/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/haq-movie-teaser-2025-09-23-13-17-22.jpeg)
HAQ Movie Teaser: यामी गौतम ( Yami Gautam) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'हक' (HAQ)को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आज, 23 सितंबर को मेकर्स ने यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' का टीजर (HAQ Teaser) जारी कर दिया हैं. टीजर में दोनों स्टार्स की केमेस्ट्री काफी कमाल की लग रही हैं.
यामी गौतम बनी शाजिया बानो (Yami Gautam as Shazia Bano)
आपको बता दें कि फिल्म हक के टीजर में यामी गौतम को शाजिया बानो के रूप में दिखाया गया है, जो अदालत में अपने केस के लिए लड़ती नजर आती हैं. फिल्म में इमरान अब्बास, एक रहस्यमयी वकील और उनके पति की भूमिका निभा रहे हैं. टीजर में इमरान कहते हैं, "हम इस मामले में इतिहास रचने वाले हैं." टीजर में अदालत कक्ष के कुछ दमदार पलों की झलक मिलती है, जहां शाजिया अपने केस की पैरवी करती हैं. यह शाजिया के एकालाप के साथ समाप्त होता है, जिसमें वह खुद को एक भारतीय मुस्लिम महिला के रूप में पेश करती हैं और कानून के तहत सभी नागरिकों के समान अधिकारों की वकालत करती हैं.
क्या हैं शाह बानो बेगम केस (Shah Bano case)
यह फिल्म 1985 में सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले (Shah Bano case) से प्रेरित है. इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला कानून के तहत भरण-पोषण पाने की हकदार होती है. अहमद खान ने अपनी पत्नी शाह बानो को 14 साल की शादी के बाद तलाक दे दिया और उन्हें उनके बच्चों के साथ छोड़ दिया, जिसके चलते शाह बानो को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए अदालत में याचिका दायर करनी पड़ी.
फिल्म 'हक' की स्टारकास्ट (HAQ Movie Starcast)
सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हक' में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 'हक' की रिलीज डेट (HAQ Movie Release Date)
फिल्म 'हक' रेशु नाथ द्वारा लिखित है और इसमें विशाल मिश्रा का संगीत और कौशल किशोर के शब्द हैं. विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यामी गौतम और इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम आखिरी बार इस साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आई थीं. वहीं, इमरान हाशमी इस साल अप्रैल में एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखे थे. इसके अलावा इमरान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो भी किया, जिसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: HAQ फिल्म किस बारे में है? (What is the HAQ movie about?)
उत्तर: HAQ फिल्म 1985 के सुप्रीम कोर्ट केस मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम से प्रेरित है, जो मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण के अधिकार पर आधारित है.
प्रश्न 2: फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors in the film?)
उत्तर: फिल्म में यामी गौतम शाज़िया बानो की भूमिका में हैं और इमरान हाशमी अहमद खान/वकील की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रश्न 3: HAQ फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ? (When was the teaser/trailer released?)
उत्तर: फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है.
प्रश्न 4: फिल्म का निर्देशक कौन है? (Who is the director of the movie?)
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है.
प्रश्न 5: फिल्म में दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा? (What can audiences expect from the film?)
उत्तर: फिल्म में अदालत के रोमांचक दृश्य, भावनात्मक संघर्ष और महिलाओं के अधिकारों की कहानी दिखाई जाएगी.
Read More