Advertisment

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

ताजा खबर: Janaab-e-Aali Song Teaser: अयान मुखर्जी ने फिल्म वॉर 2 के सॉन्ग 'जनाब-ए-अली'के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाकेदार प्राफॉमेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. 

New Update
Janaab e Aali Song Teaser  Hrithik Roshan and Junior NTR film War 2 release on 14 august
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Janaab-e-Aali Song Teaser: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' (WAR 2) काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' अगले हफ्ते 14 अगस्त 2025 को भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म रजनीकांत अभिनीत 'कुली' से टक्कर लेगी. इस बीच मेकर्स ने फिल्म वॉर 2 का सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' (Janaab-e-Aali) का टीजर जारी कर दिया हैं. टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाकेदार प्राफॉमेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. 

धमाकेदार डांस फाइट करते दिखे ऋतिक रोशन और एनटीआर 

आपको बता दें कि आज, 7 अगस्त 2025 को मेकर्स ने फिल्म वॉर 2 का सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर रिलीज किया हैं. 'जनाब-ए-अली' गाने के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक डांस फाइट में नजर आ रहे हैं. गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है. बहुप्रतीक्षित गाना 'जनाब-ए-अली' सचेत टंडन और साज भट्ट ने गाया है. हालांकि, दर्शक सिनेमाघरों में पूरा साउंडट्रैक देख सकेंगे.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

Hrithik Roshan and  NTR

'जनाब-ए-अली' गाने के आधिकारिक टीजर को अपलोड होने के बाद से ही YouTube पर लाखों व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच इस डांस बैटल के बारे में अपनी राय शेयर की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "पूरा वर्जन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं". एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और ज़िंदगी में पहली बार किसी को ऋतिक के डांस स्टेप्स करते हुए देख रहा हूं. ये आप हैं जूनियर एनटीआर".

14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी वॉर 2 ( War 2 Film releases worldwide on August 14) 

war 2

वॉर 2 भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होने वाली है. वॉर 2 फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर  वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Tags : Ayan Mukerji Direct War 2 | war 2 kiara advani | War 2 Film Hrithik Roshan | War 2 Movie News | War 2 news | WAR 2 Official Trailer Hindi | War 2 Release Date | War 2 release on August 14 | War 2 Teaser Five Mistake | junior NTR fans | Junior NTR Movies | hrithik roshan film | hrithik roshan films | Hrithik Roshan first look | Kiara Advani Net Worth | kiara advani new films | kiara advani new movie | Kiara Advani news | kiara advani next film 

Read More

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

‘No Entry’ में हुई Diljit Dosanjh की एंट्री, एक्टर जल्द शुरु करेंगे फिल्म की शूटिंग

Illegal Betting Apps Case: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले को लेकर ईडी के सामने पेश हुए Vijay Deverakonda

Advertisment
Latest Stories