Advertisment

'Tehran' पर विशेष बातचीत में John Abraham ने कहा, मैं कमर्शियल हिट से ज्यादा सच्ची कहानी चाहता हूँ...

‘मद्रास कैफे', 'परमाणु', और 'बाटला हाउस' जैसी दमदार फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इस बार फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) के जरिए एक साहसिक और संवेदनशील विषय लेकर आ रहे हैं...

New Update
Tehran
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘मद्रास कैफे', 'परमाणु', और 'बाटला हाउस' जैसी दमदार फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham tehran film) इस बार फिल्म ‘तेहरान’ (tehran movie release date) के जरिए एक साहसिक और संवेदनशील विषय लेकर आ रहे हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जॉन ने फिल्म की सच्ची घटना से प्रेरणा, फ़ारसी-हिब्रू भाषाएँ सीखने के अनुभव, OTT रिलीज़ के पीछे की सोच और अपने किरदार पर विस्तार से बात की (tehran movie release on ott). आइये जाने उन्होंने क्या कुछ कहा...

‘तेहरान’ फिल्म की कहानी किस सच्ची घटना से प्रेरित है, और इसकी कहानी में किन अंतरराष्ट्रीय पहलुओं को दिखाया गया है?

‘तेहरान’ एक स्पाई-थ्रिलर ड्रामा है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है. इसकी कहानी 2012 में दिल्ली में इजरायली डिप्लोमैट पर हुए बम ब्लास्ट और उससे जुड़े अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें भारत, ईरान, इज़रायल, रूस जैसे देशों के जियो-पॉलिटिक्स, जासूसी और टकराव को गहराई से दिखाया गया है. यह फिल्म सिर्फ एक मिशन की कहानी नहीं है, बल्कि दुनिया की असलियत को सामने लाती है.

John Abraham

आपने इस फिल्म के लिए किस तरह की तैयारियां की और यह किरदार आपके लिए कितना चुनौतिपूर्ण रहा? 

इस किरदार के लिए मैंने छह महीने फ़ारसी और हिब्रू भाषाएँ सीखी, ताकि किरदार में पूरी सच्चाई ला सकूं. मेरे लिए यह निजी तौर पर भी बेहद खास रहा क्योंकि मेरी मां ईरानी हैं. ये कहानी मेरी जड़ों से जुड़ती है – मेरी विरासत, मेरी संस्कृति से. यह रोल मेरे लिए सिर्फ एक एक्टिंग का चैलेंज नहीं था, यह मेरे दिल के बेहद करीब रहा. 

Tehran John Abraham  (2)

फिल्म थिएटर में न जाकर OTT पर क्यों रिलीज़ हो रही है?

देखिए, इस फिल्म में कई विदेशी भाषाओं का इस्तेमाल है – फ़ारसी, हिब्रू – और थिएटर में सबटाइटल्स के साथ लोगों का कनेक्ट करना थोड़ा मुश्किल होता. साथ ही, ये एक संवेदनशील और जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बनी फिल्म है, जिसमें थिएटर रिलीज़ को लेकर कुछ रिस्क भी थे. इसलिए हमने सोचा कि OTT – और खासकर Zee5 – पर ये फिल्म ज्यादा अच्छे से और बड़े दर्शकों तक पहुंच पाएगी. 

heres-when-where-you-can-watch-tehran-online-01

क्या ‘तेहरान’ एक देशभक्ति फिल्म है? या इसमें हमें कुछ और भी देखने को मिलेगा?

मैं इसे सिर्फ देशभक्ति फिल्म नहीं कहूंगा. इसमें देशप्रेम ज़रूर है, लेकिन ये कहानी इंसानियत, जासूसी, कर्तव्य और अपने देश के लिए सही निर्णय लेने की कशमकश से भरी है. मेरा किरदार हमेशा ‘आदर्श’ देशभक्त नहीं है, बल्कि वो सवाल करता है, सोचता है, और वक्त के साथ अपना नजरिया भी बदलता है. यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती है – ये सच्चाई दिखाती है. 

Tehran John Abraham

आपने हमेशा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित गंभीर कहानियाँ चुनी हैं, जैसे 'मद्रास कैफे' और 'परमाणु'. क्या आपके लिए फिल्म की सच्चाई और संदेश उसकी कमर्शियल सफलता से ज़्यादा अहम है?

मैं हमेशा चाहता हूँ कि मेरी फिल्में कुछ अलग कहें. चाहे ‘मद्रास कैफे’ हो या ‘परमाणु’, मैंने हमेशा ऐसी कहानियां चुनीं जो लोगों को सोचने पर मजबूर करें. मेरे लिए कमर्शियल सक्सेस से ज़्यादा जरूरी है फिल्म की ईमानदारी. अगर फिल्म सच्चाई से बनाई गई है, तो मुझे नाकामी से डर नहीं लगता. 

503758167_714322501109209_6309949242671773963_n

जासूसी पर आधारित फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि इसमें कहानी, रहस्य और भावनाएं – तीनों का संतुलन जरूरी होता है. आपको यह विषय चुनने की प्रेरणा कहां से मिली?

मेरे लिए एक जासूस बनना, देश की सबसे निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है. ये सिर्फ एक मिशन नहीं होता, ये एक ज़िंदगी की कुर्बानी होती है – बिना पहचान, बिना नाम, बिना शोहरत. मेरे किरदार में वो सीधी-सपाट देशभक्ति नहीं है, बल्कि ऐसे सवाल हैं जो एक असली देशभक्त ज़रूर पूछता है. यही इसे और खास बनाता है.

John Abraham’s Tehran Trailer Unveils Lone-Wolf Mission

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है, इसकी सफलता पर आप कैसा महसूस करते हैं? 

मैं 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता से वाकई बेहद खुश हूँ. भले ही इस बार मैंने मोहित सुरी के साथ काम न किया हो, लेकिन फिर भी जो प्यार दर्शकों से 'सैयारा' को मिला, उसने मुझे बहुत संतुष्टि दी है. यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रही है.—यह मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है. वैसे मैंने आदित्य चोपड़ा के साथ 'धूम' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है और वह अनुभव भी मेरे लिए काफी खास रहा है. मुझे गर्व है कि मेरे सफर में इतनी विविधता और खूबसूरत यादें जुड़ी हैं.

Memory, Music, And Melodrama:

आपको बता दें कि ‘तेहरान’ (Tehran Film) में जॉन के अलावा इसमें मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली भी हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस और अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है. जबकि स्क्रीनप्ले लिखने का काम रितेश शाह और आशीष पी वर्मा ने किया है. फिल्म 14 अगस्त 2025 को Zee5 (tehran movie zee5) पर रिलीज़ होगी.

Tehran Trailer Out: आतंकवाद से लड़ने के लिए हद और सरहद लांघते जॉन अब्राहम,  इस बार डिप्लोमेसी नहीं, चलेगी बंदूक - Sincerely CINEMA

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Tags : John Abraham tehran film | Tehran Film | tehran movie release date | tehran movie release on ott | tehran movie zee5 | john abraham action scenes | john abraham attack | John Abraham film | John Abraham film pathaan | John Abraham film shooting | John Abraham hot photo | john abraham movie | john abraham movies | john abraham new movie | John Abraham news 

#John Abraham #John Abraham hot photo #john abraham movie #john abraham new movie #john abraham action scenes #john abraham movies #John Abraham film pathaan #John Abraham film #John Abraham film shooting #john abraham attack #John Abraham news #Tehran #Tehran Film #tehran movie release date #John Abraham tehran film #tehran movie release on ott #tehran movie zee5
Advertisment
Latest Stories