/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/ohAlhgrG4jwyFCbPNTc8.jpg)
टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 15 के प्रतियोगी अनिरुद्ध सुस्वरम, विश्वरूप बनर्जी और रितिका राज से हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ख़ास मुलाक़ात की. अपनी इस मुलाकात में अनिरुद्ध, विश्वरूप और रितिका ने इंडियन आइडल के मंच पर अपने एक्सपीरियंस और आगे आने वाले जितेन्द्र Special एपिसोड के बारे में बात की. इस इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं.
Indian Idol का शो अब काफी आगे बढ़ चुका है. एक प्रतियोगी के तौर पर आप इस सफ़र का मज़ा कैसे ले रहे हैं?
अनिरुद्ध- मुझे अब शो को एन्जॉय करने और उसकी चुनौतियाँ लेने की आदत हो गई है. यही सब आप अगले 2 महीनों में भी देखेंगे.
विश्वरूप- अनिरुद्ध ने एक बात कही कि चुनौतियाँ लेना. लेकिन मुझे लगता है कि चुनौतियाँ लेने के अलावा, हमने यहाँ जो समय साथ में बिताया हैं घर जाने के बाद हमें वह याद रहेगा.
रितिका- यह सफ़र हमसे बहुत कुछ डिमांड करता है. सबसे पहले तो मेंटल स्टेबलिटी बनाए रखना. क्योंकि जब आप ऐसे सेटअप में होते हैं, जहाँ हर हफ्ते आपको अपनी सबसे अच्छी कोशिश देनी होती है, तो यह आसान नहीं होता, क्योंकि हमारा क्षेत्र ऐसे बहुत से अच्छे सिंगर्स से भरा हुआ है, जो सालों तक प्रैक्टिस करते हैं, जिन्होंने बहुत कुछ सीखा है तो हमें अपने कदम मजबूत करना है. वहीँ अगर हम मानसिक रूप से मजबूत नहीं रहते, तो इसका हम पर बहुत असर पड़ेगा. इस दौरान हमें यह भी सिखाया गया है कि हमें वही रहना है जो हम हैं, क्योंकि बहुत बार जब हम जब फैन बेस पेज देखते हैं या जब हम खुद को बार-बार टीवी पर देखते हैं, तो हमारा दिमाग वास्तविकता और भ्रांति के बीच फर्क नहीं कर पाता. हम खुद को बहुत ऊंचा समझने लगते हैं, लेकिन आखिरकार, हम फिर से संगीत के छात्र होते हैं क्योंकि जब हम यहां से निकलेंगे, तो एक नया सफ़र शुरू होगा. फिर हमें फिर से लेवल 1 से शुरुआत करनी होगी, तो आइडल हमें यह सिखा रहे हैं कि हमें जड़ों से जुड़े रहना है और एक गायक के तौर पर कैसे आगे बढ़ना है क्योंकि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूँ, तो जो मैंने ऑडिशन में गाया था वह अब से काफी अलग है. जो गाना मुझे चुनौती देता है, मैं अब उसे गा रही हूँ. तो मुझे खुद को देखकर अच्छा लगता है. भविष्य के बारे में न सोचें, जो कुछ भी आप कर रहे हैं, उस पर आपको गर्व होना चाहिए.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से कलाकार इस शो में फिर से आए हैं और आपने उनके सामने गाया है. तो क्या कोई खास पल है, जो आपके लिए यादगार है? जो आपकी यादों में अद्भुत रहा है?
विश्वरूप- हमारे शो में बहुत से एक्टर, सिंगर और संगीत निर्देशक आते हैं. हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके सामने गाने का मौका मिलता है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि म्यूजिक इंडस्ट्री की सरस्वती, श्रेया जी, हमारे सामने हर दिन आती हैं. कभी-कभी, जब हम एक ही चीज़ को बार-बार देखते हैं और महसूस करते हैं, तो उसकी क़ीमत थोड़ी कम हो जाती है. हम उन्हें हर दिन देखते हैं, लेकिन जब हम कमरे में लौटते हैं, तो हमें सोचने का वक्त मिलता है कि हम किसके सामने थे. तब हमें एहसास होता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम उनके सामने गा रहे हैं. इसके अलावा मैं कहूँगा कि एक पल ऐसा भी था, जब मुझे श्रेया मैम के साथ दो लाइन गाने का मौका मिला था. यह मेरे साथ आखिरी सांस तक रहेगा.
