/mayapuri/media/media_files/2025/09/24/lakshya-lalwani-raghav-juyal-sahher-bambba-anya-singh-spoke-about-the-bads-of-bollywood-2025-09-24-13-34-07.jpeg)
The Bads Of Bollywood Star Cast Interview: बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan directorial debut The Bads Of Bollywood) ने ‘द बैडस ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads Of Bollywood Netflix series 2025) के साथ निर्देशन में डेब्यू कर लिया है. 18 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सीरीज को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol), लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani),राघव जुयाल (Raghav Juyal), सहर बाम्बा (Sahher Bambba) और आन्या सिंह (Anya Singh) जैसे मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में लक्ष्य, राघव, सहर और आन्या ने मीडिया हाउस को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने सीरीज, अपने किरदार और कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की.
आइये जाने उन्होंने क्या कहा ‘द बैडस ऑफ बॉलीवुड’ की स्टार कास्ट ने...
आप सभी ‘द बैडस ऑफ बॉलीवुड’ में अपने किरदार के बारे में हमें बताएँ.
Lakshya Lalwani- इस सीरीज में मेरे किरदार का नाम आसमान सिंह है. जैसा कि ट्रेलर में भी कहा गया है- सितारे तो बहुत हैं, आसमान सिर्फ एक. वो एक कॉन्फिडेंट न्यूकमर है, जो बॉलीवुड में नाम कमाना चाहता है. उसके सफ़र में इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स, ड्रामा और इमोशन सब देखने को मिलते हैं. काफी दिलचस्प कहानी है इसमें कई सारे ट्विस्ट और टर्न है.
Raghav Juyal- मेरे किरदार का नाम परवेज है. वह एक सच्चा दोस्त है जो दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकता है. इंडिया में दोस्ती एक इमोशन है और मेरा किरदार उसी इमोशन को दर्शाता है. उसका ग्रुप के साथ रिश्ता बहुत मज़बूत है और वहीं से सारा मज़ा शुरू होता है.
Sahher Bambba- मैं सीरीज में करिश्मा तलवार का रोल निभा रही हूं, जो सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी है. वो स्टारकिड है लेकिन खुद की पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. शो में उसका एक दिलचस्प ग्राफ है जो हर एपिसोड के साथ खुलता जाएगा.
Anya Singh- मेरा किरदार आसमान सिंह की मैनेजर सान्या का है. वो न सिर्फ उसकी करियर गाइड है बल्कि दोस्त भी है. इंडस्ट्री में सर्वाइव करना अकेले मुमकिन नहीं होता और मेरा किरदार यही दर्शाता है कि साथ होना कितना जरूरी है. सान्या का किरदार आसमान की कहानी के ही इर्द-गिर्द घूमता है.
इस सीरीज़ में ऐसा क्या नया है, जो इसे अब तक बनी बॉलीवुड-आधारित कहानियों से अलग बनाता है?
Sahher Bambba- मुझे लगता है कि यह उन सब से यह काफी अलग है. मैं इसके बारे में ज्यादा बताना नहीं चाहूंगी क्योंकि मैं चाहती हूं दर्शक इसे खुद देखें और अपना प्यार दें और उनका फीडबैक बहुत जरुरी है. बॉलीवुड की दुनिया से हमारी सीरीज प्रेरित जरूर है पर बिल्कुल अलग है. बॉलीवुड को लेकर क्या सोचते हैं लोग इसमें उसे एक अलग और नए तरीके से दिखाया गया है.
डेब्यू डायरेक्टर आर्यन के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा?
Lakshya Lalwani- एकदम शानदार! आर्यन बहुत ही चिल, ओपन और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. सेट पर कोई हायरार्की नहीं थी. सभी की बात सुनी जाती थी. इतने बड़े एक्टर्स को डायरेक्ट करना आसान नहीं होता, लेकिन आर्यन ने बहुत अच्छे से सब हैंडल किया. उनकी एनर्जी और विज़न हमें भी मोटिवेट करता था.
आपके हिसाब से इस शो की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
Raghav Juyal- यह बॉलीवुड की असली अंदरूनी दुनिया को दिखाता है मज़ेदार अंदाज़ में. हर किरदार रियल लगता है. स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और एक्टिंग सब कुछ टॉप लेवल का है. OTT पर ऐसा फ्रेश, ब्रेव और एंटरटेनिंग कंटेंट बहुत कम है और शायद ऐसा कुछ नया पहली बार आया है.
किरदारों की बड़ी कास्ट में शामिल होने के दौरान आपको कभी अपनी जगह को लेकर चिंता हुई?
Sahher Bambba- नहीं, क्योंकि हम सब अपने रोल को लेकर पूरी तरह सिक्योर थे. इस शो में हर किरदार की अपनी अलग-अलग पहचान है, सबके पास चमकने का मौका है. ओटीटी पर बहुत एक्टर्स एक साथ होते हैं, लेकिन यहां सभी को बराबरी से स्पेस मिला. हम सब अपने किरदार को लेकर सिक्योर थे. हर किरदार के पास कुछ खास था. हमें पता था कि हम किस कहानी का हिस्सा हैं और हमें उस पर गर्व था.
सेट पर शूटिंग का अनुभव कैसा रहा और कोई खास या मज़ेदार बात?
Lakshya Lalwani- शूटिंग के पहले दिन हम सोच रहे थे कि ये सीरियस टाइप शो होगा जैसे हमने अब तक देखे हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्क्रिप्ट पढ़ी एक के बाद एक पन्ने और उसके जोक्स हम सब हंसते-हंसते ‘लोटपोट’ हो गए. मनोज पावा जी (Manoj Pahwa) तो हमारे ग्रुप का हिस्सा ही बन गए थे. हम सब साथ बैठते, खाते, शूटिंग के बाद भी साथ रहते.
Anya Singh- हमें किसी तरह की कोई हिचकिचाहट नहीं होती थी हर कोई बहुत अच्छा और सपोर्टिंग थे. हर दिन सेट पर मस्ती, जोक्स और प्रैंक्स चलते थे. लेकिन फिर भी प्रोफेशनलिज्म बना रहा.
Sahher Bambba- मुझे जुड़ने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन फिर ऐसा लगा जैसे हम एक फैमिली हों.
एक लाइन में बताइए कि दर्शक इस सीरीज़ को क्यों देखें.
Lakshya Lalwani- अगर आपने ये शो नहीं देखा, तो आपने कुछ नहीं देखा!
Raghav Juyal- ये शो बहुत फ्रेश और ब्रेव है. ऐसा कुछ पहले ओटीटी पर नहीं आया.
Sahher Bambba- हर कोई कहेगा – अरे, ये तो मैं हूं! इतना रिलेटेबल शो है.
Anya Singh- ऑडियंस को इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा- हंसी, इमोशन और बहुत कुछ.
The Bads Of Bollywood Songs
Read More
71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज
Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा
HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई
Tags : THE BA*DS OF BOLLYWOOD | Aryan Khan Netflix series The Bads of Bollywood | Aryan Khan directorial debut The Bads of Bollywood preview | Aryan Khan Netflix Series The Bads of Bollywood poster | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | Sunny Deol praises Aryan Khan for The Bads Of Bollywood | the bads of bollywood review | the bads of bollywood starcast | The Bads of Bollywood Song Tenu Ki Pata release | the bads of bollywood web series Review | THE BA***DS OF BOLLYWOOD Teaser | Lakshya Lalwani | Raghav Juyal | LAKSHYA | Sahher Bambba | ShahRukh Khan Dances with Sahher Bambba | Anya Singh