/mayapuri/media/media_files/2025/08/26/shehbaz-badesha-2025-08-26-17-36-54.jpeg)
Shehbaz Badesha Special Interview: टीवी और फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill brother Shehbaz Badesha) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब उनकी तरह उनके भाई शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha in bigg boss 19) भी चर्चा में हैं. हाल ही में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 news today) में उन्होंने एंट्री लेने की कोशिश की, लेकिन वोटों की कमी के कारण वे शो का हिस्सा नहीं बन पाए. (Bigg Boss 19 latest update) हालांकि इस सफर को लेकर उनका उत्साह और (Shehbaz Badesha tribute sidharth sukla) खुलापन कम नहीं हुआ (Shehbaz Badesha met salman khan). मीडिया से खास बातचीत में शहबाज़ ने न सिर्फ अपनी हार पर खुलकर बात की बल्कि बिग बॉस के अनुभव और आगे की योजनाओं पर भी अपने विचार साझा किए. आइये जानते हैं उनका यह ख़ास इंटरव्यू (Shehbaz Badesha interview on bigg boss 19)...
जब आपको पता चला कि आप ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 19) जा रहे हैं, आपका कैसा अनुभव था?
मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड था. 7 साल बाद मेरी एक ख्वाहिश पूरी हुई और मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ. सलमान सर के साथ स्टेज शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इस अवसर को लेकर बहुत खुश हूँ.
आपकी बहन शहनाज गिल ने आपको क्या सलाह दी?
शहनाज ने कहा कि बिग बॉस में जाकर हमेशा रियल रहना, कुछ भी फेक न करना. मैंने भी यही तय किया है कि मैं अपनी असलियत से कभी दूर नहीं जाऊंगा.
क्या आप शो के अंदर कोई गेम प्लान या रणनीति लेकर जा रहे हैं?
मैं कोई खास रणनीति लेकर नहीं गया. मेरा विश्वास है कि बिग बॉस के घर में स्ट्रेटजी से ज्यादा असलीपन काम आता है. वहां लड़ाई होगी तो लड़ाई करेंगे, दोस्ती होगी तो दोस्ती.
बिग बॉस के घर में आप सबसे ज्यादा क्या मिस करेंगे?
मैं अपनी फैमिली को जरूर मिस करूंगा. बाहर की जिंदगी से दूर रहना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होगा.
क्या आपके पास कोई सीक्रेट टैलेंट है जो घर में दिखाएंगे?
अब तक तो मैंने अपने टैलेंट का प्रदर्शन भी शुरू नहीं किया है, लेकिन घर के अंदर सभी प्रतिभागियों में कुछ न कुछ खास होता है. लोग जरूर देखेंगे कि मैं क्या खास दे सकता हूँ.
सलमान खान के वीकेंड अटैक के लिए आपने कैसी तैयारी की है?
सलमान भाई हमारे सीनियर हैं और उनकी बात अक्सर सही होती है. मैं उनकी सलाह को समझूंगा और अपने खेल में उसका इस्तेमाल करूंगा.
आपके सबसे पसंदीदा बिग बॉस प्रतियोगी कौन है?
मेरे फेवरेट शहनाज और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला हैं. उनकी दोस्ती सबके लिए प्रेरणा है और मैं भी अपने घर में ऐसे रिलेशन बनाने की कोशिश करूंगा.
घर के अंदर आप किस तरह का किरदार निभाना चाहेंगे?
मैं एंटरटेनर और मास्टरमाइंड दोनों रहना चाहता हूँ. मैं डांस कर सकता हूँ, लेकिन असल में मेरी कोशिश होगी कि मैं हर लिहाज से दर्शकों को एंटरटेन कर सकूं.
जब बिग बॉस का फेमस सुबह का गाना बजेगा, तब आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?
मैं मुश्किल से सुबह उठूँगा (मज़ाक में), लेकिन पूरी कोशिश करूंगा कि मेरे एंटरटेनमेंट में कभी कमी न आए.
FAQ about Shehbaz Badesha
शहनाज़ गिल का भाई कौन है? (Who is Shehnaz Gill's brother?)
उनके भाई, शहबाज़ बदेशा, उस मुश्किल घड़ी में उनके लिए मसीहा बने. शहनाज़ गिल अब तक की सबसे पसंदीदा बिग बॉस प्रतियोगियों में से एक हैं.
क्या शहबाज़ बदेशा बिग बॉस में हैं? (Is Shehbaz Badesha in Bigg Boss?)
शहबाज़ बदेशा सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों में से एक हैं. यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर और शहनाज़ गिल के भाई का चयन
शहनाज बिग बॉस के किस सीज़न में थीं? (Which season was Shehnaaz in Bigg Boss?)
शहनाज़ गिल ने बिग बॉस 13 में भाग लिया, जो 2019-2020 में प्रसारित हुआ और उनका ब्रेकआउट सीज़न था, जिसने उन्हें व्यापक लोकप्रियता दिलाई. वह इस सीज़न में दूसरी रनर-अप रहीं.
क्या शहनाज़ गिल ने बिग बॉस जीता? (Did Shehnaz Gill win Bigg Boss?)
बिग बॉस 13' की प्रतियोगी शहनाज़ गिल ने शो तो नहीं जीता, लेकिन वह बेहद लोकप्रिय हो गईं.
क्या शहनाज़ गिल पाकिस्तानी हैं? (Is Shehnaaz Gill Pakistani?)
गिल का जन्म 27 जनवरी 1994 को हुआ था और उनका पालन-पोषण पंजाब, भारत में हुआ.
Read More
Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi
Tags : Shehbaz Badesha | Mridul Tiwari On Shehbaz Badesha | Mridul Tiwari On Competition With Shehbaz Badesha | Shehbaz Badesha First Interview After | Shehbaz Badesha First Interview After Losing To Mridul Tiwari In Bigg Boss 19 | Shehnaz Gill Brother Shehbaz Badesha NERVOUS For His Entry In Bigg Boss 19 | 3 Bigg Boss 19 Upcoming Episode | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 Confirm 6 Contestants | Bigg Boss 19 Confirm Contestant Full List | Bigg Boss 19 comes back with a new season and a new logo | Bigg Boss 19 CONFIRMED Contestants List! Meet The Celebrities | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | bigg boss 19 date | bigg boss 19 elimination | Bigg Boss 19 Nomination | Bigg Boss 19 New Promo | Bigg Boss 19 New Episode