Advertisment

Bigg Boss हाउस से बाहर हुए Zeishan Quadri, Amaal पर फूटा गुस्सा, Kunika को कहा झूठा

बिग बॉस के ताज़ा एपिसोड में ज़ीशान क़ादरी के घर से बाहर निकले। बाहर आते ही उन्होंने अमाल पर क्रोध दिखाया और कुनिका पर बातचीत करते हुए बयान दिया, जिससे सदन और दर्शकों के बीच मच मच गई।

New Update
maxresdefault
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलटी शो बिग बॉस (Bigg Boss)  के 19वें सीजन में अब तक कुल 4 कंटेस्टेंट्स घर से  बेघर हो चुके हैं. हाल ही में रविवार को ‘वीकेंड का वार’ में फिल्म मेकर और अभिनेता जीशान कादरी (Zeishan Quadri) घर से बेघर हो गए  हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं. आइये  जानते हैं उन्होंने प्रेस  मीट में क्या कहा.... 

Advertisment

मैं इविक्शन के लिए तैयार था

मीडिया से बात करते हुए जीशान कादरी ने कहा, “मेरा इविक्शन मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे कॉम्पिटिटर्स के लिए  हैरान कर देने  वाला था. मैं मानता हूं कि इविक्शन फैन फॉलोइंग पर नहीं, बल्कि गेम में दिए गए कंटेंट पर होना चाहिए. अगर सिर्फ फैन फॉलोइंग से ही लोग जीतेंगे, तो मेरे जैसे कंटेस्टेंट को अंदर क्यों लिया गया? लेकिन मैं पहले ही दिन से इविक्शन के लिए तैयार था, क्योंकि जो नॉमिनेट होता है, वो एविक्ट भी हो सकता है. (Bigg Boss 2025 Zeishan Quadri)

who-is-zeeshan-qadri-net-worth-career-bigg-boss-19-stardom

अमाल पर फूटा गुस्सा

जीशान ने घर से बाहर आते ही कई क्लिप देखी हैं, जिनमें उन्होंने अमाल को उनके बारे में बुरा भला कहते सुना है. ये सुनकर जीशन का गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा उसे जो कहना था मेरे सामने बोलता. अपनी बात आगे कहते हुए उन्होंने कहा, “मेरी तरफ से सभी के लिए फीलिंग्स बहुत दिल से थी, लेकिन बाहर आकर मालूम चला कि कुछ लोग मेरे पीठ पीछे बहुत बुरा-भला कह रहे थे और यकीन मानिए, इस लिस्ट में नंबर वन पर अमाल मलिक (Amaal Mallik)  थे. उनकी पीठ पीछे की बातें सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. लेकिन जैसे अशनूर कौर और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) को वीडियो दिखाया गया, कुनिका (Kunika) को उनके बेटे ने गाइड किया, वैसे मेरे लिए कुछ नहीं हुआ, मेरे खयाल से वो सही नहीं था. क्योंकि अगर मुझे पता चलता अमाल ने मेरे खिलाफ क्या बोला है, तो मेरी ‘ऑटोमेटिक मशीन गन’ (मुंह) शुरू हो जाती और फिर उसकी गूंज मुझे सीधे फिनाले तक लेकर जाती.” (Zeishan Quadri evicted from house)

amaal-mallik-2025-08-26-10-43-30

अमाल की इस हरकत पर जीशान ने कहा कि अब वह किसी पर भरोसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे अब समझ आ गया कि शो में रिश्तों से ज़्यादा चालें चलती हैं.  अगर मैं फिर कभी इस घर में गया, तो किसी से दोस्ती या रिश्तेदारी नहीं रखूंगा.”

कुनिका पर लगाया आरोप

इस दौरान जीशान ने कुनिका (Kunicka Sadanand)  पर गंदा गेम खेलने का आरोप लगाते हुए कहा, “कुनिका एक गंदा खेल खेल रही है. मेरे घर से बाहर आने पर  उन्होंने नीलम से कहा, रो क्यों रही हो? वो मरा नहीं है, बस घर छोड़कर गया है. यही है कुनिका!.” (Zeishan anger on Amaal)

images

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, “कुनिका जैसे लोगों को जो लोग सपोर्ट कर रहे हैं वो भी गलत हैं. कुनिका जी एक बड़ी ही झूठी औरत हैं. मैंने उन्हें एक नहीं कई बार झूठ बोलते हुए पकड़ा है. वो घर में बेवजह एक बंद को पकड़ लेती हैं और उसको टारगेट बना लेती हैं.”

