/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/bigg-boss-19-weekend-ka-vaar-2025-10-17-17-39-55.jpg)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) इन दिनों सुर्खियों में है. हर हफ्ते नए टास्क और ट्विस्ट दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच तकरार ने माहौल को और गर्मा दिया. इस 'वीकेंड का वार' (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को उनकी हरकतों के लिए सख्त फटकार लगाते नजर आएंगे. वहीं अमाल मलिक के पिता और म्यूज़िक डायरेक्टर डब्बू मलिक अपने बेटे को समझाते हुए नजर आएंगे.
Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग
सलमान खान लगाएंगे सभी घरवालों की क्लास
आपको बता दें वीकेंड का वार में सलमान घरवालों से कहेंगे कि उन्हें एक-दूसरे के परिवार वालों को अपने झगड़ों में घसीटने का कोई हक नहीं है. सलमान घरवालों से कहेंगे कि वे अपने झगड़ों में परिवार, राज्य और इंडस्ट्री को ले आते हैं, जो पूरी तरह से गलत है.
सलमान खान ने फरहाना को लगाई डांट
वीकेंड का वार में सलमान खान फरहाना भट्ट को भी डांटते नजर आएंगे. वह लेटर टास्क में उनके प्रदर्शन की तारीफ करेंगे, वहीं नीलम को 'भोजपुरी स्टाफ' कहने पर डांटते नजर आएंगे. वहीं सलमान खान ने अमाल मलिक को डांटते हुए कहा कि किसी के मुंह पर खाना फेंकना या गुस्से में और हिंसा में प्लेटें तोड़ना उनके लिए ठीक नहीं है. यह उनका घर नहीं है".
Arasan: सिलाम्बरासन और वेत्रिमारन की फिल्म ‘अरासन’ का प्रोमो आउट
सलमान खान गौरव खन्ना को लगाएंगे डांट
वहीं सलमान खान नीलम गिरी के बारे में बुरा-भला कहने और एक-दूसरे के परिवारों के बारे में नेगेटिव कमेंट करने के लिए फरहाना पर चिल्लाते नजर आएंगे. सलमान, गौरव खन्ना को डबल गेम खेलने के लिए डांटते हैं. दरअसल, गौरव ने नीलम को एक फटी हुई चिट्ठी के कुछ टुकड़े दिए थे, जिसे लेकर होस्ट सलमान ने कहा कि गौरव खन्ना ने लोगों की सहानुभूति पाने और नीलम के लिए ये सब किया. सलमान के मुताबिक, गौरव खेल में स्टैंड नहीं लेते और हर तरह के खेल खेलते हैं.
पिता डब्बू मलिक ने बेटे अमाल को दी ये सलाह
इस स्पेशल एपिसोड में अमाल मलिक के पिता और म्यूज़िक डायरेक्टर डब्बू मलिक भी शो में आए. उन्होंने अपने बेटे के बर्ताव पर निराशा जताते हुए कहा, "हमें तुम पर गर्व है, लेकिन हमारा परिवार ऐसा नहीं है". इमोशनल डब्बू ने फरहाना की घटना पर दुख जताया और अमाल को संयम बनाए रखने की सलाह दी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘बिग बॉस 19 वीकेंड का वार’ क्या है? (What is ‘Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar’?)
‘वीकेंड का वार’ बिग बॉस 19 का खास एपिसोड होता है, जिसमें मेज़बान सलमान खान घरवालों की हफ़्तेभर की हरकतों पर चर्चा करते हैं और उन्हें फीडबैक देते हैं.
2. यह एपिसोड कब आता है? (When does the episode air?)
‘वीकेंड का वार’ हर शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाता है.
3. इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ खास क्यों है? (Why is this week’s episode special?)
इस हफ्ते के एपिसोड में घरवालों के बीच हुए झगड़ों और ड्रामे पर सलमान खान जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे.
4. किन घरवालों को फटकार लगी है? (Who got scolded this week?)
सूत्रों के अनुसार, इस बार फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, बसीर अली और गौरव को सलमान ने उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई है.
5. क्या कोई मेहमान भी शो में आएगा? (Will there be any celebrity guests?)
हाँ, अक्सर ‘वीकेंड का वार’ में फिल्म या टीवी स्टार्स अपनी फिल्मों/शोज़ के प्रमोशन के लिए आते हैं.
Tags : 'Bigg Boss 19 | amaal mallik in bigg boss 19 | bigg boss 19 captain | Bigg Boss 19 BIG TWIST
Read More
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी