खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

करणवीर मेहरा टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के विनर बन चुके हैं. उन्होंने गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है...

New Update
Exclusive Interview With Khatron Ke Khiladi 14 Winner Karan Veer Mehra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

करणवीर मेहरा टीवी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के विनर बन चुके हैं. उन्होंने गशमीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. करण को विजेता ट्रॉफी के साथ-साथ एक नई कार और 20 लाख रुपये का कॅश प्राइज भी दिया गया  है. इस वक्त वो अपनी जीत का जश्न बना रहे हैं. जीत के बाद उन्होंने एक मीडिया राउंड रखा, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ 'खतरों के खिलाड़ी' से जुड़े अपने अनुभव बताए बल्कि अपने नए सांग के बारे में भी बताया. क्या कुछ कहा उन्होंने आइए जानते हैं.

सवाल- क्या आपको लगता है कि अगर आसिम शो में बने होते तो आज आपकी जगह वो विनर हो सकते थे?  

करणवीर- हाँ, ऐसा हो सकता था. मुकाबला बहुत बढ़िया और जोरदार था. आसिम बहुत अच्छा प्रतियोगी था. वो बहुत स्ट्रोंग भी था. लेकिन उसकी बेवकूफी थी और मेरी अच्छी किस्मत की मैं यहाँ विनर की सीट पर हूँ.

त्यह

सवाल- आप सिर्फ आसिम को ही अपना प्रतियोगी मानते थे या फिर कोई और भी थे? क्योंकि सभी ने आपको टक्कर तो दी थी.

करणवीर- सिर्फ आसिम और गशमीर महाजनी ही नहीं बाकी सब से मुझे कॉम्पटिशन मिला. जब मैं पहले इंटरव्यू देकर गया था तब मैंने कहा था कि मैं ही जीतूँगा. तब मैं बहुत कॉन्फिडेंट था. लेकिन जब मैंने सबकी तैयारी देखी तो मेरा कॉन्फिडेंस लड़खड़ा गया क्योंकि सब यह सोच के आए थे कि हम ट्रॉफी घर ले के जाएंगे. सब बहुत फोकस थे, इस बार का बैच ही ऐसा था जो ट्रॉफी लेने ही आया था. उनका यह नहीं था कि हम यहाँ पहुँच गए तो बस यही काफी है. मुझे लगता है कि हर कोई इस ट्रॉफी का हक़दार था क्योंकि सभी किसी न किसी चीज़ में माहिर थे. चाहे वो करंट हो, अंडर वाटर हो या फिर ऊंचाई हो. लेकिन मेरी ऐसी किस्मत थी कि जब मेरा स्टंट आया तो मैं उसमें अच्छा रहा और मेरे सामने वाला मुझसे कमजोर रहा. 

सवाल- आपके लिए सबसे खतरनाक स्टंट कौन-सा था?

करणवीर- करंट लगने वाला. लोग डर छोड़कर आते हैं, मैं डर लेकर आ गया. (हँसते हुए)

ज

सवाल- आपका नाम बिग बॉस के लिए भी आ रहा है. क्या कहना चाहेंगे इस बारे में आप?  

करणवीर-  बिग बॉस के लिए हर साल ही मेरा नाम आता है. लेकिन हाँ, मैंने इसका प्रोमो देखा हैं -‘टाइम का तांडव.' वैसे मैं बिग बॉस देखता हूँ.

सवाल- खतरों के खिलाड़ी में शिल्पा शिंदे को सबने कमजोर माना लेकिन आपने सबसे ज्यादा  परफॉर्म उनके साथ ही किया है, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

करणवीर- हाँ, लेकिन वह बहुत स्ट्रोंग है. मेंटली ही नहीं फिजिकली भी. एक बार स्टंट करते हुए उनका कन्धा भी उतर गया था लेकिन वह सर्जरी करवाकर गेम में बनी रही. वो एकदम दबंग लड़की है. हर चीज़ में वो उतर जाती है.

ज

सवाल- कृष्णा पहले एलिमिनेट हुई लेकिन फिर जब उन्होंने कमबैक किया तो वो बहुत ही अलग तरह थी. क्या आपने सोचा था कि कृष्णा इस तरह से आएंगी?

करणवीर- मैंने इसके बारे में सोचा था, क्योंकि मैंने उसके कई सारे वीडियो देखे थे कि वह बहुत मजबूत है. लेकिन हाँ,  वह करंट नहीं झेल पाई. ठीक वैसे ही जैसे मैं नहीं झेल पाया.  यह वही बात थी कौन- सा स्टंट आपके सामने किस समय आता है, यह किस्मत का फैक्टर था. मेरा मतलब है, यह किस्मत से आया. अगर कृष्णा आती,  तो शायद वह जीत जाती.

सवाल- अभिषेक के साथ लक फैक्टर सबसे ज्यादा था, लेकिन वह सिर्फ टॉप 5 तक ही था. इसपर क्या कहेंगे आप?

करणवीर- हाँ, तो उसका लक फैक्टर टॉप 5 तक ही था. शायद मेरा लक फैक्टर आगे तक का था.

क

सवाल- क्या आपको सच में लगता है कि अभिषेक अपने लक फैक्टर की वजह से ही आगे बढ़ा?

