Advertisment

Heeramandi में इंटिमेट सीन करना श्रुति को लगा था चैलेंजिंग

साल 2018 में इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रुति शर्मा ने टेलीविज़न से लेकर फिल्मों में अपना नाम बनाया है. 'गठबंधन', 'नज़र', 'ये जादू है जिन्न का', और 'नमक इश्क का' जैसे शोज से श्रुति ने टेलीविज़न में अपनी एक पहचान बनाई है...

New Update
Saima Aka Shruti Sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साल 2018 में इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रुति शर्मा ने टेलीविज़न से लेकर फिल्मों में अपना नाम बनाया है. 'गठबंधन', 'नज़र', 'ये जादू है जिन्न का', और 'नमक इश्क का' जैसे शोज से श्रुति ने टेलीविज़न में अपनी एक पहचान बनाई है. श्रुति ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया' से की थी उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म 'पगलैट' में काम करके अपने फ़िल्मी करियर को भी एक उड़ान दी. इसके साथ हीं हाल हीं संजय लीला भंसाली की आयी नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' में श्रुति ने सायमा का किरदार निभाया, श्रुति के इस किरदार को दर्शकों से काफी प्यार मिला और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई. अपने करियर के इतने कम समय में संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज डायरेक्टर के साथ काम करना श्रुति के अभिनय की दक्षता को दर्शाता है. आइये बताते हैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में श्रुति क्या कहती हैं.

संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट में इतना अहम् किरदार निभा कर कैसा महसूस कर रही हैं?

करियर के शुरुआती दौर में हीं संजय लीला भंसाली के साथ काम कर पाना मेरे लिए बहुत खुशनसीबी की बात है. हर एक्टर अपने जीवन में ये कामना जरुर रखता है कि उसे संजय सर के साथ काम करने का मौका मिले और खासकर उनकी हीरोइन बनने का मौका मिले. जब मुझे पता चला इस कि मै उनके सीरीज का हिस्सा हूँ तो मै सातवें आसमान पर थी.

K

संजय सर के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा है आपका?

बहुत हीं अमेजिंग था. वो बहुत हीं जहीन डायरेक्टर हैं ये तो हम सभी को पता है कि वो बहुत हीं कमाल के और उम्दा डायरेक्टर हैं. उनकी तारीफ में तो शब्द भी कम पड़ जाते हैं. उनकी टीम बहुत हीं डेडिकेटेड और फोकस्ड थी. उन्होंने मुझे बहुत वार्म वेलकम दिया था और मुझे बहुत प्यार से रखा था क्योंकि सायमा सभी को बहुत पसंद थी. मेरे उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत हीं अच्छा रहा. ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.

टेलीविज़न से अब आप ओटीटी पर दिखाई दे रही हैं. आप अपनी इस जर्नी को किस तरह से देखती हैं?

मुझे लगता है अपने इस अनुभव को शब्दों में बयाँ कर पाना मेरे लिए आसान नहीं है. मै कई इंटरव्यूज में शायद ये कहा होगा कि मुझे अपने करियर में एक बार संजय सर के साथ जरुर काम करना है क्योंकि वो मेरे एकलौते फेवरेट डायरेक्टर हैं. अपना ओटीटी डेब्यू संजय सर के साथ किया, इससे ज्यादा अब जीवन में और क्या चाहिए.

सायमा का किरदार बोल्ड किरदार था. सीरीज में आपने इंटिमेट सीन्स भी दिए तो आप उन सीन्स को लेकर किस तरह से तैयार थीं?

एक लड़की के जितने रंग होते हैं वो सभी सायमा में हैं. सायमा और इक़बाल का जो रिश्ता है वो दोनों प्यार में हैं. उनका प्यार नया प्यार नहीं है वो काफी समय से रिश्ते में हैं इसलिए उनके सीन्स भी कुछ उस तरह से हीं थे. सीरीज में उन दोनों के सिर्फ तीन से चार सीन्स हीं हैं लेकिन हमें उन्हीं सीन्स में दर्शाना था कि वो दोनों एक दुसरे से कितना प्यार करते हैं. इकबाल सायमा के लिए इस हद तक जा सकता है कि वो जुआ खेलने लग जाता है ताकि वो पैसे इकट्ठा करके सायमा को हीरामंडी से छुड़ा कर ले जाये. किसी को यकीन नहीं होगा कि मै और जो इक़बाल का किरदार निभा रहे हैं वो, हम दोनों उस सीन से पहले एक से दो बार हीं मिले थें. हमारी जब भी मुलाकात हुई है वो सेट पर हीं हुई है. वो बहुत हीं प्रोफेशनल, फोकस्ड और मेथड एक्टर हैं अपने काम को लेकर. शायद इसी वजह से मेरे लिए सायमा और इक़बाल की केमेस्ट्री को दिखा पाना आसान था क्योंकि वो अपना काम कर रहे थे मै अपना काम कर रही थी और फिर बस हमारा जादू हो गया.

O

क्या सायमा का किरदार निभाने में आपको किसी चैलेंज का सामना करना पड़ा?

नहीं, ऐसा तो कुछ भी चैलेंजिंग नहीं था क्योंकि संजय सर वहां थें और उन्होंने हम सबके लिए चीजें आसान बना दी. मै ये तो नहीं कहूँगी कि ये चैलेंजिंग था क्योंकि रोमांस हमने पहले भी किया है. कोरियोग्राफी थोड़ी डिफिकल्ट थी और वो टेक्निकल आस्पेक्ट से. इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता था कि हम सीन के मूड को पकड़ कर रखे और अच्छे से काम करें क्योंकि संजय सर देख रहे हैं तो उनको निराश नहीं करना चाहते थे. हम सबकी यही कोशिश थी कि संजय सर को वो काम मिले जाये जो उन्हें हमसे चाहिए. पुरे हीरामंडी के दौरान एक वो रोमांस सीन हीं था जो मेरे लिए थोड़ा डिफिकल्ट था वो भी टेक्निकल आस्पेक्ट से.

आपके हिसाब से इस शो की ऐसी क्या खास बात है जिसके कारण लोग इस शो को इतना पसंद कर रहे हैं और इसको इतना प्यार दे रहे हैं?

सबसे पहली बात तो यह कि ये संजय लीला भंसाली का प्रोजेक्ट है और पूरी दुनिया संजय सर के नए प्रोजेक्ट का इंतज़ार करती है. उनका जो विज़न है वो बहुत कमाल है, जिस तरह से वो अपनी अदाकाराओं को खुबसूरत दिखाते हैं वो और कोई नहीं कर सकता है. वो बिल्कुल किसी जादूगर की तरह हैं, जिस तरह से वो इतिहास को परदे पर उकेरते हैं उसको देखते हुए बोरियत कभी भी महसूस नहीं होती है. ये सभी कारण है हीरामंडी को देखने के लिए.

हीरामंडी में आपके द्वारा निभाए गए किरदार और आपके अभिनय की खूब प्रशंसा हो रही है, कैसा महसूस कर रही हैं?

बहुत अच्छा लगा रहा है. ये दो साल जो मैंने हीरामंडी को दिए हैं, उस दौरान मैंने हर दिन, हर लम्हा यही प्रार्थना की होगी कि जिस तरह से सभी डायरेक्टर्स ने सायमा के किरदार को दिखाने की कोशिश है वो वैसी हीं दिखे जब वो परदे पर आये, और लोगों को मेरा काम पसंद आये. जितना मैंने सोचा था उससे ज्यादा मुझे मिल रहा है और इसके लिए मै बहुत आभारी हूँ.

;

सीरीज में बहुत सारी बेहतरीन अभिनेत्रियाँ हैं उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

सभी बेहद कमाल की एक्ट्रेस हैं, और बहुत हीं प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं. जब आप संजय सर के सेट पर होते हैं तो वहां काम के अलावा और कुछ होता नहीं है. वहां पर दिन के 12 घंटे कैसे बीत जाते हैं इसका पता नहीं चलता है. सेट पर सभी लोग बहुत हीं बारीकी से काम करते हैं. सभी एक्ट्रेस जो आज एक बड़े मुकाम पर हैं वो सभी बहुत हीं हम्बल हैं और फोकस के साथ काम कर रहीं थीं. उन सभी से मैंने यही सीखा कि आप चाहे कहीं भी पहुँच जाओ आपको आपके काम प्रति बहुत ईमानदार रहना चाहिए.

अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताइए?

मै बहुत खुश हूँ कि आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया. अभी कुछ और भी प्रोजेक्ट्स आयेंगे बस थोड़ा सा इंतज़ार कीजिये. मै अपनी तरफ से कोशिश करुँगी और आपसे उम्मीद करुँगी कि जिस तरह से आपने मेरे बाकी किरदारों को और सायमा को प्यार दिया है वैसे हीं आप मुझे आगे भी प्यार देंगे. मै कभी भी आपको अपने काम से निराश नहीं करुँगी.

Read More:

दिल से की यादे ताजा करते हुए प्रीति ने मनीषा को प्रतिभा की शक्ति बताया

तब्बू हॉलीवुड सीरीज Dune: Prophecy के कलाकारों में हुईं शामिल

KKK14:अभिषेक-समर्थ जुरेल और अन्य स्टार रोहित शेट्टी के शो मे आएंगे नजर

सुपरहीरो फिल्म में एक्टिंग करेंगे कार्तिक आर्यन?

Advertisment
Latest Stories