Advertisment

Saiyami Kher join film Haiwaan: प्रियदर्शन की हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी सैयामी खेर, एक्ट्रेस ने शुरु की शूटिंग

ताजा खबर: Saiyami Kher join Priyadarshan film Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'हैवान' में एक्ट्रेस सैयामी खेर की एंट्री हो चुकी हैं.

New Update
Saiyami Kher joins Akshay Kumar and Saif Ali Khan in Priyadarshan film Haiwaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saiyami Kher join Priyadarshan film Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद  प्रियदर्शन (Priyadarshan) की फिल्म 'हैवान' (Haiwaan) में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी हैं. वहीं अब  फिल्म को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म 'हैवान' में एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) की एंट्री हो चुकी हैं. एक्ट्रेस अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 'हैवान' में नजर आएंगी सैयामी खेर (Saiyami Kher joins Haiwaan)

Saiyami Kher

आपको बता दें कि फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कोच्चि में शुरू हो चुकी है. वहीं एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर उत्साहित और आभारी महसूस (Saiyami Kher New Film Haiwaan)कर रही हैं जो "पहले से ही बहुत खास है. 'हैवान' के सेट पर कदम रखना एक भावनात्मक अनुभव था. उन्होंने कहा, "'हैवान' के सेट पर कदम रखना बेहद खूबसूरत तरीके से अभिभूत करने वाला था." "मुझे आज भी याद है कि मैं थिएटर में एक छोटी बच्ची थी, आँखें फाड़े, अक्षय सर को एक्शन की नई परिभाषा देते हुए देख रही थी और सैफ सर की सहज कॉमिक टाइमिंग पर हंस रही थी. उनकी फिल्में मेरे बचपन का हिस्सा थीं और उन्होंने सिनेमा के प्रति मेरे प्यार को आकार दिया".

अक्षय कुमार और सैफ अली खान संग काम करने के लिए एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस (Saiyami Kher join Akshay Kumar and Saif Ali Khan)

Saiyami Kher akshay kumar and saif ali khan

इसके साथ- साथ सैयामी खेर ने शेयर किया कि उनके लिए यह विश्वास करना मुश्किल था कि बचपन के वे हीरो अब उनके सह-कलाकार थे. उन्होंने कहा, "कभी-कभी मुझे खुद को चुटकी काटनी पड़ती है और खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह सच है. ये वही चेहरे हैं जिन्हें मैंने कभी दर्शकों में देखा था और आज, मैं उनके साथ फ्रेम शेयर कर रही हूं".

सैयामी खेर ने प्रियदर्शन संग काम करने पर कही ये बात (Saiyami Kher on Priyadarshan

Saiyami Kher

सैयामी खेर ने प्रियदर्शन के साथ काम करने के बारे में भी गर्मजोशी से बात की. एक्ट्रेस ने कहा, "प्रियदर्शन सर एक कहानीकार हैं जिन्होंने हमें भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्में दी हैं. उनके विजन से निर्देशित होना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी. उनकी फ़िल्मों की वजह से ही मुझे फिल्मों से प्यार हुआ और अब, उनके सेट पर होना ज़िंदगी के एक चक्र को पूरा करने जैसा लगता है".

साल 2026 में रिलीज होगी 'हैवान'  (Haiwaan Released 2026)

akshay kumar and saif ali khan

इस बीच, 'हैवान' 2026 में रिलीज के लिए निर्धारित है. हैवान का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा थेस्पियन फिल्म्स के सहयोग से किया गया है, और वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन द्वारा संयुक्त रूप (Akshay Kumar and Saif Ali Khan) से निर्मित किया गया है. खबरों के मुताबिक, "हैवान" 2016 की मलयालम फिल्म "ओप्पम" का हिंदी रीमेक है, जिसमें मूल रूप से मोहनलाल ने अभिनय किया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: हैवान फिल्म कब रिलीज़ हुई थी?
उत्तर: हैवान फिल्म वर्ष 1977 में रिलीज़ हुई थी.

प्रश्न 2: हैवान फिल्म का निर्देशन किसने किया था?
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था.

प्रश्न 3: हैवान फिल्म में मुख्य अभिनेता कौन थे?
उत्तर: इस फिल्म में जितेन्द्र, रीना रॉय, रंजीत और प्रेम चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में थे.

प्रश्न 4: हैवान फिल्म किस प्रकार की थी?
उत्तर: यह एक एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सस्पेंस और अपराध की कहानी दिखाई गई थी.

प्रश्न 5: हैवान फिल्म का संगीत किसने दिया था?
उत्तर: इस फिल्म का संगीत उषा खन्ना ने तैयार किया था.

प्रश्न 6: क्या हैवान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी?
उत्तर: हाँ, हैवान फिल्म उस समय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही थी और इसे व्यावसायिक रूप से सफलता मिली थी.

प्रश्न 7: हैवान फिल्म की खासियत क्या थी?
उत्तर: इसकी दमदार स्टारकास्ट, थ्रिलर स्टोरी और 70 के दशक का अनोखा एक्शन स्टाइल इसकी खासियत थे.

Tags : Asrani confirms joining Priyadarshan film Haiwaan | Saiyami Kher join Priyadarshan film Haiwaan | akshay kumar news in hindi | akshay kumar news | akshay kumar new project | akshay kumar new movie trailer | akshay kumar new movie | akshay kumar new film

Read More

Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi

Amaal Mallik cut ties with his family: मां से झगड़े के बाद अमाल मलिक ने तोड़ा अपने परिवार से रिश्ता, बोले-'सीरियस ब्रेकअप हुआ था...'

Parineeti Chopra and Raghav Chadha announce pregnancy: मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा ने शेयर की गुड न्यूज

Sunny Deol praises The Bads Of Bollywood: सनी देओल हुए आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दीवाने, बोले- 'पापा को गर्व होगा'

Advertisment
Latest Stories