/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/VJeSD4JgCcvqWptse7Nu.jpg)
Interview Badass Ravi Kumar Fame Shivangi Verma:
Interview Badass Ravi Kumar Fame Shivangi Verma: पिछले हफ़्ते सिनेमाघरों में एक्टर-सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘Badass Ravi Kumar’ रिलीज़ हुई. इस फिल्म में हिमेश के साथ एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा नज़र आई. हाल ही में शिवांगी ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने फिल्म चुनने का कारण, प्रभुदेवा के साथ अनुभव, फिल्म और टीवी के काम में फर्क और अपने आने वाले प्रोजेक्ट क्याके बारे में बात की. क्या कुछ कहा Badass Ravi Kumar की एक्ट्रेस ने, आइये जानते हैं.
आपकी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर आपकी और प्रभुदेवा की जिस तरह की केमिस्ट्री है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगी?
हिमेश रेशमिया अपने विजन को लेकर बहुत जुनून से भरे है. वह किसी भी साधारण चीज को ब्लॉकबस्टर बना देते हैं. यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास है, क्योंकि मैं उनके साथ एक बार पहले भी काम कर चुकी हूँ, मैंने उनके साथ साल 2021 में एक एल्बम ‘Terre Pyaar Mein’ में काम किया आया था. अब मेरा उनके साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है. इस फिल्म को हाँ करने का मेरा कारण हिमेश रेशमिया है. वही प्रभु देवा सर का नाम मैंने काफी बाद में सुना था. जब उन्होंने मुझे कहानी और सब कुछ समझाया, तो मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं बचपन से ही प्रभु देवा सर की मैं फैन रही हूँ. वह एक महान कलाकार है. मेरे लिए उनके साथ काम करना सपना सच होने जैसा है क्योंकि उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक अभिनेता के रूप में अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. साथ ही ये मेरा बॉलीवुड डेब्यू भी है, इसलिए यह बहुत खास है.
आपका बॉलीवुड का पहला अनुभव कैसा रहा, आप इस बारे में हमें कुछ बताए.
मेरा बॉलीवुड का पहला अनुभव बहुत ज्यादा अच्छा रहा, क्योंकि मैं हिमेश सर के साथ पहले भी काम कर चुकी हूँ. जब मैं मुंबई से मस्कट गयी तो मैंने देखा कि प्रोडक्शन हाउस वही था, जो पहले था. साथ ही हिमेश जी की पत्नी प्रिया ने सभी का काफी ख्याल रखा. मैं उनसे 2021 में मिली थी.
आप टेलीविजन में भी काम कर चुकी है, तो टेलीविजन और बॉलीवुड की फिल्में टीवी शोज से कितनी अलग और चुनौतीपूर्ण है?
एक अभिनेता के तौर पर, अभिनय तो दोनों जगह ही करनी होती है. फर्क सिर्फ इतना है कि आपको फिल्मों में ज्यादा फ्रीडम और लचीलापन मिलता है. इसके अलावा, विषय-वस्तु भी कहानी पर निर्भर करती है. वही फ़िल्में कभी ज्यादा बोल्ड हो जाती है. इसके अलावा, प्रोडक्शन में भी फर्क होता है. टीवी में आपको फुटेज जल्दी निकालकर देनी होती है. वहीं, फिल्म में चीजें थोड़ी धीमी होती हैं और परफेक्शन पर ध्यान दिया जाता है. यह धीमी गति और सटीकता फिल्म की खासियत होती है.
अगर हम फिल्म की बात करे, तो इसमें कई मशहूर हस्तियां थीं, जो बड़े बड़े फिल्मों को लेकर जाने गए हैं, उनके साथ कैमरे के पीछे और कैमरे के आगे आपका अनुभव कैसा रहा?
