/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/KU878sCyfCVVYKsWSyy3.jpg)
टीवी एक्ट्रेस पूर्णिमा तिवारी इन दिनों दंगल टीवी के शो ‘प्यार की राहें’ में नज़र आ रही है. इस शो में वह अंजलि का किरदार निभा रही है. शो में उनके साथ शुभकरण, रचना पारुलकर और मानव दुहा है. यह शो एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है. हाल ही में पूर्णिमा ने मायापुरी मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने शो में अपने किरदार, बालाजी टेलीफिल्म्स, को- स्टार्स के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइए जानते हैं.
आप पहले ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नज़र आई. अब ‘प्यार की राहें’ में बालाजी प्रोडक्शन हाउस और दंगल टीवी के साथ जुड़ गई है, आपको कैसा लग रहा है?
बालाजी के बारे में पता चलते ही, मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे बालाजी के साथ काम करने का मौका मिला है. बचपन से ही मैं बालाजी का फैन रही हूँ, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि एकता मैम ने मुझमें अंजलि को देखा. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पॉइंट था और मैं उस वक़्त सातवें आसमान पर थी.
प्रोमो में 4 किरदार दिखाए गए है. आपको प्रोमो के बाद दर्शकों की ओर से कैसा रिस्पॉन्स मिला?
प्रोमो के बाद जो रिस्पॉन्स मिला, वह यह था कि जैसे ही अंजलि स्क्रीन पर आती है, वह हंसी से अपनी शुरुआत करती है. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट था क्योंकि यह वही था जो मैं दर्शकों को देना चाहती थी. इसके अलावा जैसे ही उसकी हरकतें और शरारतें शुरू होती हैं, लोग खुश हो जाते हैं. लोगों ने मुझे वीडियो बनाकर भेजे हैं, जिसमें वह बताते हैं कि वे अंजलि को लेकर क्या महसूस कर रहे हैं.
इस शो में रुद्र और प्रिया अपनी शादी से समझौता करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन हमें अंजलि और रूहान की कहानी में क्या देखने को मिलेगा?
आपको हमारे शो में अंजलि और रूहान राज और सिमरन जैसे लगेंगे. वे एक-दूसरे के लिए पागल हैं. रूहान को अंजलि से पहली नजर में प्यार हो जाता है और अब वह अंजलि को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है. वह मुझसे कुछ चीजें छिपा रहा है, ताकि मुझे यह पता न चले कि वह ड्राइवर नहीं, बल्कि रूहान है. मुझे शो में अब भी नहीं पता कि वह रूहान है, मैं उसे सिर्फ ड्राइवर ही समझ रही हूँ.
हमने प्रोमो में देखा कि आपका परिचय लालच के साथ किया गया, वहीँ रूहान को एक सच्चे प्यार के तौर पर दिखाया गया, तो हमें अंजलि के किरदार में क्या देखेने को मिलेगा?
अंजलि का लालच यह है कि वह एक आलीशान जिंदगी जीना चाहती है. वह चाहती है कि उसके पास सभी लग्जरी चीजें हों, लेकिन वह प्यार भी चाहती है. वह पैसे ही नहीं, बल्कि पैसे और प्यार दोनोंचाहती है. लेकिन हां, वह पैसे की तरफ ज्यादा झुकी हुई है क्योंकि वह एक प्रैक्टिकल जिंदगी चाहती है.
इस (अंजलि) के किरदार में हमको और क्या- क्या देखने को मिलेगा?
हमने अब तक बहुत शूट कर लिया है. अब तक दोनों की तरफ से प्यार बाहर नहीं आया है क्योंकि वह मुझे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है और मैं इसे एन्जॉय कर रही हूँ. पहले मैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिर मुझे पता चलता है कि वह ही रूहान है, फिर भी मैं यह एक्ट करती हूँ कि मुझे नहीं पता क्योंकि मुझे वह जो कुछ भी मेरे लिए कर रहा है, वह अच्छा लग रहा है. अब यह मीठे-खट्टे प्यार की तरह हो गया है. हम अभी इस मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं कि हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं. हम अभी भी इशारों में बात कर रहे हैं.
BTS के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? आपकी सभी के साथ बॉन्डिंग कैसी है?
सभी के साथ बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और सब बहुत फ्रेंडली हैं. मुझे अभी तक ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी नए के साथ बॉन्डिंग बना रही हूँ. यहाँ सबके साथ काम करना मजेदार है. हमारे बहुत सारे सीन होते हैं, जैसे मैं सुबह 8:30 बजे सेट पर आती हूँ और बाकी स्टारकास्ट से मिल नहीं पाती, क्योंकि सभी के सीन अलग होते हैं. इसलिए हम सबके बीच वह बॉन्डिंग नहीं बन पाती.
आप अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगी?
मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगी कि आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, इसके लिए आपका धन्यवाद! अंजलि के सिर्फ 4 एपिसोड्स में ही आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस पूर्णिमा तिवारी ‘गुम है किसी के प्यार में’ नज़र आई थी.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?