‘Tum Se Tum Tak’ में रवजीत सिंह की एंट्री, डॉ. मोहित के किरदार से कहानी में आएंगे नए मोड़
‘तुम से तुम तक’ में रवजीत सिंह के एंट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा, जहां डॉ. मोहित के किरदार के जरिए रोमांच और ड्रामा की नई लहर देखने को मिलेगी।
‘तुम से तुम तक’ में रवजीत सिंह के एंट्री से कहानी में नया मोड़ आएगा, जहां डॉ. मोहित के किरदार के जरिए रोमांच और ड्रामा की नई लहर देखने को मिलेगी।
प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह के स्टूडियो LSD का शो ‘तुम से तुम तक’ लेटेस्ट TRP चार्ट में टॉप तीन में शामिल हो गया है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों से मजबूत भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
टीवी शो तुम से तुम तक में कहानी में नया मोड़ आया है। अनु ने सुभाष का बहादुरी से सामना किया, जबकि शर्मा परिवार न्याय की लड़ाई में आगे बढ़ा। इस घटनाक्रम ने शो में रोमांच और ड्रामा को बढ़ा दिया है, दर्शकों को अगले एपिसोड का इंतजार और बढ़ा दिया है।
‘तुम से तुम तक’ के सेट पर निहारिका चौकसे का सबसे प्यारा सीक्रेट उनकी स्नैक टोकरी है, जिसे उनकी मम्मी प्यार से तैयार करती हैं। यह टोकरी हेल्दी स्नैक्स और थोड़ी-सी ट्रीट्स से भरी रहती है और लंबे शूटिंग घंटों के बीच निहारिका
वेब सीरीज़ तुम से तुम तक में साई बल्लाल की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आने वाला है। साई जलंधर बल्लाल का किरदार निभाएंगे, जिससे आर्यवर्धन के अतीत से जुड़े रहस्य उजागर होंगे।
ताजा खबर: Sharad Kelkar On Criticism: टीवी एक्टर शरद केलकर ने एक्टिंग के प्रति अपने दृष्टिकोण और जनता की धारणा की वास्तविकता के बारे में बात की.
‘ये है मोहब्बतें’, ‘फ़ालतू’ और ‘आइना - रूप नहीं, हकीकत भी दिखाये’ में नज़र आने वाली टीवी एक्ट्रेस निहारिका चौकसे एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं ज़ी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ के ज़रिए...
अपने दमदार अभिनय और दर्शकों के दिलों को छू लेने वाले अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली सोमा राठौड़ अब ज़ी टीवी के शो ‘तुम से तुम तक’ के ज़रिए फिर से टीवी स्क्रीन पर लौट रही हैं...