Advertisment

टीवी एक्ट्रेस Garvita Sadhwani ने साझा किया अपना मेकअप रुटीन एंड ब्यूटी टिप्स

टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी (जो शो में रूही का किरदार निभा रही है) से हाल ही में ‘मायापुरी मैगज़ीन’ की पत्रकार...

New Update
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी (जो शो में रूही का किरदार निभा रही है) से हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन’ की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने मुलाकात कर एक इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू में गर्विता ने अपने मेकअप रुटीन, स्किन केयर और पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को कुछ ब्यूटी टिप्स भी दिए. क्या कुछ कहा गर्विता नेआइए जानते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

आप एक टीवी एक्ट्रेस है, आपको मेकअप के ज़रूरत रहती ही है, तो आपका मेकअप के साथ कैसा रिश्ता है?

मैं मेकअप के साथ ok हूँ, लेकिन अगर मेरा शूट नहीं है तो मैं बिना मेकअप के रहना पसंद करूंगी. लेकिन मैं एक्टर हूँ तो मुझे मेकअप करना पड़ता है और मेरी पूरी कौशिश होती है कि मेरे हर लुक में मेकअप अलग-अलग हो. 

रैपिड फायर सेशन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

काजल या लाइनर

काजल क्योंकि काजल आंखों में गहराई देता है और वह लाइनर से ज्यादा अच्छा लगता है.कॉम्पैक्ट पाउडर या लूज पाउडर

कॉम्पैक्ट पाउडरक्योंकि अगर आपने फाउंडेशन नहीं लगाया है तो आप सिर्फ कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकती हैं.

ब्लश या हाइलाइटर

ब्लश क्योंकि ब्लश एक अच्छा और साधारण लुक देता है.  

लिप बाम या लिप टिंट

लिप टिंट क्योंकि मेरे होठों में पिगमेंटेशन है इसलिए मुझे लिप टिंट की जरूरत होती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

न्यूड लिपस्टिक या ब्राइटर लिपस्टिक

न्यूड लिपस्टिक मैं पिंक न्यूड या पीच न्यूड पसंद करती हैं. वहीँ डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल मैं सिर्फ अवार्ड शो या ग्लैमर लुक के लिए लगान पसंद करती हूँ.  

कंसीलर या फाउंडेशन

मैं कंसीलर का इस्तेमाल नहीं करतीं. मैं सिर्फ एक बेस का इस्तेमाल करती हूँ.  

मेकअप ऑन और मेकअप ऑफ गर्विता क्या चुनेगी? 

मेकअप ऑफ. मैं बस ब्लश का इस्तेमाल करूंगी और शायद मश्कारा भी यूज़ करूंगी. 

खुले बाल या बाल बांधना आपको क्या पसंद है

फ

खुले बाल

हील्स या फ्लैट्स

फ्लैट्स

मेकअप टिप्स 

मेरा मानना है कि जितना कम मेकअप किया जाए उतना बेहतर है क्योंकि मेकअप से स्किन पर असर पड़ता है. वहीँ जितना हो सके आप घरेलू सामान का इस्तेमाल करे जैसे कि कॉफी हल्दी और चने का आटा. इसके अलावा आप टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसे लगाने से पहले चेहरे पर टेस्ट करें. साथ ही आप खूब सारा पानी पिएं और अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखेंताकि आपको मेकअप की ज्यादा जरूरत न पड़े. सुंदर दिखने में कोई बुराई नहीं है और अगर आप मेकअप करना चाहते हैं तो करें क्योंकि यह आपकी अपनी पसंद है.

written by PRIYANKA YADAV

Read More

भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती

'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई

Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा

'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?

Advertisment
Latest Stories