/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/movie-1-2025-12-24-18-11-49.jpg)
टेलीविजन के हैंडसम और टैलेंटेड अभिनेता नमिक पॉल (Namik Paul) एक बार फिर छोटे पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं. ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के बाद नमिक पॉल अब टीवी के सबसे बड़े और चर्चित फ्रेंचाइज़ शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का हिस्सा हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ काम करने का उनका अनुभव हमेशा खास रहा है. ‘मायापुरी मैगज़ीन’ से खास बातचीत में नमिक पॉल ने अपने ब्रेक, सेहत, ‘नागिन 7’ से जुड़ने की वजह, को-स्टार प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के साथ केमिस्ट्री और शो के बड़े ट्विस्ट्स पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.....
/mayapuri/media/post_attachments/3b775b5f-43a.png)
आप कुछ समय के ब्रेक के बाद टीवी पर एक बार फिर नजर आ रहे हैं, ऐसा क्यों ?
दरअसल, मैंने अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया था और लापरवाही की वजह से मुझे ब्रॉन्काइटिस हो गया. इसलिए मैंने थोड़ा रुककर खुद को रिकवर किया और फिर शूटिंग पर लौटा.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/05/namik-paul-819679.jpg)
बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा है?
मैंने यह बात ‘कुमकुम भाग्य’ के दौरान भी नोटिस की थी कि बालाजी का सेटअप बहुत मजबूत होता है—राइटर्स, क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन सभी बहुत ध्यान रखते हैं. ‘कुमकुम’ एक शानदार अनुभव था, हालांकि शो किसी वजह से ऑफ एयर हो गया. जब ‘नागिन 7’ का कॉल आया, तो मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी. बालाजी, कलर्स और ‘नागिन’—तीनों ही बहुत बड़े नाम हैं. किरदार भी समझ में आ रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Namik-Paul-On-Naagin-7-989998.jpg)
आपके किरदार को लेकर परफेक्शनिस्ट होना आपको कैसा लगा?
मेरी एंट्री तीन बार शूट हुई. पहली बार कुछ पसंद नहीं आया, उसे बदला गया. दूसरी बार भी एकता मैम संतुष्ट नहीं थी, तो मैंने फिर से सीन लिखा. ऐसा अक्सर नहीं होता कि किसी किरदार की इतनी केयर ली जाए. मुझे बहुत अच्छा लगा कि कैरेक्टर पर इतना ध्यान दिया जा रहा है.
![]()
प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह (Eisha Singh) के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
ईशा सिंह के साथ मेरे सीन कम थे. शुरुआत में दो सीन थे, जहां हम आमने-सामने बात कर रहे थे. प्रियंका के साथ मेरे ज्यादा सीन हैं. प्रियंका की सबसे अच्छी बात यह है कि उनका पहला ख्याल हमेशा दूसरों के लिए होता है—किसी को कुर्सी देना, पानी देना. यह दिखावा नहीं है. करीब ढाई महीने में मैंने देखा है कि वह सच में ऐसी ही इंसान हैं. एक एक्टर के तौर पर वह बहुत रिलैक्स रहती हैं. कुछ गलत हो जाए तो हंस लेती हैं. यही एटीट्यूड चाहिए होता है. और उनका लुक—दांत, मेकअप—सब कुछ लंबे समय तक मेंटेन करना, यह बहुत बड़ा कमिटमेंट है. उन्होंने शो के लिए बहुत मेहनत की है.
![]()
इतने सालों से इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता. साथ ही बहुत बड़े बैनर के साथ काम करना भी आसान नहीं होता. आपने यह कैसे मैनेज किया?
यह बिल्कुल आसान नहीं है. इसमें मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी बड़ा रोल निभाती है. मैंने हमेशा खुद पर काम करने की कोशिश की है. कभी-कभी ऐसा समय आता है जब आप सोचते हैं कि चीज़ें इस तरह होनी चाहिए, लेकिन वो किसी और दिशा में जा रही होती हैं. ऐसे समय में मैंने ब्रेक लिए. 2022 में मैंने एक शो किया, फिर ‘कुमकुम भाग्य’ आया. वह एक खूबसूरत अनुभव था. मेहनत और किस्मत—दोनों का बैलेंस ही मुंबई की कहानी है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/naagin-7-priyanka-chahar-choudhary-namik-pauls-chemistry-grabs-eyeballs-eisha-singh-sizzles-in-saree-920497.jpg)
शो के लॉन्च में आपकी और प्रियंका की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया. शो में बेवफाई और आरोपों का एंगल काफी दमदार लग रहा है. क्या कहना चाहेंगे?
बहुत-बहुत धन्यवाद! यही वो पॉइंट है, जहां कहानी पीक पर जाती है. जो कहा गया है, वह एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है. यह वाकई में माइंड-ब्लोइंग और शॉकिंग है. जब हमने यह सुना, तो हम भी बोले—‘वॉव!’ शो एक थ्रिलर है, बहुत ट्विस्टी है. मैं ट्विस्ट नहीं बता सकता, लेकिन दर्शक जरूर किसी एक साइड को सपोर्ट करेंगे.
दर्शकों और अपने फैंस से आप क्या कहना चाहेंगे?
हमारा शो ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर से, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. शो में भरपूर थ्रिल, एक्साइटमेंट और ट्विस्ट्स हैं. उम्मीद है, आपको उतना ही मज़ा आएगा, जितना हमें इसे बनाते वक्त आया.
Also Read:Naagin Launch: Priyanka Chahar Choudhary और Namik Paul के धमाकेदार डांस से सजा इवेंट
Actor Namik Paul | | Naagin 7 Cast | Indian television | Tv Comeback not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)