/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/G5gCyQ7jXMLOEsOGosWF.jpg)
The Bhootnii New Release Date: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भूतनी के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा है और उत्सुकता पैदा की है. इसी बीच फिल्म भूतनी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट (The Bhootnii Release Date) के बारे में बताया गया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म द भूतनी
Insaan mohabbat wali date fix kar sakta hai, bhootnii ke aane ki nahi... woh kab aayegi, kaise aayegi, yeh sirf wahi jaanti hai! 💀
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 14, 2025
Laga tha 18th April ko aayegi lekin ab aa rahi hai 1st May ko, taiyaar rehna! 👀
#TheBhootnii– in cinemas 1st May 2025! ✨@roymouni… pic.twitter.com/SQoKoaUUIl
आपको बता दें संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की. यह फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब इसे 1 मई को पोस्टपोन दिया गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, "इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!" इसका मतलब है कि द भूतनी अजय देवगन की रेड 2 (The Bhootnii Vs Raid 2) से क्लैश करेगी.
केसरी 2 से होने वाला था 'द भूतनी' का आमना- सामना
'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. पहले फिल्म अक्षय कुमार की केसरी 2 से टकराने वाली थी. फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
1 मई को रिलीज होगी रेड 2
रेड 2 (Raid 2) में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 (Ajay Devgn film Raid 2) 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags : ritesh deshmukh | The Bhootnii Trailer | The Bhootnii Trailer Release | The Bhootnii official trailer | Sanjay Dutt's The Bhootnii trailer | Mouni Roy | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Raid 2 Teaser | Raid 2 Trailer | kesari 3 | kesari 2 trailer | kesari 2 full movie | kesari 2 | kesari 2 movie Ajay Devgn film Raid 2
Read More
Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से खत्म किया रिश्ता, गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन