Advertisment

Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द

रियलिटी शोज़: Bigg Boss 19: अमाल मलिक के व्यवहार पर चर्चा के बाद पिता डब्बू मलिक भी चर्चा में आ गए हैं. डब्बू ने कहा है कि उनकी परवरिश पर अपमानजनक टिप्पणियां मिल रही हैं.

New Update
Amaal Mallik and Daboo Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक (Amaal Mallik) के व्यवहार पर चर्चा के बाद उनके पिता डब्बू मलिक (Daboo Mallik) भी चर्चा में आ गए हैं.वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान दोनों भावुक हो गए थे. अब डब्बू मलिक ने कहा है कि शो के बाद उन्हें लोगों से उनकी परवरिश पर सवाल और अपमानजनक टिप्पणियां मिल रही हैं. उन्होंने साफ कहा कि वे अपने या अपने परिवार के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही गंदी भाषा को सहन नहीं करेंगे.

Advertisment

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक की हरकत से पिता डब्बू मलिक हुए शर्मिंदा

मुझे अपनी परवरिश के बारे में नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं- डब्बू मलिक

Amaal Mallikदरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने कहा है कि उन्हें अपनी परवरिश के बारे में नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. बातचीत के दौरान डब्बू ने कहा, “सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि इतनी ज्यादा नेगेटिविटी फैल रही है.मैंने कभी खुद को स्टार नहीं समझा. हम नॉर्मल म्यूजिशियन हैं.लेकिन अचानक जो धमाका हुआ है. उससे पता चलता है कि बिग बॉस की पावर बहुत बड़ी है, बहुत सारी चीजें हुई हैं.मैंने कभी इस तरह की भाषा नहीं सुनी जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.इस उम्र में, मैं ऐसी गालियां नहीं सुन सकता”.

‘मैं एक्साइटेड था कि अमाल पॉपुलर होगा’- डब्बू मलिक

Amaal Mallik and Daboo Mallik

अपनी बात को जारी रखते हुए डब्बू मलिक ने आगे कहा, “मेरी परवरिश पर सवाल उठाए जा रहे हैं.एक पिता के तौर पर मुझ पर शक किया जा रहा है, मुझे गलत बातें बताई जा रही हैं और मैं सब सुन रहा हूं.आप किसी को रोक नहीं सकते.जब मैंने पहले कुछ एपिसोड देखे, तो मैं हैरान रह गया क्योंकि कहानी दूसरी दिशा में जा रही थी.मैं एक्साइटेड था कि अमाल पॉपुलर होगा, गाने गाएगा.लेकिन मुझे लगता है कि घर के अंदर आपके चारों ओर एक साइकोलॉजिकल बबल बन जाता है. आप एक खास तरीके से बर्ताव करने लगते हैं, और शायद आपका उस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता.”

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

डब्बू मलिक को हैं अपने बेटे पर गर्व

Amaal Mallik and Daboo Mallik

इन सबके बावजूद डब्बू मलिक ने कहा कि वह अपने बेटे पर गर्व करते हैं.डब्बू मलिक ने कहा, “यह डरावना है.शो साइन करने से पहले मुझे थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए थी. उसे दो-मुंहा कहा गया है. उसकी बुराई की गई है, इसलिए मुझे कुछ नहीं चाहिए.वह मेरे लिए पहले ही जीत चुका है". बता दे बिग बॉस 19 हर दिन रात 9 बजे JioCinema पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होता है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. अमाल मलिक कौन हैं? (Who is Amaal Mallik?)

अमाल मलिक एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं, जिन्होंने कई हिट बॉलीवुड गानों को कंपोज़ किया है. उन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं’, ‘कौन तुझे’, ‘सोच ना सके’ जैसे गाने दिए हैं.

प्र2. डब्बू मलिक कौन हैं? (Who is Daboo Malik?)

डब्बू मलिक एक भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और कंपोजर हैं. वे सिंगर अनु मलिक के भाई और अमाल व अरमान मलिक के पिता हैं.

प्र3. हाल ही में अमाल मलिक और डब्बू मलिक चर्चा में क्यों हैं? (Why are Amaal and Daboo Malik in the news recently?)

दोनों बिग बॉस 19 के कारण सुर्खियों में हैं. अमाल मलिक शो में अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में आए, वहीं डब्बू मलिक ने शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अपनी राय दी थी, जिसके दौरान दोनों भावुक हो गए थे.

प्र4. डब्बू मलिक ने क्या कहा? (What did Daboo Malik say about the controversy?)

डब्बू मलिक ने एक बातचीत में बताया कि शो के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी परवरिश को लेकर नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं और वे इस तरह की भाषा को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

प्र5. अमाल मलिक की प्रतिक्रिया क्या रही? (How did Amaal Mallik respond?)

अमाल मलिक ने अपने पिता के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि वे हमेशा सच्चाई और परिवार के मूल्यों के साथ खड़े हैं, चाहे आलोचना कितनी भी क्यों न हो.

Tags : 'Bigg Boss 19 | Bigg boss 19 promo | Amaal Mallik | Daboo Malik | Music composer Daboo Malik 

HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी

ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न

Advertisment
Latest Stories