Advertisment

मैंने इस शो के लिए बहुत सारे कुकिंग शो देखे हैं-Ayesha Singh

इंटरव्यूज: टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ में सई का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली आयशा सिंह अब नए शो ‘मन्नत- हर खुशी पाने की’ में नजर आने वाली है.

New Update
Ayesha Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी सीरियल  ‘गुम हैं किसी के प्यार में’  में सई का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली आयशा सिंह अब कलर्स टीवी के नए शो ‘मन्नत- हर खुशी पाने की’  में एक अलग अवतार में नजर आने वाली है. इस शो में वह एक शेफ का किरदार निभा रही है. हाल ही उन्होंने ‘मायापुरी मैगज़ीन’  को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो के कॉन्सेप्ट, शो को करने के कारण, रियल लाइफ कुकिंग एक्सपीरियंस और अपने को- एक्टर के बारे में बात की. क्या कुछ कहा आयशा ने, आइए जानते हैं.

Mannat Har Khushi Paane Ki Streaming Date
‘आपने गुम है किसी के प्यार में’ में एक किरदार निभाया था. लोगों को यह बहुत पसंद आया. उसके बाद,  आपको बहुत सारे शो के ऑफर मिले होंगे. लेकिन फिर भी आपने इस शो को चुना, इस शो को करने के आपके क्या कारण थे? 

असल में, मैंने इस शो को करने से पहले  बहुत सोच-विचार किया. लेकिन जैसे ही मैंने पूरी कहानी सुनी और जब मैं कहानी सुन रही थी, मुझे एक इंस्टिंक्ट कीकेन  हुआ और मुझे लगा कि यह सच में अच्छा शो है. इस कहानी में सब कुछ है जैसे, बहुत सारे इमोशन, ड्रामा और मजबूती. साथ ही इस शो में जो मेरा किरदार है वह अपना नाम खुद बनाना चाहती है. लेकिन उसके सामने इतनी सारी मुश्किलें भी हैं. इसके अलावा शो का मेल करेक्टर आता है जो बहुत अच्छा है, कुल मिलाकर इसमें बहुत सारी अच्छी चीज़े है, जिससे मुझे बहुत इमोशनल फील हुआ. उस वक्त मुझे लगा कि मुझे यह करना है.

रियल लाइफ में आयशा का कुकिंग से नाता कैसा है? 

रियल लाइफ में  मैं रोजाना कुकिंग नहीं कर सकती, क्योंकि यह बहुत थकाने वाला है. हम रोज शूट करते हैं तो रोज खाना बनाना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए ये पॉसिबल ही नहीं है. लेकिन कभी-कभी किसी और के लिए, खासकर अगर किसी के लिए खाना बनाना पड़े जैसे घर में मेहमान आए हैं, या किसी ने कहा कि खाना बना दो, तो मुझे उनके लिए खाना बनाने में मजा आता है. मैं इस उम्मीद में खाना बनाती हूँ कि सुन सकूँ कि मैंने अच्छा खाना पकाया है क्योंकि हमें सरहाना चाहिए होती है. इसके अलावा अगर मेरे पास समय होता है, तो मुझे प्रयोग करना अच्छा लगता है. 

इस किरदार यानि शेफ बनने के लिए  क्या आपने कुछ सीखा या कुकिंग से संबंधित कुछ देखा, कोई शो वगैरह?

जी हां,  मैंने इस शो के लिए बहुत सारे कुकिंग शो देखे हैं. मैं बस उनका नाम नहीं ले सकती, लेकिन मैंने सब देख लिया है. इसके अलावा मैंने यूट्यूब पर भी बहुत सारी होम कुकिंग वीडियोज देखी है. यूट्यूब पर बहुत सारी दिलचस्प चीजें देखने को मिलती हैं. मैंने भी वहां से कुछ सीखा है.  

अगर हम आपके को-एक्टर्स, मोना और अदनान की बात करें, तो उन्होंने आपकी काफी तारीफ की है. आप उनके बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगी? 

वे दोनों प्यारे हैं. मैं उनके साथ काम करने को एन्जॉय कर रही हूँ. मैं और अदनान सर आउटडोर शूट पर गए थे तब मैंने उनके फूडी साइड को देखा. मुझे  बहुत मजा आया. अदनान सर बहुत अच्छे इंसान हैं, उनके अन्दर काम को लेकर  ढेर सारी पॉजिटिविटी है. ‘हम सीन को कैसे और बेहतर बना सकते हैं’, ये अदनान सर बहुत अच्छे से जानते हैं.

आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगी?

मैं कहना चाहूंगी कि आप हमारा शो ज़रूर देखें और हमें ढेर सारा प्यार दें. हमारा शो ‘मन्नत’ कलर्स चैनल पर, रात 10 बजे,  सोमवार से शुक्रवार को प्रसारित होगा.  इसके अलावा मैं कहना चाहूंगी कि आपने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है. बस आप यही प्यार और सपोर्ट आगे भी देते रहें. 

अपने इस इंटरव्यू में जब आयशा सिंह ने ‘मायापुरी मैगज़ीन’ का नाम सुना तो उनके चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी दिखने को मिली. इस दौरान वह खुश होते हुए बोली,  “ओह वाह! मेरी दादी और मम्मी को भी यह मैगज़ीन बहुत पसंद थी. आज मैं बहुत खुश हूँ .” 

आपको बता दें कि ‘मन्नत- हर खुशी पाने’ में आयशा सिंह के साथ- साथ अदनान खान और मोना वासु भी है. आयशा इस शो में मन्नत का किरदार निभा रही है, जो कि एक शेफ है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories