/mayapuri/media/post_banners/031980ce51ec00860455750af74a882ac6ea7ef8eaac5368a851b4bc981bd307.jpg)
इस महीने ओटीटी प्लेटफार्म पर मिलेगा बॉलीवुड ,हॉलीवुड और वेब सीरीज़ का जबरदस्त कॉकटेल , रसभरी , पेंगुइन और टर्मिनेटर- डार्क फेट तक है शामिल
कोरोनावायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। टीवी और फिल्म शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। सिनेमाघरों में अभी तक ताला लगा हुआ है। जिस वजह से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के हालात बिगड़े हुए हैं। इसी बीच सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही हैं जो घर में बैठे लोगों का मनोरंजन करने में सफल साबित हो रहे हैं। कई फिल्में लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही हैं वो भी अब ओटीटी प्लेफॉर्म की तरफ रुख कर चुकी हैं। तो आज हम आपको बताते हैं कि इस जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म्स और वेब सीरीज़ रिलीज होने वाली हैं।
1. गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)
/mayapuri/media/post_attachments/34da5d2cd8bf1378932c2ff561256b0d85b6d7e975146cb931fba4940a97ee55.jpg)
Source - Imbd
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' एक नौजवान किराएदार और एक बुजुर्ग मकान मालिक की नोक झोंक पर आधारित है। यह फिल्म 12 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करना पड़ रहा है।
2. द कैसीनो (The Casino)
/mayapuri/media/post_attachments/2328c1e134b531279e19cb7e6380591cc7c8cf0d7c899d87e7f784cf4144c5e1.jpg)
Source - Filmykhabarmantra
द कैसीनो वेब सीरीज़ में करणवीर बोहरा, मंदाना करीमी, सुधांशु पांडे और ऐंद्रिता राय मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह एक अरबपति कैसीनो के इकलौते वारिस विकी की कहानी है जिसे उसके पिता के यहां काम करने वाली एक औरत रेहाना अपने जाल में फंसा लेती है और उसे बर्बाद करना शुरू कर देती है। हालांकि विकी उससे बाहर निकलने का एक रास्ता खोजता है और वापस से अपनी संपत्ति पर अपना आधिपत्य कायम करता है। यह सीरीज़ ज़ी 5 पर 12 जून से स्ट्रीमिंग होगी।
3. टर्मिनेटर- डार्क फेट (Terminator- Dark Fate)
/mayapuri/media/post_attachments/d6900896f009d1a9f971538d0e56e72f77b2b7e6046757a8f4546ba3f39783c0.jpg)
Source- Bbc
हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक टिम मिलर के निर्देशन में बनी फिल्म टर्मिनेटर- डार्क फेट को 16 जून को रिलीज किया जा रहा है। वैसे तो यह फिल्म पिछले साल अक्टूबर में ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन, अब इस फिल्म के निर्माता इसका डिजिटल प्रीमियर करना चाहते हैं। फिल्म की कहानी इंसानों और मशीनों की लड़ाई है जिसमें अर्नाल्ड श्वार्जनेगर, लिंडा हैमिल्टन, मैकेंजी डेविस, नतालिया रेयेज गैब्रियल लूना और डिएगो बोनेटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
4. रसभरी (Rasbhari)
/mayapuri/media/post_attachments/73c8f2f0c7691f80232df26f0cbf5bbd556acebee6a5024696a30a7997cba6a7.jpg)
Source - Imbd
निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ 'रसभरी' उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर मेरठ की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है। इसकी कहानी में एक लड़का नंदकिशोर अपनी अंग्रेजी की अध्यापिका से प्यार करने लगता है। बाद में उस लड़के को पता चलता है कि वह अध्यापिका तो मर्दों का मन मोहने वाली एक कामुक स्त्री है जिसका नाम रसभरी है। फिल्म में स्वरा भास्कर और आयुष्मान सक्सेना के साथ प्रद्युमन सिंह, नीलू कोहली, चितरंजन त्रिपाठी और रश्मि अगड़ेकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह सीरीज़ 19 जून से स्ट्रीमिंग होगी।
5. पेंगुइन (Penguin)
/mayapuri/media/post_attachments/daf37e9b48c1130fec4933329fde5e5690ee3fab6bc54c4ad85f654b01d98acc.jpg)
Source - Desimartini
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'पेंगुइन' (तमिल, मलयालम, तेलुगू) को ईश्वर कार्तिक ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माताओं ने अब तक इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना जरुर पता है कि कीर्ति सुरेश इस फिल्म में गर्भवती महिला की भूमिका निभाने वाली हैं। यह फिल्म 19 जून को रिलीज होगी।
6. बैड बॉयज फॉर लाइफ (Bad Boys For Life)
/mayapuri/media/post_attachments/60a82d06900b82ab363809aa7068b62ad40a02fdb1ec3f32efe51145034bbdce.jpg)
Source - Ticketnew
हॉलीवुड की मशहूर फिल्मों की फ्रेंचाइजी 'बैड बॉयज' की तीसरी किस्त इस 21 जून को दस्तक देने वाली है। इस कॉमेडी एक्शन फिल्म में विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। लॉकडाउन की शुरुआत होने से पहले यह फिल्म जनवरी में ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब इसके निर्माता इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने जा रहे हैं।
7. लॉ (Law)
/mayapuri/media/post_attachments/ddbcc3a0e426d87c7d5c9addcc6a8da6b5b7c699c7c583483d1c61f7d80bbfe6.jpg)
Source - Gqindia
रघु समर्थ द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म(Law) महिला केंद्रित एक ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म से युवा अभिनेत्री रागिनी चंद्रन फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म में रागिनी के साथ सिरी प्रहलाद और वरिष्ठ अभिनेता मुख्यमंत्री चंद्रू मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।
8.फोर्ड वर्सेस फेरारी (Ford v Ferrari)
/mayapuri/media/post_attachments/dca4e405b62b0b02c1ad2c59cc222bd856c615bb46036be37e421c9a1d60b843.jpg)
Source - Imbd
हॉलीवुड फिल्म फोर्ड वर्सेस फेरारी में दो बड़े दिग्गजों क्रिश्चियन बेल और मैट डेमन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की कहानी कैरॉल शेल्बी नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक ऑटोमोबाइल डिजाइनर है। जेम्स मैंगोल्ड के निर्देशन में बनी यह फिल्म वैसे तो पिछले साल अगस्त में ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब इसे ओटीटी पर 30 जून को रिलीज किया जा रहा है।
और पढ़ेंः 12 सालों में 20 फिल्में और 10 अवॉर्ड…कुछ ऐसा रहा है रांझना गर्ल यानि एक्ट्रेस सोनम कपूर का करियर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)