/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/5El4BpyDgMScTZglCG4s.jpg)
सोनी टीवी के शो 'भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप' में महारानी अजब्दे पंवार का किरदार निभाकर लोकप्रियता निभाने वाली एक्ट्रेस रचना पारुलकर इन दिनों दंगल टीवी के शो 'प्यार की राहें' में नज़र आ रही है. शो में उनके साथ मानव दुहा भी है. यह शो एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स का है. हाल ही में रचना ने मायापुरी मैगज़ीन को एक इंटरव्यू दिया जहाँ उन्होंने शो की कहानी, अपने किरदार, बालाजी टेलीफिल्म्स, कैमिस्ट्री और अपने अनुभव पर खुलकर बात की. क्या कुछ कहा उन्होंने, आइए जानते हैं.
आप दंगल के 'प्यार की राहें' शो में लीड रोल में है. साथ ही यह बालाजी टेलीफिल्म्स का है. तो आप इस पर क्या कहना चाहती है?
मैं बहुत खुश और आभारी हूँ. बालाजी के साथ काम करना हर किसी को पसंद आता है. मुझे इस सफ़र में बहुत मजा आ रहा है. दंगल टीवी एक बहुत प्रतिष्ठित चैनल है, जिस पर कई अच्छे शो आते हैं, और प्यार की राहें इस चैनल में और भी ज्यादा चमक ला रहा है.
'प्यार की राहें' रुद्र और प्रिया के लिए किस तरह से मुश्किलें ला रही है. आप इसपर क्या कहना चाहेंगी?
'प्यार की राहें' प्रिया और रुद्र के लिए अलग-अलग है. कैसे हमारी राहें जुड़ेंगी या फिर नहीं जुड़ेंगी ये आपको भविष्य में देखने को मिलेंगा. इसके अलावा मैं बता दूँ कि इस कहानी में कई परतें है जैसे- जैसे चीजें खुलेंगी, तब आपको इसे देखकर मजा आएगा.
अब तक आपने प्रिया के किरदार को कितना एन्जॉय किया?
प्रिया के किरदार को मैं बहुत एन्जॉय कर रही हूँ. रचना बहुत चुलबुली और खुशमिजाज लड़की है. वह आत्मसम्मान से भरपूर हैं. प्रिया भी आत्मसम्मान वाली लड़की हैं, लेकिन इसके सिवा दोनों के किरदार में कोई समानता नहीं है. इस वजह से मुझे प्रिया के किरदार को निभाने में बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि यह एक चुनौतीपूर्ण और अच्छा अनुभव है.
प्रिया और रुद्र के बीच के रिश्ते के बारे में आप क्या कहेंगी?
प्रिया और रुद्र दोनों ही अपने-अपने तरीके से गहरे और इंटेन्स किरदार हैं. जब दोनों की इंटेन्सिटी मिलती है, तो धमाकेदार रोमांस और ड्रामा होता है. हमारे शो में भी यहीं है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा.
अभी शो में शादी का सीन चल रहा है, ये आपका मेहंदी लुक है इस लुक को लेकर हमें थोड़ा बताइए कि कैसे पूरे लुक को डिज़ाइन किया गया है.
मेरी क्रिएटिव टीम में Foram, Shreya और Lakshmi हैं. ये वही लोग हैं जो पूरे लुक को डिज़ाइन करते हैं, और हम एक्टर्स इसे फोलो करते हैं. मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि इस शो की शुरुआत से ही मुझे जो कपड़े और लुक्स मिले हैं, मैं उनसे बहुत खुश हूं. यह मेहंदी आउटफिट है.
अभी तक आपने जो आउटफिट्स और ज्वेलरी पहनी है या लुक लिया है. उनमें से आपको कोई लुक पसंद आया है?
मैंने हर लुक को पसंद किया है. जो भी रंग मुझे दिया गया है, वह बहुत अच्छा है. एक व्यक्ति के तौर पर, मुझे "लेस इज मोर" में विश्वास है, मुझे सादगी पसंद है. जो लुक मुझे दिया गया है मैं उसमें बहुत खुश हूँ.
अभी तक शो के प्रोमो से आपको कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है?
हमें दर्शकों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. प्रिया और रुद्र की केमिस्ट्री के साथ अंजलि और रूहान की कहानी को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. हम चारों की कहानी को दर्शकों ने अपनाया है. इसके अलावा मैं कहूँगी कि शो के लिए सोशल मीडिया पर मुझे अच्छे रिव्यू और कमेंट्स मिल रहे हैं. इसमें मीडिया का भी बड़ा रोल है, वो हमारे बीच एक माध्यम का काम करते हैं.
शो के टाइम स्लॉट के बारे में आपकी क्या राय है?
7 बजे का टाइम स्लॉट बहुत अच्छा है. यह ऐसा समय है जब लोग आराम से घर पर होते हैं और शो देख सकते हैं. अगर कोई 7 बजे नहीं देख पाता, तो इसे 10:30 बजे भी देख सकता है.
आप अपने फैंस को क्या संदेश देना चाहेंगी?
मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करती हूं. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के बिना यह सफर संभव नहीं था. मेरा शो हर दिन शाम 7 बजे, सोमवार से शनिवार तक दंगल टीवी पर देखें और अपना प्यार और समर्थन दें.
आपको बता दें कि रचना पारुलकर फेमस टीवी शो 'मैडल सर' में भी नज़र आई थी.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?