/mayapuri/media/media_files/2025/07/07/niharika-chouksey-talks-about-her-show-tum-se-tum-tak-2025-07-07-17-53-57.jpg)
‘ये है मोहब्बतें’, ‘फ़ालतू’ और ‘आइना - रूप नहीं, हकीकत भी दिखाये’ में नज़र आने वाली टीवी एक्ट्रेस निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं ज़ी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ (Tumm Se Tumm Tak) के ज़रिए! इस शो में वह 'अनु' का किरदार निभा रही हैं, जो एक सिंपल, सपनों से भरी लड़की है. उनके साथ नजर आ रहे हैं लोकप्रिय अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar). हाल ही में मायापुरी से खास बातचीत में निहारिका ने अपने किरदार, शो की कहानी, अनुभवी अभिनेता शरद केलकर और अपनी वापसी को लेकर दिल की बात साझा की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
फैंस लंबे समय से आपकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे. अब जब आप लौट रही हैं तो क्या कहेंगी?
मैं भी इस मौके का इंतज़ार एक साल से कर रही थी, लेकिन मेरे फैंस तो मुझसे भी ज़्यादा बेचैन थे. हर दिन मुझे मैसेज आते थे — “दीदू, कब आओगी? हमें बहुत याद आ रही हो!” मैं बस यही कहती थी, “थोड़ा सब्र करो, सब्र का फल मीठा मिलेगा” और अब मैं 7 जुलाई से वापस आ रही हूँ और बहुत खुश हूँ कि मेरा और फैंस का यह इंतज़ार खत्म हुआ.
इस शो का कॉन्सेप्ट अलग है, खासकर एज गैप को लेकर! जब ये कहानी आपके सामने आई, तो आपका पहला रिएक्शन क्या था?
सबसे पहले तो ये मेरा ड्रीम प्रोडक्शन हाउस LSD है, और मैं हमेशा से प्रतीक सर के साथ काम करना चाहती थी. ज़ी टीवी मेरा ड्रीम चैनल था. जब 'अनु' का किरदार सुना, तो लगा ये मैं ही हूँ. एक सिंपल -सी लड़की जो अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना चाहती है.
शरद केलकर जैसे अनुभवी कलाकार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
उनके साथ काम करना एक आशीर्वाद की तरह है. उन्होंने एक्टिंग में जितना वक्त और मेहनत लगाई है, वो अपने आप में इंस्पायरिंग है. उनमें कभी कोई स्टारडम का एटीट्यूड नहीं होता है. "जैसे फलों से लदा हुआ पेड़ झुकता है- वो ठीक बिल्कुल ऐसे ही है. उनसे हर समय कुछ नया सीखने को मिलता है.
इस शो की खासियत क्या है? ऐसा क्या नया है जो इसे बाकी शोज़ से अलग बनाता है? दर्शकों को इसे देखने की सबसे बड़ी वजह क्या हो सकती है?
ये शो एक ओल्ड स्कूल लव स्टोरी है, जो आज की दुनिया में बहुत कम देखने को मिलती है. अनु और आर्यवर्धन (आर्य) का प्यार समाज के बने-बनाए नियमों के परे है. यहां उम्र नहीं, भावनात्मक जुड़ाव अहमियत रखता है.
आपके किरदार 'अनु' से दर्शक किस तरह जुड़ाव महसूस करेंगे? क्या ऐसा कुछ है जो आम ज़िंदगी से मिलता-जुलता हो?
अनु हम सब जैसी ही है — छोटे शहर से आई, सपनों से भरी लड़की. वह बस अपने मम्मी-पापा के सपनों को सच करना चाहती है. मेहनत से अपनी पहचान बनाना चाहती है. अनु और मैं बिल्कुल एक जैसी हैं — सरल, संस्कारी और महत्वाकांक्षी.
शो के म्यूजिक वीडियो की झलकियां भी खूब पसंद की जा रही हैं. आपका अनुभव कैसा रहा?
बहुत मज़ा आया! एक एक्ट्रेस के तौर पर जो ख्वाहिश होती है, वो सब उस वीडियो में मिला जैसे- खुले बाल, प्रिंसेस ट्रीटमेंट और खूबसूरत सिनेमेटिक लव. लेकिन यकीन माने, असली जादू शो में है. म्यूजिक वीडियो सिर्फ एक टीज़र है, शो की कहानी में और भी गहराई और खूबसूरती है.
शो का टाइटल ‘तुम से तुम तक’ भी बड़ा आकर्षक है, इस पर आप क्या कहेंगी?
टाइटल ही सब कह देता है — ‘तुम से तुम तक’ अनु और आर्य की कहानी भी ऐसी ही है. ये सफ़र है, जो एक-दूसरे से शुरू होता है और वहीं पर पूरा होता है, क्यों और कैसे? ये सब दर्शकों को शो में देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि निहारिका चौकसे का शो ‘तुम से तुम तक’ एक अलग ही भावनात्मक अनुभव देने वाला शो है. इसकी कहानी सामाजिक सीमाओं से परे जाकर दिलों को छूने वाली है. यह शो ज़ी पर 7 जुलाई से रात 8:30 बजे शुरू हो रहा है.
Written by Priyanka Yadav
Read More
Dhadak 2 Trailar: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
Tags : Tum Se Tum Tak | Tum Se Tum Tak First Episode | Tum Se Tum Tak Latest Episode | Tum Se Tum Tak new Episode | Tum Se Tum Tak New Show | Tum Se Tum Tak On LOcation | Tum Se Tum Tak today Episode