Advertisment

‘Naagin 7’  के साथ Namik Paul की दमदार वापसी: बोले – Balaji, कलर्स और Naagin बड़े नाम हैं

टेलीविजन के हैंडसम और टैलेंटेड अभिनेता नमिक पॉल एक बार फिर दमदार वापसी करते हुए टीवी के चर्चित और लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

New Update
movie (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टेलीविजन के हैंडसम और टैलेंटेड अभिनेता  नमिक पॉल (Namik Paul) एक बार फिर छोटे पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के बाद नमिक पॉल अब टीवी के सबसे बड़े और चर्चित फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का हिस्सा हैं.  बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर  (Ekta Kapoor) के साथ काम करने का उनका अनुभव हमेशा खास रहा है. ‘मायापुरी मैगज़ीन’ से खास बातचीत में नमिक पॉल ने अपने ब्रेक, सेहत, ‘नागिन 7’ से जुड़ने की वजह, को-स्टार प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)  के साथ केमिस्ट्री और शो के बड़े ट्विस्ट्स पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा..... 

Advertisment

आप कुछ समय के ब्रेक के बाद टीवी पर एक बार फिर नजर आ रहे हैं, ऐसा क्यों ?

दरअसल, मैंने अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया था और लापरवाही की वजह से मुझे ब्रॉन्काइटिस हो गया. इसलिए मैंने थोड़ा रुककर खुद को रिकवर किया और फिर शूटिंग पर लौटा.

EXCLUSIVE! Namik Paul gets chatty about Kawach 2 and why a relationship can  wait - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers & Videos at  Bollywoodlife.com

बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा है?

मैंने यह बात ‘कुमकुम भाग्य’ के दौरान भी नोटिस की थी कि बालाजी का सेटअप बहुत मजबूत होता है—राइटर्स, क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन सभी बहुत ध्यान रखते हैं. ‘कुमकुम’ एक शानदार अनुभव था,  हालांकि शो किसी वजह से ऑफ एयर हो गया. जब ‘नागिन 7’ का कॉल आया, तो मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी. बालाजी, कलर्स और ‘नागिन’—तीनों ही बहुत बड़े नाम हैं. किरदार भी समझ में आ रहा था.

Naagin 7 Launch: Priyanka Chahar Choudhary and Namik Paul Set the Stage on  Fire with a Power-Packed Dance Performance

आपके किरदार को लेकर परफेक्शनिस्ट होना आपको कैसा लगा?

 मेरी एंट्री तीन बार शूट हुई. पहली बार कुछ पसंद नहीं आया, उसे बदला गया. दूसरी बार भी एकता मैम संतुष्ट नहीं थी, तो मैंने फिर से सीन लिखा. ऐसा अक्सर नहीं होता कि किसी किरदार की इतनी केयर ली जाए. मुझे बहुत अच्छा लगा कि कैरेक्टर पर इतना ध्यान दिया जा रहा है.

Naagin 7: Co-Star Namik Paul Shares That Priyanka Chahar Chaudhary 'Stays  Calm and Composed' - EXCLUSIVE | Zoom TV

प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? 

ईशा सिंह के साथ मेरे सीन कम थे. शुरुआत में दो सीन थे, जहां हम आमने-सामने बात कर रहे थे. प्रियंका के साथ मेरे ज्यादा सीन हैं. प्रियंका की सबसे अच्छी बात यह है कि उनका पहला ख्याल हमेशा दूसरों के लिए होता है—किसी को कुर्सी देना, पानी देना. यह दिखावा नहीं है. करीब ढाई महीने में मैंने देखा है कि वह सच में ऐसी ही इंसान हैं. एक एक्टर के तौर पर वह बहुत रिलैक्स रहती हैं. कुछ गलत हो जाए तो हंस लेती हैं. यही एटीट्यूड चाहिए होता है. और उनका लुक—दांत, मेकअप—सब कुछ लंबे समय तक मेंटेन करना, यह बहुत बड़ा कमिटमेंट है. उन्होंने शो के लिए बहुत मेहनत की है.

Eisha Singh from Naagin 7 Discusses Her Relationship with Priyanka Chahar  Choudhary: She Holds a Special Place in My Heart – EXCLUSIVE | Zoom TV

इतने सालों से इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता. साथ ही बहुत बड़े बैनर के साथ काम करना भी आसान नहीं होता.  आपने यह कैसे मैनेज किया?

यह बिल्कुल आसान नहीं है. इसमें मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी बड़ा रोल निभाती है. मैंने हमेशा खुद पर काम करने की कोशिश की है. कभी-कभी ऐसा समय आता है जब आप सोचते हैं कि चीज़ें इस तरह होनी चाहिए, लेकिन वो किसी और दिशा में जा रही होती हैं. ऐसे समय में मैंने ब्रेक लिए. 2022 में मैंने एक शो किया, फिर ‘कुमकुम भाग्य’ आया. वह एक खूबसूरत अनुभव था. मेहनत और किस्मत—दोनों का बैलेंस ही मुंबई की कहानी है.

Naagin 7: Priyanka Chahar Choudhary & Namik Paul's Chemistry Grabs  Eyeballs, Eisha Singh Sizzles In Saree

Also Read:कृति सेनन, वामीका गब्बी, पत्रलेखा और अन्य: कम रेटिंग वाली प्रस्तुतियाँ जिन्होंने 2025 को परिभाषित किया

शो के लॉन्च में आपकी और प्रियंका की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया. शो में बेवफाई और आरोपों का एंगल काफी दमदार लग रहा है. क्या कहना चाहेंगे? 

बहुत-बहुत धन्यवाद! यही वो पॉइंट है, जहां कहानी पीक पर जाती है. जो कहा गया है, वह एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है. यह वाकई में माइंड-ब्लोइंग और शॉकिंग है. जब हमने यह सुना, तो हम भी बोले—‘वॉव!’ शो एक थ्रिलर है, बहुत ट्विस्टी है. मैं ट्विस्ट नहीं बता सकता, लेकिन दर्शक जरूर किसी एक साइड को सपोर्ट करेंगे.

दर्शकों और अपने फैंस से आप क्या कहना चाहेंगे?

हमारा शो ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर से, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स टीवी पर  प्रसारित होगा. शो में भरपूर थ्रिल, एक्साइटमेंट और ट्विस्ट्स हैं. उम्मीद है, आपको उतना ही मज़ा आएगा, जितना हमें इसे बनाते वक्त आया.

Also Read:Naagin Launch:  Priyanka Chahar Choudhary  और Namik Paul के धमाकेदार डांस से सजा इवेंट

Actor Namik Paul | | Naagin 7 Cast | Indian television | Tv Comeback not present in content

Written by Priyanka Yadav

Advertisment
Latest Stories