/mayapuri/media/media_files/2025/08/26/amaal-mallik-cut-ties-with-his-family-2025-08-26-10-45-24.jpeg)
Amaal Mallik on social media post: सलमान खान (Salman Khan) के धमाकेदार शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का आगाज हो चुका हैं. वहीं इस सीजन के लेटेस्ट एपिसोड़ में सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) काफी एक्टिव नजर आए. शो में अमाल मलिक (Bigg Boss 19 Amaal Malik) ने अपने उस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट (Amaal Mallik social media post) के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की थी.
अमाल मलिक ने परिवार से रिश्ता तोड़ने का किया खुलासा (Amaal Mallik opened up about his viral social media post)
दरअसल, अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड़ (bigg boss 19 first episode)में जीशान कादरी से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां से हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया था, जो बाद में वायरल हो गया. सिंगर ने कहा, "मैंने एक पोस्ट डाली थी, इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गया था.मैं डिप्रेशन में था.मैंने अपने परिवार से संबंध तोड़ दिए थे.शायद इसलिए यहां बुला लिया.बहुत खबरें हो गई थीं.एक पहचान संकट महसूस होने लग गए थे.गाने सब मैं बना रहा था लेकिन कोई मुझे पूछता नहीं था, अपना छोटा (अरमान मलिक) तो अपने बेटे जैसा है, उसमें मुझे अरमान ने ये फील भी नहीं करवाया'.'
अमाल मलिक ने कही ये बात (Amaal Mallik Cut Off Family Ties After Argument With Mother)
अपनी बात को जारी रखते हुए अमाल मलिक ने आगे कहा कि, "मम्मी से उस दिन बहस हो गई थी बहुत बड़ी.तो मैंने डाल दिया के मेरा कोई रिश्ता नहीं है.मैं जो बोलता हूं मेरे शब्द है.मेरे ट्वीट या मेरे कुछ कहने से पापा को कोई बोल रहा है, अरमान से पंगा ले रहा है, मम्मी की परवरिश पे सवाल उठ रहे हैं.मैंने बोला आप तीनो अपना सरनेम बदल लो हां मैं बदल गया हूं.वो सुनामी फटा कभी.परिवार को भी कभी-कभी समझ आता है, मेरा डॉगी मर गया, एक गंभीर ब्रेकअप हुआ था. ट्रिगर में उथल-पुथल वो बॉल बैन कर इंटरनेट पर आ गया''.
अमाल मलिक की उनके परिवार के बारे में पोस्ट क्या थी?
इस साल की शुरुआत में अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम (Amaal Malik Instagram) पर एक पोस्ट शेयर की थी और डिप्रेशन (Amaal Malik Depression)का सामना करने के बारे में खुलकर बात की थी.बढ़ती दूरी के लिए अपने माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया.पोस्ट में अमाल मलिक ने लिखा था, "यह सफर हम दोनों के लिए बहुत ही शानदार रहा है, लेकिन मेरे माता-पिता(Amaal Mallik parents) की हरकतों की वजह से हम भाई एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं और इन सब बातों ने मुझे खुद आगे आने पर मजबूर किया है क्योंकि इसने मेरे दिल पर एक गहरा ज़ख्म छोड़ दिया है.पिछले कई सालों में, उन्होंने मेरी खुशहाली में खलल डालने और मेरी सारी दोस्ती, मेरे रिश्ते, मेरी सोच, मेरे आत्मविश्वास को कमज़ोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.असल में मायने यह रखता है कि इन घटनाओं की वजह से मैं मानसिक रूप से अवसादग्रस्त(clinical depression) हूं.हां, मैं अपने कामों के लिए सिर्फ खुद को ही जिम्मेदार ठहरा सकता हूँ, लेकिन मेरे आत्म-सम्मान को अनगिनत बार अपनों की हरकतों ने कमजोर किया है जिन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं".
अमाल मलिक ने डिलीट की पोस्ट
इसके बाद अमाल मलिक ने अपनी इस पोस्ट को हटा दिया गया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह वास्तव में बहुत मायने रखता है, लेकिन मैं मीडिया पोर्टल्स से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार को परेशान न करें. कृपया मेरी कमजोरी को सनसनीखेज न बनाएं और नकारात्मक सुर्खियां न दें. यह एक अनुरोध है.मुझे खुलने में बहुत समय लगा है; यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है. मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा लेकिन अभी के लिए, दूर से.हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदलता है, अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ भी नहीं आ सकता.प्यार और शांति".
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: अमाल मलिक कौन हैं?
उत्तर: अमाल मलिक एक प्रसिद्ध भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और कंपोज़र हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों और इंडिपेंडेंट म्यूजिक में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 2: अमाल मलिक का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: अमाल मलिक का जन्म 16 जून 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
प्रश्न 3: अमाल मलिक का परिवार किससे जुड़ा हुआ है?
उत्तर: अमाल मलिक एक म्यूजिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे मशहूर संगीतकार अनु मलिक के भतीजे और गायक व म्यूजिक डायरेक्टर डाबू मलिक के बेटे हैं. उनके छोटे भाई अरमान मलिक मशहूर गायक हैं.
प्रश्न 4: अमाल मलिक ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कब किया?
उत्तर: अमाल मलिक ने बॉलीवुड में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साल 2014 में फिल्म जय हो से डेब्यू किया था.
प्रश्न 5: अमाल मलिक के कुछ मशहूर गाने कौन से हैं?
उत्तर: उनके लोकप्रिय गानों में Main Rahoon Ya Na Rahoon, Sooraj Dooba Hain, Bol Do Na Zara, Hua Hai Aaj Pehli Baar, Chale Aana, और Naina शामिल हैं.
Tags : Amaal Mallik opened up about his viral social media post | Amaal Mallik | Amaal Mallik breaks ties | Amaal Mallik brother | Amaal Mallik Depression | Amaal Mallik parents | Amaal Mallik post | Amaal Mallik social media post | 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Bigg Boss 19 contestants list | Bigg Boss 19 Contestants 2025 | bigg boss 19 elimination
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'