/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/maxresdefault-1-2025-12-10-18-23-34.jpg)
टीवी शो ‘वसुधा’ (Vasudha) इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. कहानी के साथ-साथ एक्टर्स की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी खूब चर्चा में है. हाल ही में शो के सेट पर कलाकार सचिन पारिख (Sachin Parikh) की बेटी दृष्टा पारिख (Drashta Parikh) पहुँचीं. इसी दौरान ‘मायापुरी’ की पत्रकार शिल्पा नालमवार ने सचिन और उनकी बेटी दृष्टा से मुलाकात की. इस बातचीत में सचिन ने शो से जुड़े अपने अनुभव और अपनी बेटी के साथ अपनी प्यारी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा…
आज सेट पर आपके साथ आपकी बेटी दृष्टा पारिख भी हैं. इसपर आप क्या कहना चाहेंगे?
सचिन- दृष्टा आज सेट पर आई है, और सच कहूँ तो उसकी मौजूदगी पूरे माहौल की एनर्जी ही बदल देती है.
/mayapuri/media/post_attachments/257411d6-a89.png)
Also Read:अपनी फ़िल्मों और किरदारों को लेकर बेहद जुनूनी हूँ - Kartik Aaryan
क्या आप प्रभात सिंह चौहान की बेटी बनना पसंद करेंगी?
दृष्टा- हाँ क्यों नहीं! क्योंकि प्रभात अंकल और पापा—दोनों में कई समानताएँ हैं. जैसा बंधन अविनाश देव वासु का शो में उनसे है, वैसा ही मेरा पापा के साथ है. हम दोनों बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं.
आप दृष्टा संग अपने रिश्ते को कैसे देखते हैं?
सचिन- हमारा रिश्ता दोस्त जैसा है. दृष्टा मुझसे कुछ भी नहीं छुपाती. जो भी होता है, सबसे पहले मेरे पास आती है. उसकी माँ के साथ उसका रिश्ता थोड़ा ‘टॉम एंड जेरी’ जैसा है—झगड़ें भी लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी न सकें.
आपका ‘वसुधा’ में पसंदीदा किरदार कौन है?
दृष्टा- मैं सबको पसंद करती हूँ… लेकिन अगर एक नाम लेना पड़े तो दिव्या! उनकी एक्टिंग, एक्सप्रेशन—सब कुछ बहुत अच्छा लगता है.
क्या आप पापा से कहानी के अगले ट्विस्ट पूछती हैं?
दृष्टा- नहीं! मैं नहीं पूछती. अगर पापा बताने भी लगें तो मैं बोल देती हूँ—‘प्लीज़ मत बताइए, मैं एपिसोड देखकर ही जानना चाहती हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/posts/sachin-parikh-the-film-is-being-loved-in-small-towns/images/img_20231009_103425_021_hu0e5c979fe75a0872a394d5113ecc8f20_68631_800x0_resize_q50_h2_lanczos-258404.webp)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपके डांस रील्स पर आप क्या कहेंगे?
सचिन- इसके पीछे दृष्टा की मेहनत है. वो मुझे बहुत रिहर्सल करवाती है. 12–15 टेक्स तो कॉमन हैं. अगर मैं ठीक से न करूँ तो कह देती है—‘ठीक है, अब आपका शॉट कट कर दूँगी.
दृष्टा- पापा मेहनत करते हैं, पर उन्हें स्टेप्स सिखाना थोड़ा टाइम लेता है… लेकिन बहुत मज़ा भी आता है!
आज के समय में सोशल मीडिया का कितना महत्व है?
सचिन- बहुत ज्यादा. हमारे टाइम में तो फोटो तक नहीं होते थे. अब फैंस से कनेक्ट होना इतना आसान हो गया है. शूटिंग की हड़बड़ी के बीच भी हम मिलकर रील बनाते हैं—ये पल हमें एक अलग खुशी देते हैं.
आगे ‘वसुधा’ की कहानी में क्या देखने को मिलेगा?
सचिन- चंद्रिका अभी काफी नाराज़ है, उसे मनाना मुश्किल है. लेकिन आगे इमोशंस, ट्विस्ट—सबकुछ और भी इंटेंस होने वाला है.
दृष्टा- बहुत सारे ट्विस्ट और ढेर सारा ड्रामा! मैं रोज़ शो फॉलो करती हूँ और उम्मीद करती हूँ कि वासु और देव जल्द ही घर वापस आएँ.
/mayapuri/media/post_attachments/dde6faf4-876.png)
फैन्स के लिए आप क्या कहना चाहेंगे?
सचिन- बस प्यार बनाए रखिए, हम अपना बेस्ट देते रहेंगे. दष्टा ने सही कहा—ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज़ का तड़का बढ़ने वाला है!
दृष्टा- कृपया ‘वसुधा’ देखते रहिए. आगे बहुत कुछ दिलचस्प होने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/public/images/Photo%20by%20%20(6)_1750929295-955493.png)
Also Read:‘Vasudha’ फेम Ishank Salluja ने कहा, फैंस के प्यार ने मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा दिया
Dev-Vasudha Honge Juda! | Drishta Parikh | Hindi drama | Hindi Drama Serial | PRESS LAUNCH OF ZEE TV SHOW VASUDHA not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)