Advertisment

विक्रांत जिस तरह से दुनिया को देखता है, वह बहुत खूबसूरत है- Adnan Khan

इंटरव्यूज: फेमस टीवी एक्टर अदनान खान कलर्स टीवी के नए शो ‘मन्नत- हर खुशी पाने की’  में नजर आने वाले है. इस शो में वह एक विक्रांत सलूजा का किरदार निभा रहे हैं.

New Update
Adnan Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फेमस टीवी एक्टर अदनान खान कलर्स टीवी के नए शो ‘मन्नत- हर खुशी पाने की’  में नजर आने वाले है. इस शो में वह एक विक्रांत सलूजा का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही उन्होंने ‘मायापुरी मैगज़ीन’  को एक इंटरव्यू दिया,  जिसमें उन्होंने शो को करने के अपने कारण,  किरदार, को- एक्टर आयशा व मोना वासु और शो की USP सहित कई मुद्दों पर बात की. इस इंटरव्यू में क्या कुछ कहा अदनान खान ने, आइए जानते हैं.

दर्शकों ने आपके किरदार को बहुत प्यार दिया है. अब आप कलर्स पर इस नए शो के साथ आप लौट रहे हैं, तो इस किरदार, शो को करने और कलर्स से जुड़ने के आपके क्या कारण थे?

Adnan
 मैंने ऑडिशन दिया और मुझे ऑडिशन में बहुत मजा आया था. मेरी सोच यही थी कि इस किरदार में कोई ट्रॉमा या कोई ऐसा दर्द नहीं है, जिससे मेरा किरदार  जूझ रहा हो तो मुझे यह बहुत हल्का और ताज़ा लगा.  इसके बाद मैंने सोचा, चलिए, “एक कदम और बढ़ाते हैं और मॉक शूट करते हैं.” मॉक शूट करने के बाद मुझे और भी ज्यादा मजा आया. फिर मैंने खुदसे कहा, “अब शो करना चाहिए.”


काफी समय बाद ऐसा ग्रैंड सेटअप शो टीवी पर बन रहा है क्योंकि रेस्टोरेंट, कुकिंग,  शूटिंग,  सेटअप - यह सब टीवी पर बहुत बड़ा है. आपका इस बारे में क्या विचार है?


मुझे लगता है कि रेस्टोरेंट के अंदर की दुनिया को एक्सप्लोर करना बहुत मजेदार है. शेफ्स,  मालिक,  पार्टनर्स,  क्या होने वाला है  और रसोई में अलग-अलग शेफ्स के बीच की प्रतिस्पर्धा. मुझे लगता है कि यह एक बहुत दिलचस्प विषय है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे.

विक्रांत का किरदार कैसा होने वाला है?  आप दर्शकों से कैसे जुड़ेंगे और आपका किरदार क्या होगा?


आपको विक्रांत सलूजा में एक बहुत सजीला,  मस्ती पसंद  और जोश से भरा इंसान देखने को मिलेगा, जो अपने देश के साथ एक अलग ही रिश्ता साझा करता है. साथ ही उसे खाना भी बहुत पसंद है. विक्रांत जिस तरह से दुनिया को देखता है, वह बहुत खूबसूरत है. जिस तरीके से वह गुस्से का जल्दी इस्तेमाल नहीं करता, न ही लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश करता है, वह छोटी-छोटी चीजों की कद्र करता है. कुल मिलाकर आप एक ऐसा इंसान देखेंगे, जो पहले से ही पूरा है.

जैसा कि हर कहानी में एक लव स्टोरी होती है और दर्शक उसे पसंद करते हैं. इस शो में  आप और आयशा एक ताज़ा जोड़ी के रूप में दिखेंगे.  यह कहानी दर्शकों से जुड़ने के लिए दिलचस्प और खास कैसे होगी? 


