Advertisment

'Chhoriyan Chali Gaon' से फिर विदा हुईं Rameet Sandhu, जताया दिल से आभार

अभिनेत्री रामीत संधू ने शो "छोरियां चली गांव" को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम और दर्शकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। रामीत ने कहा कि इस शो ने उन्हें बेहतरीन अनुभव और यादें दीं, जिन्हें वह हमेशा संजोकर रखेंगी...

New Update
Chhoriyan Chali Gaon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhoriyan Chali Gaon Update: ज़ी टीवी का रियलिटी शो ‘छोरियाँ चली गाँव’ (Zee TV’s reality show Chhoriyan Chali Gaon) धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है. लड़कियां जैसे-जैसे बमूलिया गांव के रहन-सहन में खुद को ढाल रही हैं, उनकी कहानियां और सफर देखने वालों को छू रहे हैं. इसी बीच इस हफ्ते शो में एक और भावुक पल आया, जब रमीत संधू (Rameet Sandhu) ने दूसरी बार शो छोड़ दिया. इस सफर ने उन्हें नए अनुभव और सोचने का अलग नजरिया दिया.

Advertisment

Rameet Sandhu bids goodbye to Chhoriyan Chali Gaon with a heart full of gratitude (4)

Rameet Sandhu Wild Card Entry in Chhoriyan Chali Gaon:

पहली बार बाहर होने के बाद रमीत ने जब दोबारा वापसी की थी, तो उनमें एक नया जोश और हर मौके के इस्तेमाल का इरादा साफ नजर आ रहा था. इसीलिए इस बार उनका जाना और भी गहराई से महसूस हुआ (Chhoriyan Chali Gaon Latest Update). वापसी के बाद उन्होंने पोस्टमैन चैलेंज जैसे टास्क में अपनी एनर्जी से सबको प्रभावित किया और घर-गृहस्थी के काम सीखते समय भी हल्के-फुल्के मज़ाक और हंसी के पल बनाए. फैमिली एपिसोड में जब उनकी मां यूके से मिलने आईं, तो वो मिलन रमीत के लिए उम्मीद और सुकून लेकर आया (Chhoriyan Chali Gaon Today Episode).

Rameet Sandhu bids goodbye to Chhoriyan Chali Gaon with a heart full of gratitude (3)

Rameet Sandhu Sharing her Experience:

रमीत संधू कहती हैं, 

“दूसरी बार गांव छोड़ना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल भी है और सुकून देने वाला भी. पीछे देखती हूं तो लगता है कि इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. इस शो ने मुझे अपने आराम के घेरे से बाहर निकलने और खुद के नए पहलू देखने का मौका दिया. चाहे रसोई में खाना बनाना हो, ट्रैक्टर चलाना हो या कुश्ती के अखाड़े में उतरना, हर चुनौती ने मुझे मज़बूत बनाया. दूसरी बार लौटने पर मैंने हर पल को ज्यादा खुलकर जिया. लेकिन इन कामों से ज्यादा मेरे साथ रहेंगे वे रिश्ते, हंसी के पल और गांव की सादगी. सबसे खास तो तब लगा जब मेरी मां मुझसे मिलने यूके से आईं. गांव में उनके साथ रहने का एहसास मेरे लिए घर जैसा था, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी.”

Rameet Sandhu bids goodbye to Chhoriyan Chali Gaon with a heart full of gratitude (2)

Rameet Sandhu journey in Chhoriyan Chali Gaon:

रमीत के जाने के बाद बमूलिया गांव में अब बाकी प्रतिभागियों की राह और कठिन हो गई है. अनिता हसनंदानी, अंजुम फकीह, कृष्णा श्रॉफ, डॉली जावेद, एरिका पैकर्ड, मायरा मिश्रा, सुरभि और समृद्धि मेहरा अब आने वाले दिनों में और कड़े इम्तेहानों और चुनौतियों से गुज़रेंगी.

देखते रहिए ‘छोरियाँ चली गाँव’, हर रोज़ रात 10 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर.

FAQ About Rameet Sandhu

रमीत संधू कौन हैं? (Who is Rameet Sandhu?)

रमीत संधू एक ब्रिटिश-पंजाबी सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपने पंजाबी गानों और स्टाइलिश पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं.

रमीत संधू के कुछ लोकप्रिय गाने कौन से हैं? (What are some of Rameet Sandhu's popular songs?)

रमीत के हिट गानों में Talli Hogiya, Karde Haan और Rewind शामिल हैं, जो यंग ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं.

रमीत संधू किस म्यूजिक जॉनर में गाती हैं? (In which music genre does Rameet Sandhu sing?)

रमीत मुख्य रूप से पंजाबी पॉप और अर्बन म्यूजिक गाती हैं, जिसमें बीट्स और फंकी लिरिक्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होता है.

रमीत संधू ने अपना करियर कब शुरू किया? (When did Rameet Sandhu start his career?)

रमीत ने कम उम्र में ही गाना शुरू किया और यूट्यूब व पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जरिए अपने करियर की शुरुआत की.

रमीत संधू को फैंस क्यों पसंद करते हैं? (Why do fans love Rameet Sandhu?)

उनकी स्टाइल, यूनिक वॉयस और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के कारण रमीत संधू युवा दर्शकों की फेवरेट सिंगर बनी हुई हैं.

Read More

Katrina Kaif Pregnant: मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, अक्टूबर-नवंबर में बच्चे का स्वागत करेंगे विक्की कौशल

Abhishek and Shehbaz Fight: Bigg Boss 19: कुनिका को लेकर शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में हुई जमकर मारपीट, दोनों पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट

Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर

Emmy Awards 2025: एमी अवार्ड्स 2025: 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

Tags : Chhoriyan Chali Gaon | chhoriyan chali gaon all contestants Name | Chhoriyan Chali Gaon episode | CHHORIYAN CHALI GAON Full Episode | Chhoriyan Chali Gaon Latest Episode | Chhoriyan Chali Gaon New Episode | Chhoriyan Chali Gaon Show | Chhoriyan Chali Gaon Spoiler | Chhoriyan Chali Gaon Today Episode | Chhoriyan Chali Gaon Upcoming Episode | Chhoriyan Chali Gaon Today Full Episode | Chhoriyan Chali Gaon Update | Rameet Sandhu | Rameet Sandhu Wild Card Entry 

Advertisment
Latest Stories