग बॉस के अंदर...' इस एक्ट्रेस ने Gaurav Khanna  को मारा ताना, Top 2 का बताया नाम - Bigg Boss 19 This TV Actress Taunt Gaurav

Also Read: Agastya–Simar के सपोर्ट में ‘Ikkis’ Screening पहुंचे Big B और Akshay Kumar

यामी गौतम और आदित्य धर को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?

यामी गौतम के साथ मेरा शो काफी हिट रहा था और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. मैं यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर दोनों को दिल से शुभकामनाएँ देता हूँ. यामी हाल ही में फैमिली वे गई हैं, उनके पूरे परिवार के लिए मैं बहुत खुश हूँ. आदित्य धर (Aditya Dhar) एक बेहतरीन निर्देशक हैं, उनकी फिल्म  ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) मुझे बहुत पसंद आई. अगर भविष्य में मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं ज़रूर करना चाहूँगा.

Yami Gautam pens down a birthday post for husband Aditya Dhar. Says: "I  love you so much" | Filmfare.com

आपने यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो एक दिन में ब्लॉक हो गया—इस पर क्या कहना चाहेंगे?
हमने कुछ भी आर्टिफिशियल नहीं किया. टेक्निकल चीज़ों की मुझे ज़्यादा समझ नहीं है. यूट्यूब इंडिया से बात चल रही है और वे काफी मददगार हैं. यह पहले भी कई लोगों के साथ हो चुका है. उम्मीद है चैनल जल्द वापस आएगा, और मैं अपने व्लॉग्स शेयर कर पाऊँगा.

Also Read: Anupamaa: शादी की रस्में प्यार, ड्रामा और ढेर सारी भावनाओं के साथ जारी हैं!

आगे दर्शक आपको कहाँ देखेंगे—टीवी, OTT या फिल्मों में?

मैं हर अच्छे काम के लिए खुला हूँ—टीवी, OTT, फिल्में. जो भी दिल से अच्छा लगेगा, वही करूँगा. मेरा फोकस सिर्फ अच्छा कंटेंट और ईमानदार काम पर है.

अपने फैंस के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे?

यह ट्रॉफी सिर्फ मेरी नहीं है, आप सबकी है. आपकी वजह से मैं जीता हूँ. यह सिर्फ एक शो है, आगे भी हम साथ-साथ जीतेंगे.

Bigg Boss 19 | bigg boss winner | reality show | tv celebrity news | Indian television not present in content

Advertisment
Latest Stories