Advertisment

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

ताजा खबर: Vaani Kapoor On Diljit Dosanjh: वाणी कपूर ने प्रतिबंध की मांगों के बावजूद फिल्म को विदेशों में रिलीज करने के दिलजीत दोसांझ के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

New Update
Vaani Kapoor On Diljit Dosanjh:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Vaani Kapoor On Diljit Dosanjh: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir Gulaal) पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack)  (22 अप्रैल 2025) के बाद रुक गई थी. फिल्म को रिलीज करने से रोकने की वजह थी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) . हालांकि, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) को भारत में रिलीज न करते हुए, विदेशों में रिलीज कर दिया. इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) मुख्य भूमिका में नजर आई जिसको लेकर काफी विरोध भी किया गया. इस बीच वाणी कपूर ने प्रतिबंध की मांगों के बावजूद फिल्म को विदेशों में रिलीज करने के दिलजीत के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' विवाद पर बोली वाणी

Vaani Kapoor and Diljit Dosanjh

दरअसल, एक इंटरव्यू में वाणी कपूर ने बताया कि जब दिलजीत की फिल्म की शूटिंग हुई थी तब स्थिति अलग थी. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी फिल्म की शूटिंग उस भयावह हमले से पहले हुई थी और एक निर्माता के तौर पर मैं मान रही हूं कि उनका पैसा अटका हुआ होगा. मुझे लगता है कि फिल्म बनाने में लगभग 100 तकनीशियन शामिल थे. फिल्म की शूटिंग के समय स्थिति अलग थी".

वाणी कपूर ने किया दिलजीत दोसांझ का बचाव

Vaani Kapoor and Diljit Dosanjh

इसके साथ- साथ वाणी कपूर ने दिलजीत दोसांझ के फैसले का बचाव करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनका देश का अनादर करने का कोई इरादा था. वह एक वैश्विक स्टार हैं.. दुनिया भर में उनका सम्मान किया जाता है. उन्होंने जो भी उचित समझा, उसके अनुसार कदम उठाए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कानून तोड़ा गया है, है ना?"

क्या हैं सरदार जी 3 विवाद 

Diljit Dosanjh

आपको बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण, पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था. हालांकि, इसी बीच, दिलजीत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसमें पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर मुख्य भूमिका में थीं. नतीजतन, निर्माताओं ने फिल्म को केवल विदेशों में रिलीज़ करने और भारत में रिलीज़ न करने का फैसला किया.

दिलजीत दोसांझ को बैन करने की गई थी मांग

Diljit Dosanjh  Hania Aamir

यही नहीं दिलजीत दोसांझ के इस फैसले पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भारत में उनकी भविष्य की परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इतना ही नहीं कई स्टार्स ने भी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए दिलजीत की आलोचना की. निर्माताओं और दिलजीत ने स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ने से बहुत पहले ही हो चुकी थी, और उन्होंने इसे 27 जून को विदेशों में रिलीज़ कर दिया. यह फिल्म बेहद सफल रही और भारत में रिलीज़ न होने के बावजूद, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. ऐसा करने से यह साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई.

वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म (Vaani Kapoor Upcoming Film)

वाणी कपूर हाल ही में शो "मंडला मर्डर्स" में नज़र आई थीं, जिसमें श्रिया पिलगांवकर और सुरवीन चावला भी मुख्य भूमिकाओं में थीं. एक्ट्रेस अगली बार नवजोत गुलाटी की कॉमेडी ड्रामा "बदतमीज़ गिल" में नज़र आएंगी, जिसमें अपारशक्ति खुराना, परेश रावल, शीबा चड्ढा, रिचर्ड भक्ति क्लेन और मोनिका चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

Tags : Vaani Kapoor next film | Abir Gulaal Delayed | Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | Diljit Dosanjh New Song | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Sardaar Ji 3 teaser | Pakistani actress Hania Aamir | hania aamir dance

Read More

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Mukesh Khanna ने Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 'ए आर रहमान को 'जय हो' के लिए ऑस्कर मिला था, न कि..'

Uttarkashi में बादल फटने से मची तबाही, Bhumi Pednekar और Sonu Sood समेत कई स्टार्स ने ब्यां किया दुख, बोले- 'अब देश एकजुट हो जाए'

Advertisment
Latest Stories