/mayapuri/media/media_files/2025/11/04/haq-2025-11-04-10-40-42.jpg)
HAQ Controversy: इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘हक’ (HAQ) रिलीज से ठीक पहले विवादों में उलझ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म शाह बानो केस (Shah Bano case) पर आधारित है, जिसे लेकर शाह बानो का परिवार नाराज है. परिवार का कहना है कि उनकी अनुमति के बिना उनकी निजी कहानी को दिखाया गया है. शाह बानो की पोती ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है.
HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस
शाह बानो की बेटी ने 'हक' के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-film-2025-10-29-16-31-26.jpg)
आपको बता दें कि शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में 'हक' की रिलीज़ॉ पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है.सिद्दीका के वकील तौसीफ वारसी ने पत्रकारों को बताया कि, “यह फिल्म एम.ए. खान बनाम शाह बानो बेगम के ऐतिहासिक मामले पर आधारित है.भारतीय इतिहास में पहली बार किसी मुस्लिम महिला ने मेंटेनेंस के लिए लड़ाई लड़ी और केस जीता. किसी की पर्सनल ज़िंदगी, नाम का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सहमति लेना जरूरी है, क्योंकि यह प्राइवेसी के अधिकार के तहत आता है”.
शाह बानो के पोते ने मेकर्स पर लगाया ये आरोप
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/haq-movie-2025-10-29-16-31-26.jpg)
वहीं शाह बानो के पोते जुबैर अहमद खान ने भी परिवार की सहमति के बिना फिल्म बनाए जाने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, "जब टीजर रिलीज हुआ, तो हमें पता चला कि मेरी दादी पर एक फिल्म बनाई गई है. टीजर में बहुत सारे तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए हैं.यह हमारा निजी मामला है जिसे कमर्शियल एंगल दिया गया है.उन्हें हमारी इजाजत लेनी चाहिए . आम लोग फिल्म देखेंगे और सोचेंगे कि इसमें सच्ची घटनाएं दिखाई गई हैं".
HAQ: यामी गौतम ने UAE में फिल्म 'हक' की सेंसरशिप पर दी प्रतिक्रिया
हक के मेकर्स ने पेश की सफाई
आपको बता दें कि हक मेकर्स का कहना है कि घटनाओं को ड्रामैटिक बनाने के लिए कुछ छूट ली गई है. यह एक फिक्शनल कहानी है. प्रोड्यूसर के वकील अजय बगड़िया ने कहा, "फिल्म के डिस्क्लेमर में साफ तौर पर कहा गया है कि यह फिल्म दो चीजों से इंस्पायर्ड है.1985 में शाह बानो के फेवर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला और 'बानो, भारत की बेटी' नाम की एक किताब.यह एक फिक्शनल कहानी है और यह जरूरी नहीं है कि सब कुछ सच ही दिखाया जाए".
क्या हैं शाह बानो बेगम केस (Shah Bano case)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/shah-bano-case-2025-09-23-13-01-11.jpg)
शाह बानो केस मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला माना जाता है.इंदौर की रहने वाली 62 साल की शाह बानो को उनके पति मोहम्मद अहमद खान ने 40 साल की शादी के बाद तलाक दे दिया था.शाह बानो ने क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CRPC) की धारा 125 के तहत गुज़ारा भत्ता मांगा.सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया, लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि यह इस्लामिक पर्सनल लॉ में दखलअंदाज़ी है.
7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 'हक' (HAQ Movie Release Date)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/haq-2025-11-03-14-47-31.jpg)
सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हक' में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जंगली पिक्चर्स ने इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर HAQ को प्रोड्यूस किया है. इसे आज इंडस्ट्री के सबसे डायनामिक डायरेक्टर्स में से एक सुप्रण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है और रेशु नाथ ने लिखा है. यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा हक में एक्टर्स शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी भी हैं. यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र1. फिल्म ‘हक’ क्या है? (What is the film ‘Haq’ about?)
फिल्म ‘हक’ एक लीगल ड्रामा है जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म समाज में महिलाओं के अधिकार और कानून से जुड़े मुद्दों पर आधारित है.
प्र2. फिल्म ‘हक’ विवाद में क्यों फंसी है? (Why is ‘Haq’ facing controversy?)
‘हक’ फिल्म विवादों में इसलिए फंसी है क्योंकि यह शाह बानो केस से प्रेरित बताई जा रही है. शाह बानो के परिवार ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी निजी जिंदगी को बिना अनुमति के दिखाया गया है.
प्र3. शाह बानो परिवार ने क्या कदम उठाया है? (What action has the Shah Bano family taken?)
शाह बानो की पोती ने कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें फिल्म की रिलीज़ रोकने की मांग की गई है. परिवार का कहना है कि मेकर्स ने उनकी सहमति लिए बिना फिल्म बनाई है.
प्र4. क्या फिल्म ‘हक’ पर लीगल नोटिस भेजा गया है? (Has a legal notice been issued to the makers?)
हाँ, शाह बानो परिवार की सदस्य सिद्दीका ने फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें फिल्म के “पब्लिकेशन, प्रमोशन या रिलीज़” को रोकने की मांग की गई है.
प्र5. क्या फिल्म की रिलीज़ पर असर पड़ेगा? (Will the film’s release be affected?)
फिलहाल अदालत में मामला लंबित है, इसलिए फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगेगी या नहीं — इसका फैसला कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा.
Tags : Shah Bano Daughter Sends Legal Notice To Emraan Hashmi & Yami Gautam "Haq" | HAQ Trailer | Emraan Hashmi Films
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)