रितिका- जब हम सोचते हैं, कि हम किसके सामने गा रहे हैं. आज देखिए, मेरा व्हाट्सएप स्टेटस. जब मैं सोचती हूँ, हमारे साथ क्या हो रहा है, तो यह विश्वास से परे लगता है. आज भी मैंने उनका फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला है. मैं बस कल्पना करती हूँ कि मुझे क्या तोहफा मिल रहा है। इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है, श्रेया घोषाल के साथ वक्त बिताना. यह कभी भी मेरे जीवन में नहीं लौटेगा. वहीँ मेरे लिए सबसे बढ़िया पल वो था, जब मैं श्रेया मैम के कॉन्सर्ट में शामिल हो पाई क्योंकि, एक छोटा बच्चा, एक सपना देखकर आता है और वो अचानक सच हो जाता है. इसके अलावा मेरे लिए दूसरी ख़ास बात ये है कि इंडियन आइडल ने मेरे माता-पिता का इतना सम्मान दिया. मैं इंडियन आइडल की दिल से आभारी हूँ कि मेरे पिता, मेरे भाई और मेरी माँ को इतने बड़े मंच पर आने का मौका मिला.
अनिरुद्ध- मैं उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ जब विशाल सर और श्रेया मैम के साथ मुझे स्टेज पर गाने का मौका मिलेगा. मैं बादशाह सर के साथ रैप भी कर सकता हूँ. वह हिंदी में कर सकते हैं और मैं अपनी भाषा में कर सकता हूँ.
आने वाले एपिसोड में जीतेंद्र जी आने वाले हैं, वे दर्शकों के लिए धमाकेदार होंगे. वे इस एपिसोड के लिए बहुत उत्साहित होंगे. इस बारे में आप क्या कहेंगे?
विश्वरूप- जितेंद्र जी सदाबहार हैं, हम उनके सामने उनके गाने गा सकेंगे. यह हम सभी के लिए वाकई बहुत रोमांचक है. मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि वह एपिसोड ज़रूर देखें, क्योंकि उस एपिसोड में बहुत बढ़िया गाने होंगे. जब हम शूटिंग के लिए देर से पहुँचते हैं, तो हमें लगता है कि हम बहुत थक गए हैं. लेकिन जब वह आए और जब शूटिंग खत्म हुई उनकी एनर्जी बराबर ही थी.
अनिरुद्ध- जितेंद्र सर 82 साल के हैं. उनकी एनर्जी अभी भी हमसे ज़्यादा है. जब यह टीवी पर प्रसारित होगा तब आप इसे ज़रूर देखें. वे अभी भी आकर्षक हैं. सामने से देखने पर हम उनकी आकर्षकता देखकर हैरान रह गए.
रितिका- आने वाले एपिसोड के लिए मैं यह कहना चाहूंगी कि सेट पर मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा. क्या हुआ, यह जानने के लिए आपको आने वाला शो देखना होगा. मैं वाकई चाहती हूँ कि दर्शक इसे देखें. साथ ही मैं एक चीज़ कहना चाहूंगी कि मैंने इस एपिसोड से कभी हिम्मत न हारना सीखा.
हम आपके प्रदर्शन, आपकी यात्रा को देखने के लिए उत्साहित हैं. आप अपने प्रशंसकों, दर्शकों से क्या कहना चाहेंगे, जो आपका समर्थन करते रहे हैं?
विश्वरूप- अभी हम गा रहे हैं, हमारे जज हमारे सामने हैं. लेकिन इसके बाद बड़ा सीन, बड़ा मैदान, हमें दर्शकों के लिए गाना है तो, अब तक आपने जो सपोर्ट दिया है, उसके लिए धन्यवाद. जब हम यहाँ से निकलेंगे और अपना गाना दर्शकों के सामने लेकर जाएँगे तो, आप इस प्यार को बरकरार रखिए और, अभी के लिए, शनिवार को रात 8.30 बजे से हमारा शो देखते रहिए.
अनिरुद्ध- अब तक हमें जो प्यार मिला है, मैं उसके लिए बहुत आभारी हूँ. हमें देखते रहिए और हमारा समर्थन करते रहिए.
आपको बता दें कि Indian Idol 15 हर शनिवार को रात 8.30 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित होता है.
Written by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि