Advertisment

The Bhootnii New Release Date: Sanjay Dutt की 'द भूतनी' हुई पोस्टपोन, Ajay Devgn की Raid 2 से क्लैश करेगी फिल्म

ताजा खबर: The Bhootnii New Release Date: संजय दत्त कीफिल्म भूतनी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया गया है.

New Update
The Bhootnii New Release Date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

The Bhootnii New Release Date: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  भूतनी के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान खींचा है और उत्सुकता पैदा की है. इसी बीच फिल्म भूतनी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट (The Bhootnii Release Date) के बारे में बताया गया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म द भूतनी

आपको बता दें संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की. यह फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब इसे 1 मई को पोस्टपोन दिया गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, "इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना!" इसका मतलब है कि द भूतनी अजय देवगन की रेड 2 (The Bhootnii Vs Raid 2) से क्लैश करेगी.

केसरी 2 से होने वाला था 'द भूतनी' का आमना- सामना

kesari chapter 2

'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh), पलक तिवारी, (Palak Tiwari) आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. पहले फिल्म अक्षय कुमार की केसरी 2 से टकराने वाली थी. फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

1 मई को रिलीज होगी रेड 2

raid 2

रेड 2 (Raid 2) में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, रेड 2 (Ajay Devgn film Raid 2) 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tags : ritesh deshmukh | The Bhootnii Trailer | The Bhootnii Trailer Release | The Bhootnii official trailer | Sanjay Dutt's The Bhootnii trailer | Mouni Roy | ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Raid 2 Teaser | Raid 2 Trailer | kesari 3 | kesari 2 trailer | kesari 2 full movie | kesari 2 | kesari 2 movie Ajay Devgn film Raid 2

Read More

Bank Janardhan Death: कन्नड़ दिग्गज एक्टर Bank Janardhan का हुआ निधन, उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे एक्टर

Daayra New Film: बड़े पर्दे पर बनेंगी Prithviraj Sukumaran और Kareena Kapoor Khan की जोड़ी, Meghna Gulzar की नई फिल्म का हुआ एलान

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को घर के अंदर जान से मारने की मिली धमकी, बम से उड़ा दी जाएंगी एक्टर की कार

Sonu Kakkar ने Neha Kakkar और Tony Kakkar से खत्म किया रिश्ता, गौतमी कपूर ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories