Advertisment

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

ताजा खबर: Salman Khan's First Look Leaked: सलमान खान सऊदी अरब में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच अब दुबई सेट से सलमान खान का एक वीडियो लीक हुआ है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Salman Khan First Look
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salman Khan's First Look From Hollywood Thriller:बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. सिंकदर के साथ- साथ सलमान खान हॉलीवुड डेब्यू (Salman Khan Hollywood Debut) को लेकर चर्चा है. फिल्म सलमान खान के साथ संजय दत्त (Salman Khan and Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे. फिलहाल एक्टर सऊदी अरब ( Saudi Arabia) में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच अब दुबई सेट से सलमान खान का  (Salman Khan First Look) एक वीडियो लीक हुआ है.

हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक (Salman Khan's First Look From Hollywood Thriller Leaked) 

आपको बता दें हॉलीवुड फिल्म से सोशल मीडिया पर सलमान खान का फर्स्ट लुक आउट हो गया हैं. इसमें उन्हें फिल्म के सेट पर डैशिंग अवतार में देखा जा सकता है. इस दौरान उनके गंभीर अंदाज ने लोगों को प्रभावित किया. आउटफिट की बात करें तो एक्टर ने व्हाइट कोट-पैंट और ब्लू शर्ट पहनी हुई है. इस दौरान वह किसी सीन की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो में सलमान खान से जुड़ा कोई हिंट नहीं मिला हैं. 

हॉलीवुड फिल्म में होगा सलमान खान और संजय दत्त का कौमियो (Salman Khan and Sanjay Dutt Hollywood Film Cameo)

Salman Khan and Sanjay Dutt

दरअसल, कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि , सलमान खान और संजय दत्त एक बड़े बजट की हॉलीवुड थ्रिलर के लिए अपने कैमियो की शूटिंग के लिए सऊदी अरब गए हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 फरवरी से शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग 19 फरवरी तक नए लॉन्च किए गए अलउला स्टूडियो में चलने वाली है, जो हाल ही में देश में शुरू की गई एक अत्याधुनिक फिल्म निर्माण सुविधा है. हालांकि निर्माताओं ने इस परियोजना की डिटेल गुप्त रखा है, लेकिन एक स्रोत ने प्रकाशन के साथ साझा किया कि यह एक अमेरिकी थ्रिलर है जिसमें दोनों सितारे महत्वपूर्ण दृश्यों में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सलमान खान और संजय दत्त ने पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें साजन (1991), चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) शामिल हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को आकर्षित करती रही है.

ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर' (Sikandar Release)

sikandar

सलमान खान साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिर से साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले यह जोड़ी किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  वहीं  मंगलवार, 18 फरवरी को सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सिकंदर का नया पोस्टर शेयर किया. फैंस को सलमान खान का ये लुक ज्यादा पसंद नहीं आया हैं. अगर हम बात संजय दत्त के वर्कफ्रंट की करें तो एक्टर के पास हाउसफुल 5, बागी 4 और सन ऑफ सरदार के सीक्वल के साथ एक पैक लाइनअप है.

Read More

Daaku Maharaaj: डाकू महाराज से Urvashi Rautela का हुआ पत्ता साफ, फिल्म से हटाए गए एक्ट्रेस के सारे सीन्स

Dipika Kakar Quit MasterChef: आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ ने बीच में ही छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे परेशान

Tara Sutaria के एक्स बॉयफ्रेंड Aadar Jain ने चार साल तक किया था टाइम पास, बोले- 'हमेशा Alekha को किया प्यार'

Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?

 

Advertisment
Latest Stories