मुझे लगता है कि मन्नत का किरदार निभाने वाली आयशा शानदार हैं. मैं बहुत उत्साहित हूँ कि मेरे उनके साथ सीन होंगे, क्योंकि जब मैं सीन कर रहा होता हूँ तो मैं देखता हूँ कि यह लड़की बहुत अच्छी है. साथ ही इस शो के किरदार यानि विक्रांत को प्यार बहुत पसंद है.  रोमांटिक सीन के लिए भी मैं बहुत उत्साहित हूँ,  क्योंकि मुझे इसका आइडिया बहुत अच्छा लगता है. उम्मीद है कि हम दर्शकों को कुछ ताज़ा देंगे. 

एक ताज़ी जोड़ी देखने के लिए दर्शकों का फैंडम बहुत उत्साहित है. आपका इस बारे में क्या विचार है? 


मुझे लगता है कि उनके (आयशा) के फैंस बहुत मजबूत और सच्चे हैं. वे बहुत सपोर्टिव हैं जहाँ तक मेरे फैंस की बात है तो वे हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं,  चाहे मैं जो भी करूं. वे हमेशा मेरे साथ होते हैं और हमेशा मेरा समर्थन करते हैं. उम्मीद है कि हम उन्हें कुछ अच्छा दे सकेंगे. 

जब मैंने मोना वासु से आपके बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वे दोनों (विक्रांत और अदनान) मेरे लिए एक जैसे दिखते हैं. इसपर आपका क्या कहना है?


हां, बिल्कुल! दोनों अपने काम के प्रति बहुत भावुक हैं. विक्रांत का अपने देश के साथ जो रिश्ता है, वह बहुत खूबसूरत है. उसका अपने देश से एक अद्भुत रिश्ता है. वैसे ही मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है. एम्स्टर्डम में एक गांव है, जहां मैं एक दिन रिटायर होना चाहूंगा क्योंकि वहां कैबिन और बोट्स जैसी खास चीजें हैं. लेकिन इतना कहने के बाद भी मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूँ. 

I still believe in real life versions of SRK's love stories: Adnan Khan
अदनान, हमने आपको रॉयल, बिज़नेसमैन जैसे अद्भुत किरदारों में देखा है, उन्हें निभाने में आपको कितना मजा आता है?


अमीर लोगों का किरदार निभाना मजेदार है उनके पास शानदार घर होते हैं, मैं सोचता हूँ “वाह, कौन नहीं चाहता ऐसा घर?” ऐसे किरदारों में आप बहुत फैंसी कपड़े पहनते हैं. ऐसे किरदार निभाते हुए मुझे हर सेकंड बहुत मजा आता है.

आपको क्या लगता है इस शो की खासियत क्या है?  इसकी USP आपके हिसाब से क्या है?

 
मुझे लगता है कि इस शो का USP आयशा है. जोकि शो में मन्नत का किरदार निभा रही है. वह एक अद्भुत अभिनेत्री हैं. वह दर्शकों को अपने किरदार के साथ इस शो की यात्रा पर ले जाएंगी. वह अपने काम में बहुत अच्छी हैं. इसके अलावा मोना मैम, प्रोड्यूसर मुक्ता मैम, निर्देशक और कलर्स चैनल, जो पूरी तरह से सपोर्टिव है. जब आपको ये सारी चीजें मिल जाती हैं, तो आमतौर पर अच्छा मनोरंजन निकलता है.

आप अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?  


मैं लोगों से बस यही कहना चाहता हूँ कि धैर्य रखें और हमें सपोर्ट करें. मैं उम्मीद करता हूँ कि हम आपको एंटरटेन कर सकेंगे.  


आपको बता दें कि अदनान खान मनोरंजन जगत का एक जाना माना चेहरा है जो पिछले कई सालों से एंटरटेंमेट इंडस्ट्री से जुड़ा है. अदनान ने अपने करियर में अब तक कई शो, लघु फिल्म, वेब सीरीज़ और म्यूजिक एल्बम किए है, जिसमें -खड़े हैं तेरी राहों में, जज्बात, इश्क सुभान अल्लाह, (टीवी शो), हाय तौबा (वेब सीरीज़), द रेज-ओवर इनजस्टिस, मेरा नंबर कब आ गया  (लघु फिल्म) और मेरा आपकी कृपा से (म्यूजिक एल्बम) शामिल है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories