Advertisment

Samarth Jurel : जब कोई उम्मीद नहीं होती, तो अच्छा फीडबैक मिलता है

टेलीविज़न अभिनेता और बिग बॉस 17 में नज़र आने वाले एक्टर समर्थ जुरेल, जिन्हें आजकल लाफ़्टर शेफ़्स सीज़न 2 में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही वह माइथोलॉजी शो बुधदेव में भी देखे जा रहे हैं...

New Update
Samarth Jurel  जब कोई उम्मीद नहीं होती, तो अच्छा फीडबैक मिलता है
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेलीविज़न अभिनेता और बिग बॉस 17 में नज़र आने वाले एक्टर समर्थ जुरेल, जिन्हें आजकल लाफ़्टर शेफ़्स सीज़न 2 में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही वह माइथोलॉजी शो बुधदेव में भी देखे जा रहे हैं, जो हरिओम प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहा है. वह शो में युवराज बुद्ध का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में समर्थ ने मायापुरी मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने शो की कहानी, अपने किरदार और अनुभव पर खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइए जानते हैं.

आप एक नए माइथोलॉजी शो बुधदेव में नज़र आ रहे है, जो हरिओम प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहा है. इस शो के बारे में हमें कुछ बताये.

इस शो का नाम 'बुधदेव' है और मैं शो में बुधदेव का किरदार निभा रहा हूँ, जो एक ग्रह है. यह यात्रा 'बुधदेव' के बचपन से लेकर ग्रह बनने तक की है. मैंने पहले सोचा था कि यह गौतम बुद्ध का किरदार होगा, लेकिन बाद में पता चला कि यह वह नहीं हैं. ये ग्रह में तब्दील होने वाले बुधदेव है. जैसे सौरमंडल में बाकी सारे ग्रह है, वैसे ही यह भी एक ग्रह है. इसी की पूरी कहानी इस शो में दिखाई गई है. मेकर्स ने इसके लिए मुझे चुना मैं इसके लिए उनको धन्यवाद कहता हूँ.

Exclusive interview with Samarth Jurel for his upcoming Show Budh Dev

जब आपको यह शो मिला तो आपने सबसे पहले इस शो के बारे में क्या जाना?

मुझे सबसे पहले लगा कि ये गौतम बुद्ध है. फिर मुझे लगा कि लाफिंग बुद्धा की बात हो रही है. लेकिन यहाँ बात हो रही थी बुधदेव की. वह बुधदेव जो बाद में ग्रह बन गए थे. वह भी एक सामान्य व्यक्ति थे, उनका भी जीवन हमारे जैसा था. जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ तो मुझे लगा कि कहीं शो में मैं सिर्फ संवाद ही बोलता न रह जाऊं. लेकिन ऐसा नहीं है. जैसे आम इन्सान है, वैसे ही शो में मेरा किरदार है. पूरे शो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने संघर्ष किया, कैसे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई.

इस शो के बारे में हमें थोड़ी और जानकारी दे, जैसे उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में बताये.

बुधदेव के जैविक पिता और असली पिता अलग-अलग थे. मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई थी. मैं सोच रहा था कि क्या पुराने समय में भी ऐसा होता था. बुधदेव को चंद्रदेव से बहुत नफरत है. यहीं आपको शो में देखने को मिलेगा.

Exclusive interview with Samarth Jurel for his upcoming Show Budh Dev

माइथोलॉजी शोज में काम करना कितना मुश्किल होता है?

यह बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आपको संवादों में भावनाओं को सही तरीके से डालने का समय और समझ बनानी होती है. यह एक चुनौती है, लेकिन अगर आप इसे सही समझें, तो आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 

शो के बारे में आपको क्या लगता है कि दर्शक आपसे क्या उम्मीद रहते हैं?

मैं कोई उम्मीद नहीं करता, क्योंकि जब कोई उम्मीद नहीं होती, तो अच्छा फीडबैक मिलता है. लेकिन मुझे लगता है कि लोग इस शो को पसंद करेंगे.

इस शो के अलावा आप एक कुकिंग शो में भी नज़र आ रहे है. उसमें आपको बहुत पसंद किया जा रहा है, आप इस बारे में क्या कहेंगे?

हाँ, उस शो में दर्शक मुझे काफी पंसद कर रहे हैं. मैं उसमें अभिषेक का पार्टनर बना हूँ. हम उसमें खाना बना रहे हैं. प्रतियोगी उसमें कोई लड़ाई- झगड़ा नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि ऐसे शो और बनने चाहिए.

पहले अभिषेक के साथ आपका रिश्ता दुश्मनी वाला था, अब आपका रिश्ता उनके साथ कैसा है?

मेरी अभी उसके साथ दोस्ती तो नहीं है, लेकिन मैं बस इतना कहूँगा कि लोग एक-दूसरे को इतना जान ले कि उन्हें पता चल जाए कि अगर मैं ये बोलूँगा तो सामने से क्या रिप्लाई आएगा और मुझे लगता हाउ कि यही सच्ची दोस्ती होती है.

Exclusive interview with Samarth Jurel for his upcoming Show Budh Dev

आपका ड्रीम प्रोजेक्ट क्या है?

मेरा कोई ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं है, जो मुझे मिल जाता है, मैं उसे कर लेता हूँ.

आप 'बुधदेव' के बारे में दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे?

मैं यहीं कहूंगा कि मैंने इस शो में बहुत मेहनत की है. आप इसे ज़रूर देखे. यह हर शाम 7 बजे सप्ताह में 2 बार हरिओम app पर आता है.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती

'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई

Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा

'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?

Advertisment
Latest Stories