/mayapuri/media/media_files/2025/01/16/IiTbbNGa9CGgaDj6sxlt.jpg)
टीवी सीरियल 'सुमन इंदौरी' में सुमन का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय होने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर ने मायापुरी को अपने मेकअप रुटीन और पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बताया.
टीवी सीरियल 'सुमन इंदौरी' में सुमन का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय होने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर ने हाल ही ‘मायापुरी मैगज़ीन’ को एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने मेकअप रुटीन और पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को कुछ ब्यूटी टिप्स भी दिए. क्या कुछ कहा अशनूर ने, आइए जानते हैं.
अशनूर, आपने बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा है तो मेकअप से आपका रिश्ता कैसे रहा है?
हाँ, आमतौर पर बच्चे मेकअप नहीं करते, लेकिन क्योंकि मैंने ऐतिहासिक शो से शुरुआत की थी, तो मुझे बहुत जल्दी मेकअप करना पड़ा. मैंने पांच साल की उम्र से ही काम शुरू कर दिया था, और तब से मेकअप मेरे पेशे का हिस्सा बन गया है. अब यह मेरे काम का हिस्सा बन चुका है. तो आप अपने मेकअप के चुनाव के बारे में हमें बताइए, ताकि आपके फैंस भी यह जान सकें.
हाँ, बिल्कुल. दरअसल हर दिन जो मेकअप मैं करती हूँ, उसने मुझे इतना आदी बना दिया है कि अगर मुझे खुद से चुनाव करना हो, तो मैं बस अपनी सनस्क्रीन लगाकर बाहर चली जाऊं. मुझे ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है.
काजल या आईलाइनर?
आईलाइनर. मुझे काजल अच्छा नहीं लगता.इसलिए मैं आईलाइनर का इस्तेमाल करती हूँ.
न्यूड लिपस्टिक या ब्राइट लिपस्टिक?
न्यूड लिपस्टिक. मैं न्यूड लिपस्टिक की बड़ी फैन हूँ.
ब्लश या हाइलाइटर?
ब्लश! क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं हाइलाइटर लगाती हूँ, तो मेरा चेहरा थोड़ा और चौड़ा दिखता है और मेरा फेस स्ट्रक्चर वैसे ही चोड़ा है इसलिए मैं आंखों पर ही हाइलाइटर लगाती हूँ, चेहरे पर नहीं.
कंपैक्ट पाउडर या लूज पाउडर?
यह डिपेंड करता है. अगर मैं घर पर हूँ तो कंपैक्ट पाउडर, क्योंकि मैं ज्यादा मेकअप नहीं लगाती. लेकिन सेट पर अपने बेस को सेट करने के लिए लूज पाउडर का इस्तेमाल करती हूँ.
अगर आपको ऑप्शन मिले तो आप मेकअप के साथ रहना पसंद करेंगी या फिर उसके बिना?
बिना मेकअप. हमेशा बिना! 12-13 घंटे तक मेकअप में रहने के बाद, मेरी स्किन को आराम देने की जरूरत होती है. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
खुले बाल या बाल बांधना?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहां और कब हूँ. लेकिन आमतौर पर मैं अपने बाल बांधकर रखती हूँ. खासकर जब सोने जाती हूँ. बाल बांधकर सोना अच्छा रहता है.
हील्स या फ्लैट्स?
फ्लैट्स. मैं वैसे भी लंबी हूँ, तो अगर हील्स पहनती हूँ तो और लंबी हो जाती हूँ, जो मुझे ज्यादा पसंद नहीं आता.
आप अपने स्किनकेयर रूटीन के बारे में हमें कुछ बताये कि आप क्या-क्या यूज करती है?
जब मैं कॉलेज में थी, तो मेरा एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन था, क्योंकि उस समय मैं रोज़ मेकअप नहीं करती थी. लेकिन जब से मैं टीवी पर काम कर रही हूँ. मेरी त्वचा ने मेकअप से तालमेल बैठाना शुरू कर दिया था. लेकिन अब चूंकि मुझे रोज़ मेकअप करना पड़ता है, इसका मेरी स्किन पर असर पड़ा है. अब मेरे डर्मेटोलॉजिस्ट ने मुझे अपने पुराने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को छोड़ने के लिए कहा है और मैं अब सिर्फ मेडिकेटेड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हूँ. मुझे यह देखकर दुख होता है कि मेरे पास इतने अच्छे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन मैं उन्हें इस्तेमाल नहीं कर सकती. अब मैं सिर्फ इजी और मेडिकेटेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हूँ.
क्या आपके पास अपने फैंस के लिए कोई मेकअप टिप्स हैं?
हाँ, मैं यही कहूंगी कि मेकअप कम ही सही होता है. इसके लिए मेकअप ऐसा हो जो मेकअप जैसा न दिखे. मेकअप के कोई सख्त नियम नहीं होते. यह एक कला है और इसे अपनी एक्सप्रेशन के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. मेकअप हर किसी के लिए है और इसे अपनी इनसिक्योरिटी को छिपाने के लिए नहीं, बल्कि खुद को एक्प्रेस करने के लिए इस्तेमाल करें.
आपको बता दें कि अशनूर कौर ने टीवी जगत में कई लोकप्रिय शो जैसे- झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, मनमर्जियां, देवों के देव महादेव, पटियाला बेब्स, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, बड़े अच्छे लगते हैं और महाभारत में अभिनय किया है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर