Advertisment

Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'

ताजा खबर: शाहरुख खान ने आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज का टाइटल लॉन्च किया. इस इवेंट में शाहरुख खान ने आर्यन और बेटी सुहाना के लिए फैंस से ये खास अपील की हैं.

New Update
Shah Rukh Khan Aryan, Suhana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सोमवार, 3 फरवरी 2025 को अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज का टाइटल लॉन्च किया. आर्यन खान की सीरीज का नाम 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' है. इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपने बच्चों आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के लिए फैंस से ये खास अपील की हैं. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और इसे आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने लिखा है.

शाहरुख ने फैंस से की ये अपील

आपको बता दें शाहरुख खान ने फैंस से अपील करते हुए कहा, "गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको भी 50 प्रतिशत प्यार भी अगर ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज़्यादा होगा".

शाहरुख ने कही ये बात

इस कार्यक्रम में शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर और मजेदार कंटेंट बनाने की आदत आर्यन को भी दी है. किंग खान ने कहा, "मैं अपने सभी सहकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस सीरीज में हिस्सा लिया. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं. यह बेहद मजेदार है. मुझे मजेदार चीजें पसंद हैं. मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, लेकिन वे गलत हो जाते हैं. मैंने जोक्स करना छोड़ दिया. मैंने ये विरासत अपने बेटे को दे दिया. मैंने कहा जा बेटा, बाप का नाम रोशन कर."

शाहरुख खान सीरीज को लेकर की बात

जब शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान की आने वाली डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्माता होने के अनुभव के बारे में पूछा गया. एक्टर ने पूरे उत्साह से इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं सिर्फ नाम का निर्माता हूं. यह बहुत आसान है, निर्माता, निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन ये सब नहीं. मैं एक स्टार हूं. यह देखकर अच्छा लगा कि संगीत बेहतर हो गया है. संगीत निर्माता के पीछे होता है. यह मजाक का हिस्सा था".

बेटे आर्यन के करियर के बारे में की बात

आर्यन खान के करियर के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा, "मैं चाहता था कि आर्यन कुछ करे. अमेरिका में निर्देशन और निर्माण करना सीखे. यह बहुत अजीब, संयोग की बात है कि अगर कोविड नहीं होता तो मैंने टेट और बेला से बात की थी कि आर्यन को नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दी जाए ताकि वह वहां सीख सके और किसी की सहायता कर सके. लेकिन जब कोविड हुआ तो वह यहां (भारत) आ गया. फिर उसने (आर्यन ने) अपने ग्रुप के साथ लिखना शुरू कर दिया. कुछ सालों बाद मैं उनके साथ बैठा. उन्हें इस कहानी को फिल्म या सीरीज में बनाना था... मुझे लगा कि इस शो के किरदार, जो धीरे-धीरे सामने आएंगे, इतने खूबसूरत हैं कि अगर ये सीरीज 7 या 8 पार्ट में हो तो बेहतर रहेगा. उन्होंने मेरी बात पर सहमति जताई और फिर हमने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इसका निर्माण किया.'

Read More

रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor

Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा

Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि

Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे से किया इनकार

 

Advertisment
Latest Stories