/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/LMJQ9VYOYGxnx6ABuPyj.jpg)
सोमवार, 14 अप्रैल को फिल्म अभिनेता और निर्देशक नीरज चौहान (Neeraj Chauhan), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और गुरुंग मल्होत्रा (Gurung Malhotra) की आगामी फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ (The Secret of Devkaali) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. जहाँ फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. क्या कुछ कहा ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ की स्टारकास्ट ने, आइये जानते हैं.
आप काफी सीनियर एक्टर है वहीँ दूसरी ओर इस फिल्म के अभिनेता- निर्माता और निर्देशक नीरज चौहान की यह पहली डेब्यू फिल्म है, तो आपको नए लोगों के साथ काम करके क्या अलग अनुभव हुआ? साथ ही आपने इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाया है?
संजय मिश्रा - इस फिल्म में सभी लोग नए थे – नया डायरेक्टर! मैं आमतौर पर अपने पुराने डायरेक्टर्स के साथ ही काम करता रहा हूँ, जैसे इंद्र कुमार, भूल भुलैया के लिए अनीस बज्मी. लेकिन नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए एकदम अलग और रोमांचक अनुभव होता है. ये फिल्म भी एक अलग ही अनुभव रही. मैंने इससे पहले ऐसी फिल्में नहीं की हैं – देवकाली, सीक्रेट, रहस्य, पिछले जन्म का कनेक्शन. मैं इस फिल्म को लेकर काफ़ी एक्साइटेड था.
अगर हम फिल्म की थीम की बात करें, तो यह किस तरह का विषय है?
नीरज चौहान - फिल्म का विषय सस्पेंस से जुड़ा हुआ है और यह पौराणिक दृष्टिकोण से भी काफी सटीक है. कुछ साल पहले एक पाप हुआ था, और उस वजह से गांव में एक श्राप लग गया. कहानी इसी पर आधारित है. फिल्म में ‘देवकाली’ का एक रहस्य है, और वहाँ 3-4 जनजातियाँ (tribes) हैं, जिनके इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है.
आज की पीढ़ी इस तरह के विषय से जुड़ पाएगी? क्या आज का युवा इस स्टोरी से कनेक्ट कर सकेगा? आपका क्या मानना है?
नीरज चौहान - “लोग वही खाएंगे जो आप उन्हें परोसेंगे” (मुस्कुराते हुए). हमारी कोशिश यही है कि कुछ नया और यूनिक दर्शकों को दें. आजकल बहुत सारी फिल्में एक ही कॉन्सेप्ट पर बन रही हैं, चीजें दोहराई जा रही हैं. लेकिन लोग अब कुछ नया देखना चाहते हैं. हमारी टीम लगातार इसी दिशा में काम कर रही है कि कुछ अलग, कुछ हटके पेश किया जाए.
आजकल देखा जा रहा है कि जो भी कंटेंट दर्शकों को दिया जाता है, उस पर प्रतिक्रिया तीव्र होती है. क्या आपको लगता है कि अब कंटेंट में बदलाव आया है?
नीरज चौहान - समय के साथ बदलाव आना ज़रूरी है. पहले रोमांटिक और एक्शन फिल्में ज़्यादा बनती थीं, लेकिन आज की पीढ़ी जो सोशल मीडिया और ट्रेंड्स से जुड़ी है, वह कुछ नया चाहती है. हम वही दे रहे हैं जो उन्हें पसंद आ सके – मगर एक अलग अंदाज़ में!
आपका किरदार 'मुद्रा' काफी अलग नज़र आ रहा है. क्या स्क्रीन पर इस तरह का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था?
गुरुंग मल्होत्रा - बिल्कुल! ट्रेलर देखकर कई लोग मुझे पहचान भी नहीं पाए. मैंने चार शेड्स डार्क मेकअप किया ताकि मेरा असली रूप सामने न आए. यह रोल पूरी तरह से ट्रांसफॉर्मेशन था – न सिर्फ लुक में, बल्कि परफॉर्मेंस में भी.