करणवीर- नहीं, नहीं, वह बहुत मेहनती है. उसने बहुत मेहनत की है. इसलिए मैं कह रहा हूँ कि कोई ऐसा नहीं आया जिसने सोचा हो कि चलो टहलने चलते हैं या आज स्टंट  देखते हैं क्या होता है. ऐसा कोई नहीं था. अगर अगले दिन स्टंट है,  तो जल्दी सो जाना,  जिम जाना,  सोना,  स्विमिंग करना सब समय पर करते थे. सब लोग रिलैक्स थे और अगले दिन के लिए तैयार थे. कोई नहीं था जो रात तक पार्टी कर रहा था. सुबह देखेंगे क्या होगा, ऐसा कोई नहीं था.

सवाल- इतने सारे प्रतियोगी में से आपको उनमें से कौन-कौन बिग बॉस मैटेरियल के लगे?

करणवीर- आधे से ज्यादा उसमें बिग बॉस मैटेरियल ही थे.

जुज

सवाल- आप रोमानिया से ट्रॉफी के आलावा और क्या कुछ लेकर आए है?

करणवीर- मैंने रोमानिया से कई दोस्त बनाए हैं. मेरे ये दोस्त स्टंट टीम में,  मेकअप टीम में और आम क्रू में से है. वे सभी बहुत हद तक भारतीयों जैसे हैं. वे बहुत खुले,  विनम्र,  खाने-पीने वाले हैं. वहाँ मेरी एक फ़िज़ियो थी, एंड्रिया. मैं अभी भी उसके संपर्क में हूँ. वह अपनी बेटी की तस्वीरें भेजती रहती है  कि वह यह कर रही है, वह घुड़सवारी सीख रही है.

सवाल- चोट या करंट लगने पर वहां किस तरह ख्याल रखा जाता था?  

करणवीर- अगर मैं मैनेजमेंट की बात करूं सुरक्षा के लिहाज से यह सबसे अच्छी स्टंट टीम है. वे टॉम क्रूज के स्टंट डिजाइन करते हैं इसलिए सुरक्षा के लिहाज से बहुत सारी चीजें रखी गई थीं,  लेकिन सब कुछ बहुत मुश्किल था. करंट लगाना,  जानवरों के साथ,  सांपों के साथ, सभी बहुत मुश्किल स्टंट थे.

उय

सवाल- आपने रोहित सर से क्या-क्या सीखा है?

करणवीर- मैंने उनसे सब कुछ सीखा है. सबसे पहले, काम में  वे 20 में से 20 हैं.  ये होना ही चाहिए, लेकिन वे 20 में से 22 हैं. इसलिए उनके जैसा बनना बहुत मुश्किल है. आप अच्छे दिखने वाले,  अच्छे शरीर वाले,  अच्छे अभिनेता,  खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छा इंसान बनना बहुत मुश्किल है. इसलिए मैंने उनसे यही सीखा है. मुझे लगता है कि वह शालीनता और धैर्य के प्रतीक हैं,  उनमें यह सब गुण है. छोटे- बड़े से बात करने की तमीज है. चाहे वह सेट पर स्पॉट बॉय हो या निर्देशक,  वह सभी के साथ बहुत प्यार से पेश आते हैं.

सवाल- क्या आपको उम्मीद थी कि शालीन पहले फाइनलिस्ट में होंगे?

करणवीर- हां, बिल्कुल! उसकी कमर का साइज़ मेरी जांघ के साइज़ के बराबर है. बेशक,  मुझे शालीन की उम्मीद थी,  मुझे गशमीर की भी उम्मीद थी और टॉप 12 में से कोई भी टॉप 5 में हो सकता था.

ज

सवाल- आपको हर साल बिग बॉस से ऑफर मिलते हैं,  लेकिन क्या वजह है कि आप हर बार मना कर देते हैं?

करणवीर- मुझे अपना फ़ोन अंदर चाहिए. मुझे स्पेस की आदत हो गई है. मेरी माँ दिल्ली में अकेली है, मेरी बहन कनाडा में अकेली है,  मेरा जीजा अबू धाबी में अकेला है,  उसकी माँ गुड़गांव में अकेली है. लेकिन हम सब फेसटाइम पर साथ में लंच और डिनर करते हैं. इस तरह से हम जुड़े हुए हैं. बिग बॉस में ये मुमकिन नहीं है.

सवाल- आपका लुक बदल गया है. इसकी वजह क्या है? क्या कुछ आने वाला है?

करणवीर- मेरा एक गाना आने वाला है नुसरत फ़तेह अली खान और ज्योति नूर ने इसे गाया है. इसमें सना मकबूल है. इसका नाम है- कहना गलत- गलत. कृपया इसे थोड़ा प्यार दें. इसका पोस्टर लॉन्च हो गया है.

आपको बता दें कि करणवीर मेहरा पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय है. उन्होंने अपने लंबे करियर में पवित्र रिश्ता  से लेकर  पुकार, परी हूं मैं,  टीवी बीवी और मैं और  बहनें जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More:

बॉय कट लुक में स्कूल जाती थी प्रियंका, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

Tripti Dimri ने सॉन्ग ‘मेरे महबूब’ की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए Rajinikanth, सामने आया हेल्थ अपडेट

Govinda के पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

Latest Stories