तान्या मित्तल के बारे में कही ये बात

जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “तान्या को जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा. बुखार में तान्या मेरा ख़याल रखती थी, तो मैं भी उसके लिए खड़ा होता था और जहां भी हो सका, मैंने उनके लिए स्टैंड लिया. शो के बाद भी हमारा रिश्ता नहीं बदलेगा. पर वहीं कुछ लोगों ने रिश्तों को गलत समझा, तो कुछ ने उन्हें गेम समझ लिया.” (Called Kunika liar Bigg Boss)

Bigg Boss 19: Zeishan Quadri Gets Emotional, Opens Up On His Father's Death  | Television News - News18

इस मौके पर उन्होंने साफ कहा कि, “मैं उस घर का इकलौता समझदार इंसान था. तीसरे हफ़्ते जब सलमान सर आए, तो उन्होंने भी मुझसे मेरी तबीयत पूछी और कहा कि मैं सही मुद्दों पर स्टैंड लेता हूँ. ” ज़ीशान ने बताया कि उन्होंने हमेशा सही बात का साथ दिया — चाहे मामला शहबाज़ का हो या तान्या, नीलम और फरहाना का.  उन्होंने कहा, “जब मैंने शहबाज़ के लिए स्टैंड लिया कि उसे सज़ा नहीं मिलनी चाहिए, तो लोग बोले कि मैं ग़लत हूँ. लेकिन जो इंसाफ़ की बात करेगा, उसे ही टारगेट बनाया जाएगा?”

ऑडियंस की तरफ से डिस्कशन हुआ कि सलमान सर अमाल के लिए बायस्ड थे. आपकी क्या राय है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर सलमान सर बायस्ड थे, तो मुझे भी हिंट करते कि तुम्हारे पीछे बैक बिचिंग चल रही है. गेम का फॉर्मेट ये है कि कभी अमाल को डांटा गया है, कभी अभिषेक को उतारा गया. लेकिन मेरे साथ बिग बॉस बायस्ड नहीं हुए, वरना मुझे भी हिंट मिल जाता.”

1360408437_amaal-mallik-zeishan-quadri-baseer-ali-min

प्रेस मीट में जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या ओवरकॉन्फिडेंस के कारण वो बाहर हुए, तो ज़ीशान ने कहा, “अगर मैं ओवरकॉन्फिडेंट होता तो 50 दिन में सिर्फ़ एक लाइन नहीं बोलता. मेरे बयान को कॉन्टेक्स्ट से बाहर निकालकर दिखाया गया. (Bigg Boss house drama)

आपको बता दें कि बीते दिनों रविवार को जीशान कादरी का ‘वीकेंड के वार’ पर अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के साथ सामना हुआ, जहाँ वो कम वोटों के कारण घर से बाहर हो गए.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘कपड़े पहन लो’ वाले बयान पर सलमान ने लगाई क्लास, मालती बोलीं – “AC ठंडा ....”

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक की हरकत से पिता डब्बू मलिक हुए शर्मिंदा

FAQ

प्रश्न 1. Zeishan Quadri Bigg Boss हाउस से क्यों बाहर हुए?
उत्तर: Zeishan Quadri को हाउस से बाहर कर दिया गया, जिससे उनका बिग बॉस 2025 में सफर समाप्त हो गया।

प्रश्न 2. Zeishan ने बाहर आते ही किस पर गुस्सा दिखाया?
उत्तर: बाहर आते ही Zeishan ने Amaal पर गुस्सा जाहिर किया और उन्हें लेकर नाराजगी व्यक्त की।

प्रश्न 3. Zeishan ने Kunika के बारे में क्या कहा?
उत्तर: Zeishan ने Kunika को झूठा बताते हुए उनके खिलाफ कड़ा बयान दिया।

प्रश्न 4. यह घटना बिग बॉस हाउस में कैसे प्रभावित हुई?
उत्तर: Zeishan के गुस्से और बयान से हाउस में तनाव बढ़ गया और बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस पर प्रतिक्रिया देने लगे।

प्रश्न 5. बिग बॉस 2025 में इस ड्रामाई पल का क्या महत्व है?
उत्तर: यह पल शो में नाटक और रोमांच बढ़ाने वाला था और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

Aaliya Siddiqui bigg boss ott | abdu rozik bigg boss | Abdu Rozik Bigg Boss17 Episode | Abhishek Kumar Thrown Out of Bigg Boss house | abhishek kumar khanjadi bigg boss episode | Ankita Lokhande Bigg Boss 17 | ankita lokhande bigg boss | Anita Advani Bigg Boss 7 | ankita lokhande khanzadi bigg boss17 episode not present in content
Advertisment
Latest Stories