ऐसे किरदार निभाने के लिए कलाकार काफी तैयारी करते हैं. आपने क्या प्रक्रिया अपनाई?
गुरुंग मल्होत्रा - मेरी कास्टिंग बहुत आख़िरी वक्त में हुई थी, लेकिन नीरज ने मुझे बहुत अच्छी ब्रीफिंग दी. हमने सेट पर हर एक्सप्रेशन को लेकर चर्चा की – मूड, इमोशन, फेस... हर शॉट में. नीरज ने हर किरदार पर मुझसे ज़्यादा मेहनत की.
संजय जी, जब कोई अभिनेता मेहनत करता है लेकिन फिल्म नहीं चलती, तो क्या लगता है? ऐसा ही कुछ हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ हुआ, आप इस बारे में क्या कहेंगे?
संजय मिश्रा - अगर सफलता का फॉर्मूला किसी को मिल जाए, तो वो जीवन में कभी न हारें. हर कोशिश मायने रखती है. कभी-कभी कुछ काम कर जाता है, कभी नहीं. हमें सीखने को मिलता है – यही ज़िंदगी है.
सीनियर कलाकार होने के नाते, आप नए कलाकारों को क्या सुझाव देना चाहेंगे?
संजय मिश्रा - ये लोग अब सिर्फ टिप्स नहीं, पूरा काम कर रहे हैं. हमने आपस में एक-दूसरे के डायलॉग तक बोले ताकि किरदार को गहराई से समझा जा सके. यह फिल्म एक बहुत अच्छा अनुभव रहा.
वरिष्ठ कलाकारों से काम करते हुए क्या आप कुछ नया सीखते हैं?
नीरज चौहान - हर किरदार और शख्सियत से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है. हमारा दिमाग एक 'सबकॉन्शियस लाइब्रेरी' जैसा होता है – जहां हर किरदार का अनुभव जमा होता है. संजय जी मेरे लिए हमेशा से एक प्रेरणा रहे हैं.
फिल्म में आपको कौन -सा सीन सबसे ज्यादा पसंद आया?
संजय मिश्रा - मथुरा में शूटिंग का अनुभव ही सबसे खास था. 17 तारीख से शूट था, 16 को हम पहुंच गए. काम भी किया और घूमे भी. परिवार जैसा माहौल था.
गुरुंग मल्होत्रा - मेरे लिए फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसमें सिर्फ एक्सप्रेशंस थे, कोई डायलॉग नहीं. गुस्सा, दर्द, बदला – सब कुछ बिना बोले दिखाना था. यही एक्टर की असली परीक्षा होती है.
इस फिल्म को दर्शक क्यों देखें? इसमें क्या खास है?
गुरुंग मल्होत्रा - आज की जनरेशन का कंटेंट से कनेक्ट होना ज़रूरी है. ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ न सिर्फ सस्पेंस है, बल्कि वो मूल चीजें वापस लाता है जो बॉलीवुड की पहचान थीं. इस फिल्म की कहानी, प्रजेंटेशन और नीरज की मेहनत हर स्तर पर दिखती है.
फिल्म में कितने गाने हैं?
नीरज चौहान - फिल्म में कुल दो गाने हैं – एक प्रमोशनल और एक थीम सॉन्ग. हम ज़्यादा गानों पर नहीं, कहानी पर फोकस कर रहे हैं. हमें अपने कंटेंट पर पूरा भरोसा है.
आपको बता दें कि इस फिल्म से अभिनेता नीरज चौहान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. साथ ही नीरज इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी हैं. ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ आने वाली 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट
Tags : sanjay mishra films | sanjay mishra interview | sanjay mishra latest news | sanjay mishra movies | sanjay mishra news today | about sanjay mishra | Actor Sanjay Mishra