/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/movie-7-2025-12-24-15-49-51.jpg)
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सबसे चर्चित और सफल टीवी शोज़ में शामिल ‘नागिन’ (Naagin) अपने सातवें सीज़न के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है. ‘नागिन 7’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. इस बार शो में मुख्य नागिन की भूमिका प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) निभा रही हैं, जबकि उनके साथ ईशा सिंह (Eisha Singh) और नमिक पॉल (Namik Paul) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/priyanka-chahar-chaudhary-020423445-16x9_1-597770.jpg?VersionId=lDLAqOVxjCUDKSoJApA4V9oGdWUOpxKb&size=690:388)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखी स्टारकास्ट
मंगलवार को ‘नागिन 7’ को लेकर मेकर्स ने एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें शो की पूरी कास्ट मौजूद रही.इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी गोल्डन कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आईं. वहीं ईशा सिंह साड़ी में दिखाई दी. इसके अलावा नमिक पॉल भी इवेंट में शामिल हुए. (Naagin series seventh season news)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/bb-18a32WK8/hq720-186448.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLD4J9dbay630vDZpciFTGVItwgUCw)
प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा
इस इवेंट प्रियंका ने कहा, “सब जानते हैं कि ‘नागिन’ एक बहुत बड़ा फ्रैंचाइज़ी शो है. मुझे हमेशा से बड़े चैलेंज पसंद हैं और ‘नागिन’ जैसे शो का हिस्सा बनना किसी सपने से कम नहीं है. सात सीज़न के बाद भी इसका क्रेज़ बरकरार है. मैं आप सभी से मिलने का इंतज़ार कर रही थी और अब जब टेलीकास्ट डेट आ गई है, तो खुशी दोगुनी हो गई है.” (Naagin 7 lead actress reveal)
प्रियंका-नमिक का FA9LA’ पर डांस
लॉन्च इवेंट के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल ने फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) के गाने ‘FA9LA’ पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर वहां मौजूद फैंस और मीडिया काफी उत्साहित हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/all_images/priyanka-chahar-chaudhary-1766563585246-16_9-426216.webp?q=75&format=webp)
ईशा सिंह को बताया बहन
इवेंट में प्रियंका चाहर चौधरी ने को-एक्ट्रेस ईशा सिंह को अपनी बहन बताया. उन्होंने कहा, “ईशा मेरी क्लोज फ्रेंड है. मुझे सच में लगता है कि हम बहने हैं. हम एक जैसा सोचते हैं, हमारे शब्द एक ही समय पर निकलते हैं. हमारा बॉन्ड बहुत गहरा है.मैं मेकर्स की आभारी हूं कि उन्होंने इसे मेरी बहन के रोल के लिए कास्ट किया.” (Priyanka Chahar Choudhary as Naagin)
ईशा सिंह ने बताया ‘होमकमिंग’ जैसा अनुभव
ईशा सिंह ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं प्रियंका से पूरी तरह सहमत हूं कि ‘नागिन’ बहुत बड़ी फ्रैंचाइज़ी है. कलर्स (Colors TV) पर काम करना हमेशा होमकमिंग जैसा लगता है. इससे पहले मैंने ‘बेकाबू’ (Bekaboo) किया था और अब ‘नागिन’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है.”
नमिक पॉल बोले
इस प्रेस मीट में नमिक पॉल ने कहा, “मैं अभी-अभी ‘कुमकुम’ से वापस आया हूं और बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) के साथ काम कर रहा था. कलर्स पर दोबारा लौटकर अच्छा लग रहा है. ‘नागिन’ जैसा बड़ा शो हो और चैनल इतना मजबूत हो, तो ज्यादा सोचने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Namik-Paul-On-Naagin-7-989998.jpg)
नमिक पॉल ने की प्रियंका की तारीफ
नमिक पॉल ने प्रियंका की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “प्रियंका बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. नागिन एक बहुत ग्लैमरस रोल होता है, लेकिन ग्लैमर के अलावा जो शुरुआत में उनका किरदार दिखाया गया है, जिस तरह से उन्होंने कैरेक्टर पकड़ा है, वह वाकई बहुत शानदार है.”
/mayapuri/media/post_attachments/1e38428e-380.png)
बॉन्डिंग और केमिस्ट्री को लेकर क्या बोले कलाकार
प्रेस मीट के दौरान जब कलाकारों से आपसी बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया, तो सभी ने माना कि सेट पर रिश्ता काफी मजबूत बन चुका है. प्रियंका ने कहा, “मैं उसकी रिएक्शन देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. सेट पर हमारी केमिस्ट्री काफी नैचुरल है और दर्शकों को भी यह जरूर पसंद आएगी.” (Naagin 7 upcoming season update)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/naagin-7-priyanka-chahar-choudhary-namik-pauls-chemistry-grabs-eyeballs-eisha-singh-sizzles-in-saree-840540.jpg)
Also Read:Eshaan Roshan की शादी में जुटा रोशन परिवार: Hrithik, Saba Azad और Pashmina Roshan हुए शामिल
सुपरपावर पर दिया जवाब
जब कलाकारों से पूछा गया कि अगर उन्हें कोई सुपरपावर मिले तो वह क्या चाहेंगे, तो नमिक पॉल की तरफ से जवाब आया, “अगर मुझे कोई सुपरपावर मिले, तो मैं शांत स्वभाव को बांटना चाहूँगा.” इस जवाब ने पूरे माहौल को हल्का-फुल्का और मज़ेदार बना दिया. वहीं ईशा ने कहा कि वह आध्यात्मिक हैं, लेकिन अंधविश्वासी नहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/priyanka-chahar-chaudhary-020423449-1x1_0-335381.jpg?VersionId=oQ43hJ8VHMOIY5p8Xp0CBKptjeciZnq1)
कब शुरू होगा ‘नागिन 7’?
‘नागिन 7’ का प्रीमियर 27 दिसंबर 2025 से होने जा रहा है. आप यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, कलर्स टीवी पर देख सकते हैं.
‘नागिन’ के पिछले सीज़न
‘नागिन’ सीरीज़ पहले से ही बेहद पॉपुलर रही है. पहले सीज़न में मौनी रॉय (Mouni Roy), फिर सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti), हिना खान (Hina Khan), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और निया शर्मा (Nia Sharma) जैसी कई बड़ी एक्ट्रेस नागिन बन चुकी हैं. अब इस बारी प्रियंका चाहर चौधरी इस विरासत को आगे बढ़ा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/stories/mouny_roy_0-912941.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDJlYTdjZjQtMDUwZi00MzA0LTlhOWYtZDlkODI4ODJjMmUyXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-625463.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/07071058/hina-495584.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Naagin-6-Tejasswi-Prakash-poster-493675.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/ENbfwpTW4AAvy9q-733290.jpg)
naagin 7 | | Naagin 7 Cast | First Indian TV Show | TV Serial | popular tv show not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)