Advertisment

Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा

ताजा खबर: सोशल मीडिया इस डॉक्यूमेंट्री के बाद इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि क्या ऋतिक रोशन पर कोई डॉक्यूमेंट्री बनेगी. निर्देशक शशि रंजन ने इसका जवाब दिया.

New Update
 Hrithik Roshan Documentary Soon
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के चर्चित स्टार्स में से एक हैं. वहीं  हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'रोशन्स' राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के परिवार के संघर्ष और सपनों की कहानी कहती है. यही नहीं सोशल मीडिया इस डॉक्यूमेंट्री के बाद इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि क्या ऋतिक रोशन पर कोई डॉक्यूमेंट्री बनेगी. निर्देशक शशि रंजन ने एक स्पेशल बातचीत के दौरान इसका जवाब दिया.

ऋतिक पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री पर बोली फिल्म निर्माता

ऋतिक रोशन को गेयटी गैलेक्सी में दर्शकों के साथ अपनी पहली फिल्म 'कहो ना...  प्यार है' देखने की याद आई

दरअसल, हाल ही में एक्टर और निर्देशक शशि रंजन ने एक खास बातचीत के दौरान इसका जवाब दिया. बातचीत दौरान से पूछा गया कि, "क्या ऋतिक पर कोई डॉक्यूमेंट्री बनाने का इरादा है?" इसका जवाब देते हुए फिल्म निर्माता ने जवाब दिया कि, "जब भी वह कोई डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहेंगे, तो उसमें एक पिता, एक पति, एक एक्टर के रूप में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा. हमें यकीन नहीं है कि उस समय वह और कौन सी भूमिकाएं निभाते. चाहे उनका सफर उन्हें कहीं भी ले जाए".

Shashi Ranjan - Biography - IMDb

'कृष 4' को लेकर राकेश रोशन ने व्यक्त की चिंता

वहीं फैंस फिल्म ऋतिक रोशन के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 'कृष 4' को लेकर बात की हैं. राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा, ''काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरा बजट नहीं हो रहा है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. दुनिया छोटी हो गई है. आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नजर आएगी तो आलोचना करेंगे. हमें बहुत सावधान रहना होगा. और हम उस पैमाने (मार्वल, डीसी) की पिक्चर नहीं बना सकते. इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास. हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता. हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है. हलाकी बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में अगर 10 नहीं होंगे तो 2 होंगे या 3 होंगे".

फिल्म वॉर में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

वॉर 2 में तलवारबाजी करेंगे ऋतिक रोशन, जापान के मठ में विलेन संग होगी लड़ाई-  Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | hrithik roshan film war 2 sword  fight scene in japanese monastery

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग ड्रामा 'वॉर 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस परियोजना में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य कलाकार हैं. ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर को दक्षिण भारतीय रॉ एजेंट वीरेंद्र रघुनाथ की भूमिका में लिया गया है.

Read More

'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?

पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म

Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की

शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories