Advertisment

Lotpot Comics: लोटपोट कॉमिक्स के साथ सितारों के बचपन की यादें सुरभि मेहरा

इस लेख में सुरभि मेहरा ने लोटपोट कॉमिक्स से जुड़ी अपनी बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि ये कॉमिक्स उनके बचपन का एक अहम हिस्सा थीं, जिनकी मजेदार कहानियों और किरदारों ने उन्हें हमेशा हंसाया

New Update
Surabhi Mehra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आने वाली सुरभि मेहरा, ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ी सबसे प्यारी यादें शेयर कीं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.... 

Advertisment

सवाल-  हम सभी की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें ज़रूर होती है, आप की भी अपनी कुछ न कुछ यादें और शरारतें रही होंगी,  आपके फैन्स ज़रूर यह जानना चाहते होंगे कि बचपन में आप कितनी शरारती और नटखट थी. इसके अलावा आपने क्या-क्या शरारतें कीं और आपको खाने में क्या पसंद है?  इस बारे में हमसे कुछ शेयर करें. (Surabhi Mehra Lotpot Comics interview)

Surabhi Mehra Net Worth, Affairs, Height, Age, Bio and More 2024| The  Personage

मैं  टीवी पर ‘मोटू पतलू’ बहुत देखती थी मैं और मेरी बहन अक्सर कहते थे — “तू मोटू, मैं पतलू.” हम दोनों अपने आपको उनसे बहुत रिलेट करते थे. हमने लोटपोट बहुत पढ़ा है, मैं उसे स्कूल लेकर जाती थी और चुपके-चुपके पढ़ती थी.(Surabhi Mehra childhood memories) 

Read Also:Lotpot Comics और Shin-chan का शानदार मिलन: बच्चों के मनोरंजन की दो दिग्गज दुनिया का मज़ेदार संगम

शरारत की बात करूं तो, मुझे आज भी याद है, मैं तब करीब 6-7 साल की थी. पता नहीं मुझे क्या हुआ उस दिन,  मैंने समृद्धि से कहा — “एक काम कर, मेरे कंधे पर आकर बैठ जा.” वो मेरे जितना ही वज़न रखती थी. मैंने उसे अपने कंधे पर बिठाया और ऊपर कपड़े सुखाने की रस्सी थी. मैंने कहा, चल, इस पर चलते हैं, जैसे ज़िप लाइन करते हैं. पता नहीं क्या हुआ, वो नीचे गिर गई और उसके सिर में चोट लग गई. जब मम्मी ने पूछा, “क्या हुआ?” तो उसने कुछ नहीं बताया बस कहा कि मैं फिसल गई, वो रोई भी नहीं. उसे पता था मेरी  गलती मेरी थी, फिर भी उसने कुछ नहीं कहा. मम्मी को आज तक नहीं पता कि वो मुझसे गिरी थी.(Surabhi Mehra childhood mischiefs)

Buy Lotpot December 2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition  [Paperback] Lotpot Book Online at Low Prices in India | Lotpot December  2024 - Lotpot Kids Hindi Magazine Latest Edition [Paperback]

वहीं खाने की बात करूं तो खाने में मुझे दाल मखनी, पाव भाजी और कढ़ी चावल पसंद है, असल में मेरी लिस्ट कभी ख़त्म नहीं होगी. मेरी मम्मी बहुत अच्छा पंजाबी खाना बनाती है.(Surabhi Mehra shared her favorite things)

Motu Patlu 36 Ghantey Race Against Time - Hotstar

 Read Also:विश्व पुस्तक मेले 2024 में मची Motu Patlu कॉमिक्स की धूम

इसके आलावा बात करूं तो बचपन में बस खेलना, पढ़ना, स्कूल जाना, वापस आना, फिर खेलना, कूदना, चोट लगना, पट्टी बाँधना और फिर सो जाना — यही जिंदगी थी. अब वो चीज़ें बहुत मिस करती हूँ. तब ज़िंदगी में कोई चिंता नहीं थी, कोई स्ट्रेस नहीं था. बस मुस्कान थी; और अब तो बहुत स्ट्रेस है... मैं अपना बचपन बहुत मिस करती हूँ.(Chhoriyan Chali Gaon actress Surabhi Mehra interview)

छोरियाँ चली गाँव: सुरभि मेहरा उस दुर्घटना को याद करके रो पड़ती हैं जिसने  उन्हें अपाहिज बना दिया था

'Chhoriyan Chali Gaon' से फिर विदा हुईं Rameet Sandhu, जताया दिल से आभार

FAQ

प्रश्न 1. सुरभि मेहरा हाल ही में किस शो में नजर आईं?

उत्तर: सुरभि मेहरा हाल ही में शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आईं।

प्रश्न 2. सुरभि मेहरा ने लोटपोट कॉमिक्स के साथ क्या साझा किया?

उत्तर: उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी प्यारी यादें, शरारतें और खाने की पसंद साझा कीं।

प्रश्न 3. क्या सुरभि मेहरा बचपन में शरारती थीं?

उत्तर: हां, उन्होंने बताया कि बचपन में वह काफी नटखट और शरारती थीं।

प्रश्न 4. सुरभि मेहरा को खाने में क्या पसंद है?

उत्तर: सुरभि ने बताया कि उन्हें घर का बना सादा और स्वादिष्ट खाना बहुत पसंद है।

प्रश्न 5. इस इंटरव्यू का उद्देश्य क्या था?

उत्तर: इस इंटरव्यू का उद्देश्य था सुरभि मेहरा के बचपन की यादों को साझा करना और लोटपोट कॉमिक्स के माध्यम से पुराने सुनहरे दिनों को फिर से याद करना।

 Collaboration with Lotpot Comics | lotpot comics hindi chandrayaan 3 | CHHORIYAN CHALI GAON CONTESTANTS RETURNS MUMBAI not present in content

Advertisment
Latest Stories