मेरा मुंबई से मस्कट तक का सफर बहुत ही सहज और सुंदर था, यह घर जैसा महसूस हो रहा था क्योंकि सभी चेहरे परिचित थे. जब मैं होटल से सेट पर गई तो मैंने प्रभु देवा सर को देखा. मैंने उनके साथ बातचीत की, उस वक़्त वह निर्देशक के साथ बैठे थे. इसके बाद मैं हिमेश और बाकी सभी से मिली. इसके बाद हमने शूट किया. मुझे आज भी याद है कि प्रभु देवा सर ने कहा, "शाबाश शिवांगी, बहुत अच्छा।" वह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. इस सीन को वहां मौजूद सभी ने सराहा. इसके बाद निर्देशक ने आकर कहा, "परिवार में आपका स्वागत है." यह मेरे लिए एक उपलब्धि थी जिसे मैंने एक अभिनेता के रूप में हासिल किया. यह अनुभव बहुत अच्छा था और मैं इसे अपनी पूरी जिंदगी याद रखूंगी.
इंस्टाग्राम पर आपने एक स्टोरी लगाई थी, जिसमें आपने अपनी फिल्म और ‘लवयापा’ की स्टोरी लगाई थी. यहां हर आर्टिस्ट खुद योगदान दे रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जो रिएक्शन आया है, वह आपको कितना सही लगता है?
हमारी फिल्म की तुलना ‘लवयापा’ से की जा रही है तो यह देखने में बहुत अच्छा है, साथ ही अगर हम उनकी फिल्म को पीछे छोड़ रहे है तो यह बहुत ही ख़ुशी की बात है, हमारी फिल्म में संवाद भी बहुत अच्छे हैं, जो पूरी तरह से मनोरंजन और एनर्जी से भरे हुए हैं. खास बात यह है कि फिल्म में वही गाना है जो मैंने हिमेश सर के साथ 2021 में शूट किया था, और हाँ अगर फिल्म से जुड़ी कोई खबर आएगी तो मैं उसे ज़रूर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करूंगी.
अगर किसी फिल्म के पीछे बड़े स्टार्स का सपोर्ट होता है, तो उसकी मार्केटिंग वैल्यू बढ़ जाती है और उसे ट्रोल नहीं किया जाता, लेकिन अगर कोई कलाकार अपनी फिल्म खुद प्रमोट करता है, तो उसे ज्यादा ट्रोल क्यों किया जाता है?
देखिये, बॉलीवुड में जितनी भी फिल्में आई हैं, अगर उनके पीछे बड़े स्टार्स का सपोर्ट हैं, तो उन फिल्मों को कोई ट्रोल नहीं कर सकता. उनकी मार्केटिंग वैल्यू बढ़ जाती है, चाहे वो पीआर के जरिए हो या मीडिया के जरिए. वहीं, अगर कोई अच्छा कलाकार अपनी फिल्म लेकर आता है और अपने दम पर प्रमोशन करता है, तो उसे ज्यादा ट्रोल किया जाता है. अगर किसी के पास इंडस्ट्री में गॉडफादर या सपोर्ट है, तो वे जल्दी बड़े स्टार बन जाते हैं. लेकिन उनके जैसे लोग, जिनके पास कोई समर्थन नहीं होता, सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत और समय के साथ ही सफलता हासिल करते हैं. अगर आपको मदद मिल रही है और आप बिना मेहनत के आगे बढ़ रहे हैं, तो यह मेरे लिए सही नहीं है.
यह आपका पहला बॉलीवुड डेब्यू है, तो टेलीविजन से कौन ऐसा था, जिसने आपको इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी?
सेलिब्रिटी शेफ रिपुदमन हांडा ने, जिन्होंने 'मास्टरशेफ इंडिया' सीजन 3 का खिताब जीता था. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त है.
इस वक़्त बड़े- बड़े स्टार भी OTT पर दिख रहे हैं, आपका क्या प्लान है?
मेरे पास अभी कई फ़िल्में है. आने वाले समय में मैं अभिनेता गोविंद नामदेव के साथ नज़र आ रही हूँ. इसके अलावा, मार्च में मेरी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. साथ ही एक साउथ इंडियन प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है.
क्या आने वाले समय में हम आपको बिग बॉस में देख सकते है?
मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूँ मैंने इसका एक भी शो नहीं छोड़ा. अगर मुझे ये ऑफर हुआ तो मैं यह ज़रूर करना चाहूंगी.
आपको बता दें कि शिवांगी वर्मा डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 6' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्टार प्लस के शो 'हमारी सिस्टर दीदी' में मेहर नाम का किरदार भी निभाया था.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक