/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/exclusive-kussh-s-sinha-opens-up-about-making-nikita-roy-reveals-if-sister-sonakshi-sinha-ever-turned-down-his-scripts-001-2025-07-14-13-33-34.jpg)
राउडी राठौर, दबंग, आर राजकुमार, अकीरा और सन ऑफ़ सरदार जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करने वाली बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, फिल्म में वह एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे बाबा (परेश रावल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोगों को भूत-प्रेतों से मुक्ति दिलाने का दावा करता है. हाल ही में सोनाक्षी ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने उस फिल्म, को- स्टार के साथ अनुभव, करियर और निजी ज़िंदगी सहित कई मुद्दों पर बात की.
आपके भाई कुश सिन्हा (Kush Sinha) निर्देशन में डेब्यू कर रहे थे और ‘निकिता रॉय’ जैसी स्क्रिप्ट लेकर आपके पास आए, तो आपने इस फिल्म के लिए हां किस आधार पर किया? क्या आपने इसे एक बहन के तौर पर देखा या एक अभिनेता के तौर पर?
नहीं, मैंने इस स्क्रिप्ट को पूरी तरह एक अभिनेता के तौर पर सुना. यह सही है कि कुश मेरे भाई हैं और इस फिल्म से वो निर्देशन की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन मेरा फैसला पूरी तरह से कहानी के आधार पर था. मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूँ जो चैलेंजिंग और दिलचस्प हों, और ‘निकिता रॉय’ की स्क्रिप्ट में वो सब कुछ था जो मुझे एक कलाकार के तौर पर आकर्षित करता है. कहानी में एक रहस्य था, एक खोज थी — कुछ वैसा ही जैसा हम बचपन में नैन्सी ड्रू (Nancy Drew) की किताबों में पढ़ा करते थे. जब कुश ने मुझे यह कहानी सुनाई, तो मैं उसमें पूरी तरह डूब गई. हमने मिलकर इस पर काम किया और तब जाकर यह फिल्म बनी. भाई होने का पहलू एक बोनस की तरह था, लेकिन मेरा निर्णय कलाकार के रूप में पूरी तरह पेशेवर था.
फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा? सेट पर भाई के साथ डायरेक्टर-एक्टर का रिश्ता कैसा था?
सेट पर माहौल बहुत प्रोफेशनल था. कुश ने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनकी बहन हूँ. हम दोनों ने अपने-अपने रोल बहुत गंभीरता से निभाए. मज़ेदार बात यह रही कि डायरेक्टर की कुर्सी पर मेरा भाई था, फिर भी कोई नोकझोंक नहीं हुई!
‘निकिता रॉय’ में आपके को-स्टार्स के साथ कैमरे के पीछे तालमेल कैसा रहा?
सुहैल नैयर (Suhail Nayyar) के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. सुहैल एक शानदार अभिनेता हैं, उनमें पॉजिटिव एनर्जी है और वे एक बेहतरीन इंसान भी हैं. अच्छे लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है.
इसकी कहानी में ऐसा कौन-सा ट्विस्ट या एलिमेंट था जिसे सुनकर आपके मुंह से सच में ‘वाओ’ निकल गया?
फिल्म की कहानी अपने आप में काफी अलग थी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि मुझे परेश रावल जी के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. जब मैंने फिल्म साइन की थी, उस वक्त परेश जी हमारी विशलिस्ट में टॉप पर थे. मैंने कुश से कहा था कि अगर परेश जी फिल्म करेंगे तो मैं जरूर करना चाहूंगी, हालांकि मैंने ये कभी शर्त नहीं रखी कि वो ही हों वरना नहीं करूंगी. मैं अपने किरदार को लेकर सजग रहती हूँ, लेकिन अगर आपके साथ अच्छे कलाकार हों तो सोने पे सुहागा हो जाता है.
एक निर्माता के तौर पर विक्की भगनानी की ये पहली फिल्म है, उनके साथ काम करने के दौरान आपने क्या खास महसूस किया या सीखा?
जैसा कि आपने कहा, यह उनकी पहली फिल्म थी बतौर निर्माता, और उनके साथ काम करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा. वह बेहद मिलनसार और समझदार इंसान हैं. मेरे हिसाब से एक प्रोड्यूसर का थिएटर में फिल्म रिलीज़ करने का फैसला लेना बहुत हिम्मत की बात है, खासकर जब वो पहली बार ये कर रहे हों. मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूँ.
कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग से एक्टिंग तक का सफर अचानक कैसे मोड़ ले गया? क्या ये पहले से प्लान था या किस्मत ने एक्टिंग की तरफ धकेल दिया?
मुझे लगता है कि यह सब किस्मत का खेल था. मैंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था और उसमें मैं काफी अच्छा कर रही थी मैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी और हर विषय में टॉप किया था. लेकिन अचानक मेरी जिंदगी में ‘दबंग’ आई और फिर मुझे पीछे मुड़कर देखने का कोई मौका ही नहीं मिला.
क्या कोई ऐसा किरदार है जो आपके दिल के बेहद करीब है — जिसे निभाकर आप अपने अभिनय के एक नए पहलू को दुनिया के सामने लाना चाहेंगी?
मैंने अभी तक कोई बायोपिक नहीं की है तो मैं जरूर करना चाहूंगी. हमारे देश में बहुत सारी कहानियां हैं जिन्हें दुनिया तक पहुंचना चाहिए. अगर कोई कहानी ऐसी मिलती है जिसमें मैं फिट बैठूं, तो मैं जरूर करना चाहूंगी.
महिला प्रधान फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री में अब कितना बदलाव महसूस करती हैं आप? क्या अब ऐसी कहानियों को ज्यादा मौके और मंच मिल रहे हैं?
मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में पहले भी बनती थीं, बस अब उन्हें ‘टैग’ कर दिया गया है. हेमा मालिनी जी की ‘सीता गीता’, श्रीदेवी जी की ‘चालबाज’, रेखा जी की ‘खून भरी मांग’ ये सभी महिला प्रधान फिल्में थीं. आज कैरेक्टर्स और भी अच्छे से लिखे जा रहे हैं और एक महिला कलाकार के रूप में यह बहुत सुखद बदलाव है.
बॉलीवुड में जब आपने कदम रखा था और आज — इन दो दौरों में आपको सबसे बड़ा फर्क क्या नजर आता है?
समय और प्रोफेशनलिज़्म के मामले में निश्चित रूप से सुधार हुआ है. काम करने का तरीका बेहतर हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया के चलते प्राइवेसी काफी कम हो गई है. पैप कल्चर इतना बढ़ गया है कि आप आराम से खाना भी नहीं खा सकते. ये कुछ चीज़ें हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन अपने काम से मुझे बहुत प्यार है और वही सबसे सुंदर हिस्सा है.
कोई ऐसी महिला कलाकार जिनसे आप प्रेरित हुई हैं?
हां, बहुत सारी हैं – विद्या बालन, हुमा कुरैशी, माधुरी दीक्षित. मैं आज भी माधुरी जी को देखकर खुश हो जाती हूँ.
खूबसूरती की दुनिया में आपने अब अपना ब्यूटी ब्रांड शुरू किया है — क्या सोच थी इसके पीछे? और इसमें आपकी पर्सनैलिटी का कौन-सा पहलू झलकता है?
हाँ , मैंने प्रेस-ऑन नेल्स (सोएज़ी) का एक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है. यह पूरी तरह मेरी एंटरप्रेन्योरशिप का हिस्सा है. मेरा मानना है कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए. यह ब्रांड मुझे बिजनेस की दुनिया को समझने और खुद को नए तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका देता है.
आपकी और ज़हीर की सोशल मीडिया पर जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. क्या ये सब प्लान किया होता है?
नहीं, ये सब बहुत ही ऑर्गेनिक होता है. ज़हीर कभी-कभी कुछ बेवकूफी करता है और उसे रिकॉर्ड कर लेता है, और वो बहुत मज़ेदार लगने लगता है. अगर हमारी पोस्ट से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, तो वो हमारे लिए भी बहुत खुशी की बात है.
आपको बता दें कि सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोनाक्षी के अलावा अर्जुन रामपाल भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.
Read More
B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर Ram Gopal Varma ने दी प्रतिक्रिया
Tags : Sonakshi Sinha | actress sonakshi sinha | Sonakshi Sinha film | sonakshi sinha film Nikita Roy and the Book of Darkness | sonakshi sinha movies | Sonakshi Sinha movies list | sonakshi sinha family | Sonakshi Sinha brothers Luv and Kush | Nikita Roy | film Nikita Roy and the Book | Nikita Roy and the Book of Darkness