/mayapuri/media/media_files/2025/02/03/OAjm6uXRJeeib9TH5xAg.jpg)
सोनम कपूर ने शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में हिस्सा लिया. रैंप वॉक के दौरान सोनम कपूर दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए रैंप वॉक करते समय आंसू नहीं रोक पाई. बता दें सोनम ने कई मौकों पर रोहित बल के लिए रैंप वॉक किया है और डिजाइनर के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी. रोहित बल का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.
रोहित बल को याद कर इमोशनल हुई सोनम कपूर
आपको बता दें ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 के दौरान सोनम कपूर भावुक हो गईं और रोहित बल को याद कर रोने लगीं. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रैंप वॉक के दौरान सोनम कपूर ने ऑफ व्हाइट ड्रेस पहनी थी और उसके ऊपर डिजाइनर श्रग कैरी किया था. बालों में गुलाब के फूल भी बंधे हुए थे. उनके हाथ में भी गुलाब का फूल था. लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक से उनकी खूबसूरती और भी निखर कर आ रही थी. इस लुक में सोनम बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं.
सोनम कपूर ने व्यक्त की अपनी भावनाएं
वहीं एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने रोहित बल द्वारा बनाई गई ड्रेस में रैंप वॉक करने के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, "मैं गुड्डा के लिए यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए भी कपड़े डिजाइन किए हैं. शायद उनका आखिरी शो करना बहुत अच्छा लगता है. विरासत का जश्न, शिल्प कौशल का जश्न... विचार हर खूबसूरत और आनंदमयी चीज़ का जश्न मनाना है. वह वही थे. और मुझे लगता है कि उसी तरह, मुझे भी बिल्कुल वैसे ही कपड़े पहनना पसंद है."
सोनम कपूर ने शेयर की पोस्ट
इसके साथ- साथ सोनम कपूर ने इवेंट के बाद अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "@fdciofficial x @blenderspridefashiontour पर दिग्गज रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए वॉक करना सम्मान की बात है। उनकी कलात्मकता, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को कई तरह से आकार दिया है। उनकी याद में रनवे पर कदम रखना भावनात्मक और प्रेरणादायक दोनों था - एक ऐसे डिजाइनर का जश्न मनाना जो एक आइकन था और हमेशा रहेगा। #रोहितबल #LegendaryLegacy #FDCIxBlendersPrideFashionTour".सोनम कपूर की पोस्ट पर फैंस काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं.
1 नवंबर 2024 को हुआ था मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का 1 नवंबर 2024 को 63 साल की उम्र में दिल से जुड़ी बीमारियों के चलते निधन हो गया. अपनी मौत से पहले, डिजाइनर ने पिछले साल नई दिल्ली में अपना आखिरी कलेक्शन पेश किया था, जिसमें अभिनेत्री अनन्या पांडे उनकी प्रेरणा बनकर रैंप पर चली थीं.
Read More
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि
Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे से किया इनकार
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी