चेन्नई के हॉस्पिटल में एडमिट हुए Rajinikanth, सामने आया हेल्थ अपडेट

ताजा खबर: रजनीकांत की सोमवार, 30 सितंबर 2024 की देर रात को अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

New Update
Rajinikanth
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सोमवार, 30 सितंबर 2024 की देर रात को अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. ऐसे में चलिए जानते है आखिर रजनीकांत की तबियत कैसी हैं. 

पेट दर्द की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुए रजनीकांत

आपको बता दें रजनीकांत को सोमवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था.उन्हें पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया था, और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि रजनीकांत की हालत स्थिर है, लेकिन इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की टीम उनकी जांच कर रही है.अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रजनीकांत का आज यानी 1 अक्टूबर को दिल का ऑपरेशन भी होना है. यही नहीं रजनीकांत की पत्नी लता ने सुपरस्टार की सेहत के बारे में जानकारी दी.उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक है". इस खबर के बाद रजनीकांत के फैंस ने राहत की सांस ली है. 

कुछ साल पहले भी हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके हैं रजनीकांत 

Rajinikanth To Quit Acting After His 171st Film? Here's What We Know -  News18

बता दें साल 2020 में, रजनीकांत को ‘हाइपरटेंशन और थकावट’ के साथ हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 2020 के अंत में, इसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण रजनीकांत को अपने लंबे समय से प्रतीक्षित राजनीतिक करियर की शुरुआत करने की योजना को छोड़ना पड़ा था. उन्होंने दिसंबर 2020 में राजनीतिक पार्टी की घोषणा की थी, लेकिन उसी महीने स्वास्थ्य कारणों और महामारी का हवाला देते हुए योजना को रद्द कर दिया था.

रजनीकांत का हो चुका हैं किडनी ट्रांसप्लांट 

Rajinikanth admitted to hospital for elective procedure, condition stable -  Daily Excelsior

हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल्स ने तब एक बयान में कहा था. “उनकी पोस्ट-ट्रांसप्लांट स्थिति, अस्थिर उच्च रक्तचाप और उम्र को देखते हुए” उन्हें अपने रक्तचाप की नियमित निगरानी के साथ एक सप्ताह तक पूरी तरह से आराम करना होगा और “उन्हें ऐसी किसी भी गतिविधि से बचने की सलाह भी दी गई है जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.” रजनीकांत ने भी उसी साल 22 दिसंबर को कोविड-19 टेस्ट करवाया था और हालांकि यह निगेटिव था, लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. अभिनेता ने 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था.

फिल्म कुली की शूटिंग को लेकर बिजी हैं रजनीकांत

Happy Birthday Rajinikanth: The star who epitomises the Tamil film industry  - India Today

रजनीकांत इन दिनों लोकेश कनगराज की फिल्म कुली की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.इससे पहले सोमवार को उन्होंने दिग्गज फिल्ममेकर एसपी मुथुरमन और एवीएम सरवनन से मुलाकात की थी और इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.इस बीच, जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ रजनीकांत की पहली सहयोग वाली फिल्म वेट्टैयान 10 अक्टूबर को स्क्रीन पर आने वाली है.लाइका प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी हैं, जिसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और छायांकन एसआर कथिर ने किया है.

Read More:

Govinda के पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग

जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन

Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Latest Stories