Advertisment

मोना वासु, अदनान, ज़ैन और अशनूर ने दर्शकों को दी नए साल की शुभकामनाएं

इंटरव्यूज: नया साल आ गया है. इस ख़ास मौके पर टीवी सितारों ने अपने दर्शकों से साल 2024 के अपने अनुभव साझा किए और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. 

New Update
new-year
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मोना वासु 


यह साल मेरे लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहा. इस साल में मेरे लिए बहुत सारी व्यक्तिगत उन्नति हुई है. मैं बस शूटिंग करते रहना चाहती हूँ. साथ ही मैं यह भी चाहती हूँ कि मेरी ऑडियंस का नया साल बहुत अच्छा जाए, तो सभी को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, हैप्पी न्यू ईयर!

जिया मुस्तफा


2024 मेरे लिए बहुत खास था क्योंकि हमने इस शो की शूटिंग जनवरी में शुरू कर दी थी. हमारे लिए साल की शुरुआत बहुत अच्छी रही थी हालांकि, हम नहीं जानते थे कि शो कैसा रहेगा और क्या होगा. लेकिन जैसा कि हम देख रहे हैं,  हर महीने शो और बेहतर हुआ है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2025 में शो और भी बेहतर हो, और हम सबके लिए यह साल और भी अच्छा साबित हो. हमारी पूरी कास्ट और क्रू अब एक परिवार बन चुका है. यह साल हम सब के लिए बहुत खास था, तो हमारी प्रार्थनाएँ बस यही हैं कि शो चलता रहे और हम सब पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से खुश रहें. बहुत-बहुत शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर! मैं उम्मीद करती हूँ कि आने वाला साल सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए. शुभकामनाएँ! बस हमें सपोर्ट करते रहें और शो देखते रहें. जितना आप मुझे नफरत करेंगे, उतना ही मुझे खुशी होगी. मुझे लगेगा कि शायद मैं सही काम कर रही हूँ. तो, बस हमें प्यार देते रहें और हमें देखने के लिए धन्यवाद.

अदनान खान


यह साल मेरे लिए बहुत खास रहा. इस साल मैंने कई खूबसूरत अनुभव किए, साथ ही कुछ बड़े चैलेंज भी सामने आए. मैंने खुद में कई सकारात्मक बदलाव महसूस किए, जो मुझे बहुत अच्छे लगे. 2024 एक ऐसा साल रहेगा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा और 2025 के लिए मेरी एक ही ख्वाहिश है, कि दुनिया में हो रहे युद्धों का अंत हो जाए. ये संघर्ष वाकई भयानक हैं, खासकर मध्य-पूर्व और रूस-यूक्रेन में. मैं चाहता हूँ कि ये युद्ध अब खत्म हों, क्योंकि ये बहुत लंबे समय से चल रहे हैं. 

नए साल के अपने प्लान के बारे में अदनान ने कहा कि मैं अपनी मम्मी के साथ  डिनर करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा समय बिताएंगे, कुछ अच्छी बातें साझा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी नया साल अपने परिवार के साथ, अपने अपनों के साथ वक्त बिताएं. उन्हें प्यार करें, हर पल का आनंद लें. अपने मां-बाप को गले लगाएं,  उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं.

ज़ैन इमाम

मैं बस पॉजिटिव रहना चाहता हूँ और यही चाहता हूँ कि आने वाला समय 2025 सभी के लिए अच्छा जाए. 2024 में बहुत उतार-चढ़ाव आए. लेकिन 2025 में मैं चाहता हूँ कि सब खुश रहें,  अच्छे से जीएं और इस साल में सफलता प्राप्त करें. यही मेरी ख्वाहिश है. 

अशनूर कौर

हमेशा पॉजिटिविटी को अपने साथ रखें और नकारात्मकता को छोड़ दें. लेकिन हमें जो कुछ भी सिखने को मिला है,  उसे साथ रखें. घृणा नहीं,  सीख को साथ रखें. मैं उम्मीद करती हूँ कि यह साल सभी के लिए एक नई शुरुआत हो,  जिससे सब ताजगी के साथ नए साल की शुरुआत करें. नए साल के प्लान के बारे में अशनूर ने कहा कि मैं पिछले 5-6 सालों से इस दिन को गुरु नानक देव जी के अवतार दिवस पर रोड ट्रिप के रूप में मनाती हूँ, तो इस साल भी वही रिवाज रहेगा,  मैं अपने परिवार के साथ इस दिन को मनाऊंगी. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Vidya Balan Birthday Special: एक्ट्रेस की पुरस्कार विजेता फिल्में

Yash ने अपने बर्थडे के लिए फैंस से की ये खास अपील

Shah Rukh Khan समेत इन स्टार्स ने की PM Modi की तारीफ, जानें वजह

मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत

 

Advertisment
Latest Stories