/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/XM5L9aFO4p3jW7t5kDBr.jpg)
फराह खान ने फिल्म 'मैं हूं ना' से इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. 'मैं हूं ना' 2004 में रिलीज हुई जोकि सुपरहिट साबित हुई था. फिल्म में कई बेहतरीन गाने हैं जिन्हें दर्शक आज भी सुनते हैं. फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि फराह खान कथित तौर पर साल 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं हूं ना के सीक्वल पर काम कर रही हैं.
मैं हूं ना 2 की तैयारी में जुटी हुई हैं फराह खान
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान मैं हूं ना 2 की तैयारी में जुटी हुई हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि, “मैं हूं ना शाहरुख खान और गौरी खान द्वारा उनके बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित पहली फिल्म है और यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. फराह ने मैं हूं ना 2 के लिए एक आइडिया तैयार किया है और शाहरुख को सीक्वल के लिए उनके द्वारा अपनाई गई योजना बहुत पसंद आई है. फराह वर्तमान में अपने लेखकों की टीम और रेड चिलीज के साथ काम करने वालों के साथ पटकथा पर काम कर रही हैं”.
शाहरुख खान ने कही ये बात
वहीं रिपोर्ट में आगे बताया, “शाहरुख खान ने स्पष्ट किया है कि वह केवल इसके लिए सीक्वल नहीं बनाएंगे और सिनेमा देखने वाले दर्शकों के बीच मैं हूं ना की फैन फॉलोइंग से अच्छी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने फराह और उनके इन-हाउस राइटर्स की टीम से ईमानदारी से स्क्रिप्ट पर काम करने और कुछ ऐसा बनाने के लिए कहा है जो पहले भाग के प्रभाव को पार कर जाए. उम्मीद है कि वह 2025 के मध्य तक पहला ड्राफ्ट सुन लेंगे और फिर उस पर फैसला लेंगे. स्क्रिप्ट अभी विकास के चरण में है.”
साल 2004 में रिलीज होगी मैं हूं ना
मैं हूं ना 2004 में बनी हिन्दी भाषा की नाटकीय कॉमेडी फिल्म है. यह फराह खान द्वारा निर्देशित पहली फिल्म है. इसमें शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, अमृता राव और ज़ायेद खान मुख्य कलाकारों में हैं. यह शाहरुख खान की उत्पादन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म है. इसे 30 अप्रैल 2004 को जारी किया गया और आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली. फिल्म टिकट खिड़की पर भी सफल रही थी.
किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान वर्तमान में सिद्धार्थ आनंद की किंग की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख खान की किंग में सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में होंगी. मुंज्या स्टार अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक एक्टर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग का निर्माण शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ कर रहे हैं. किंग का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध द्वारा किया जा रहा है, जबकि टीम ने एक्शन सीक्वेंस को डिज़ाइन करने के लिए सभी जगह से कुछ बेहतरीन नामों को शामिल किया है. यह फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज हो सकती है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान के साथ बहुप्रतीक्षित टाइगर बनाम पठान भी शामिल है.
Read More
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म
Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'