/mayapuri/media/media_files/2025/05/27/RaEKwpOOeb4WhBaog1b7.jpg)
Tusshar Kapoor Interview: तुषार कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कपकपी’ (Kapkapiii) 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर चुका है. इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) का एक इंटरव्यू लिया गया. अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपनी भावनाएं, अपने किरदार, दिवंगत निर्देशक संगीत शिवन संग आखिरी पलों की यादें और भविष्य की योजनाएं साझा कीं. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.
‘कपकपी’ (Film Kapkapiii) के इस अहम मोड़ पर आपके मन में क्या भावनाएं उमड़ रही हैं? आप इस पल को किस तरह महसूस कर रहे हैं?
मैं फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ, खासकर इसलिए क्योंकि पिछले 5-6 सालों में इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आए हैं. हालांकि जब हम प्रमोशन करते हैं, तो सारा फोकस वहीं चला जाता है. लेकिन ये फिल्म खास है क्योंकि ये हमारे निर्देशक संगीत शिवन जी (Sangeeth Sivan) की आखिरी ख्वाहिश थी. उन्होंने नहीं सोचा था कि वे बीमार पड़ेंगे. उनके लिए ये फिल्म एक श्रद्धांजलि है.
आपने बताया कि ‘कपकपी’ दिवंगत निर्देशक संगीत शिवन जी की आखिरी फिल्म है. उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? उस पल को आप कैसे याद करते हैं?
फिल्म पूरी हो चुकी थी, डब भी हो चुकी थी. मेरी उनसे आखिरी डबिंग के एक हफ्ते बाद ही उनका निधन हो गया. यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका था. अब हम उनके आत्मा की शांति के लिए यही कर सकते हैं कि फिल्म को सम्मानजनक रिलीज़ मिले. अगर दर्शकों को ये फिल्म पसंद आती है, तो हमें लगेगा कि उन्होंने जहां भी हैं, सुकून पाया होगा.
फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन दर्शकों का कहना है कि आप स्क्रीन पर कम दिखते हैं – इसके पीछे क्या वजह है?
मैं देरी नहीं करता, ये सब हो जाता है. पिछले 5-6 सालों में कोरोना आया, प्रोडक्शन हाउस बदला और भी बहुत कुछ हुआ. पर अब 2023 के बाद से मैंने तय कर लिया है कि अब ब्रेक नहीं लूंगा. अब मैं ज्यादा फिल्में करना चाहता हूँ और हिट-फ्लॉप की चिंता किए बिना काम का मजा लेना चाहता हूँ. अब मैं दर्शकों का आभार चुकाने के लिए और फिल्में करना चाहता हूँ.
फिल्म 'कपकपी' में आपका किरदार काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. क्या आप हमें बता सकते हैं कि आपने इस किरदार को किस नजरिए से निभाया?
फिल्म में मेरा किरदार कबीर का है, जो घर के अंदर एक ग्रुप का हिस्सा बनता है. वह वीजा (वी-जी) बोर्ड एक्सप्लोर करने आता है, लेकिन खुद को उसमें शामिल नहीं करता. वह वहां कुछ और वजह से आता है लेकिन घटनाएं कुछ और मोड़ ले लेती हैं. उसका व्यवहार ग्रुप के लिए कन्फ्यूजन पैदा करता है – कभी वह क्यूट लगता है, कभी ओवर कॉन्फिडेंट, कभी खोया हुआ. इस जटिलता के चलते किरदार दिलचस्प बन गया है.
क्योंकि 'कपकपी' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, तो यह जानना दिलचस्प होगा कि क्या आपको असल जिंदगी में भूत-प्रेतों से डर लगता है? कभी कोई ऐसा अनुभव हुआ हो जिसे आप भूल नहीं पाए हों?
भूतों से नहीं, लेकिन 'अनजान' चीजों से डर लगता है. बचपन में हमने भी अपने बुजुर्गों से डरावनी कहानियां सुनी और आगे सुनाई हैं, लेकिन निजी तौर पर मुझे अभी तक ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ.
आपकी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) को लेकर क्या अपडेट है?
अहमद (निर्देशक) इस बारे में अपडेट देते रहते हैं. फिल्म बड़ी है और सभी एक्टर्स की डेट्स मिलाना मुश्किल है. उम्मीद है कि साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक यह फिल्म रिलीज़ हो जाएगी. हम एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
आप अपने दर्शकों को क्या मेसेज देना चाहेंगे?
मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि फिल्म को एक मौका दीजिए. यह एक अच्छी तरह से बनी, मनोरंजक फिल्म है. हमारी फिल्म पैसा वसूल पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट है, जो एक परफेक्ट फ्राइडे नाइट आउटिंग बन सकती है.
आपको बता दें कि तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘कपकपी’ 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Bigg Boss OTT 4 कंफर्म, Salman Khan के शो का इस दिन से होगा प्रीमियर
War 2 में होगा Hrithik Roshan और Jr NTR का डांस फेस-ऑफ, इस महीने शुरु होगी शूटिंग
Tags : Kapkapiii film | Kapkapiii movie review in hindi | Kapkapiii movie review rating | Kapkapiii Movie Review | Kapkapiii release date | Kapkapiii star cast | Kapkapiii teaser | Kapkapiii Trailer | screening OF FILM KAPKAPIII | THE PREMIERE OF FILM KAPKAPIII | Tusshar Kapoor Interview On Kapkapiii | Actor-producer Tusshar Kapoor