Kailash Kher ने अपने नए भक्ति ट्रैक "Hey Gopala" के बारे में बात की बॉलीवुड के टैलेंटेड सिंगर कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी आवाज कितनी दमदार है, यह तो हम सभी जानते हैं. उनके गानों में एक अलग ही बात होती है जो आपको एक अलग ही दुनिया में खो जाने पर मजबूर कर देती है... By Mayapuri Desk 22 Aug 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर बॉलीवुड के टैलेंटेड सिंगर कैलाश खेर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी आवाज कितनी दमदार है, यह तो हम सभी जानते हैं. उनके गानों में एक अलग ही बात होती है जो आपको एक अलग ही दुनिया में खो जाने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही एक गाना वे जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज़ करने वाले है. लेकिन उन्होंने अपने इस गाने का एक पोस्टर लांच कर दिया है. अपने इस गाने और उसके पोस्टर के बारे में उन्होंने मायापुरी से खास बातचीत की. गाने का पोस्टर बहुत ही बढ़िया है. हमने सुना है कि गाना डब हो चुका है. क्या आप इसके बारे में कुछ और जानकारी दे सकते हैं? पोस्टर की तारीफ के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. इस बार का सॉन्ग कुछ हटकर है. इस बार हमने क्रिएटिविटी का हाथ थामा है. हमने इस बार ऐसा वीडियो सॉन्ग बनाया है जिसे आज की पीढ़ी तो याद रखेगी ही साथ ही आने वाली को भी यह सॉन्ग याद रहेगा. इसका एक कारण यह भी है कि अपने इस सॉन्ग में हमने फुचेरेस्टिक चीजों को शामिल किया है. ये बिलकुल इस तरह है जैसे आप किसी सामान्य-सी चीज़ को खास तरह से करते है तो वो सामान्य नहीं रह जाती बल्कि वह बहुत खास बन जाती है. तब वह दिल को और छू जाती है. हमने भी इस बार यही कोशिश की है. आप अपने इस सॉन्ग के बारे में हमें कुछ बताएं? देखिये मैं हमेशा से शिव भगवान के लिए गाना बनाता आया हूँ. चाहे वह गाना गाना हो या फिर उसके लिरिक्स लिखने हो. लेकिन इस बार मैंने कान्हा जी के लिए कुछ करने की कोशिश की है. इसके बोल कुछ इस तरह है – हे कान्हा हे गोपाला. इस गाने की विशेषता यह है कि ये सगुण भक्ति वाला गाना है. इस बार हम नारायण को भजने आए है वो श्रृंगार के देवता है. इसलिए आपको इसमें सौंदर्य के दर्शन भी होंगे. मैं हमेशा अनोखे शब्दों का चयन करता हूँ. ऐसे ही कुछ शब्द आपको इस गाने में भी मिलेंगे. जैसे मैं आपको कुछ उदाहरण देता हूँ- यमुना तीरे समीर थोड़ी मंद-मंद चले, ब्रीज की रज में भी सुगंध मेरे गोविन्द की मिलेनटखट-नटवर नन्दलाला,हे बंसीधर मोहक सलोने हे गोपाला आपके 18 साल के करियर में बहुत से ऐसे लोग आए जिन्होंने आपको गिराने की कोशिश की लेकिन वह खुद ही गिर गए और आप पहले की तरह ही डटे हुए है. क्या कहना चाहेंगे आप इसपर? देखिये वो कहते है न ‘काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का.’ यहाँ मैं ये कहना चाहूँगा कि जिसपर भगवान की कृपा होती है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और मेरे ऊपर भगवान की कृपा है. इस गाने के कुछ बोल आप हमें सुना सकते हैं? जी क्यों नहीं ज़रूर. वन्दावन में वीण बजैया, आज भी नर्तक करेवन्दावन में नर – नारी संग मिल कीर्तन करेसोये मोर मुकुट, कंठे ब्रजयंतीमाला हे बंसीधर मोहक सलोने हे गोपाला.नम नागर नदन मुरारी सावंले गोपाला. सब आपको इतना प्यार करते है. जब भी आपका कोई गाना आता है सबको बहुत इंतज़ार रहता है. आप इसे कैसे देखते हैं? हम अपने आप कुछ नहीं करते. जो भी कुछ आता है वो कैलाशा परिवार से आता है. हमारा दायरा अब बहुत बड़ा हो चुका है. जब भी हमारा कोई गाना आता है चाहे वह अध्यात्मिक हो, रोमांटिक हो या किसी भी तरह का हो दर्शकों की उत्सुकता हमें गदगद कर देती हैं. मैं इसके लिए बस उनका धन्यवाद कहता हूँ. ये गाना कब हम्हारे सामने आ रहा है? बस कुछ दिन बाद ही हम ये गाना 25 अगस्त यानि जन्माष्टमी के दिन सुबह 11:11 मिनट पर रिलीज़ कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा. Kailash Talks About His New Devotional Track "HEY GOPALA” WRITTEN BY PRIYANKA YADAV Read More: जॉन अब्राहम ने फिर उठाई सुरक्षा की आवाज, कहा-इसकी आलोचना करना है जरूरी साल 2025 में राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला? आलिया भट्ट-शरवरी वाघ इस दिन से शुरू करेंगे Alpha की शूटिंग Ranbir Kapoor की राम भूमिका का क्या है राज, Mukesh Chhabra ने बताई वजह हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article