Advertisment

Maharani 4 Trailer: Huma Qureshi की सीरीज महारानी के चौथे सीजन का ट्रेलर आउट

ओटीटी: Maharani Season 4 trailer: ‘महारानी’ सीजन 4 का ट्रेलर जारी कर दिया है.ट्रेलर में हुमा कुरैशी उर्फ रानी भारती एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.

New Update
Huma Qureshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Maharani Season 4 trailer: ‘महारानी’ सीरीज ने अपने पिछले तीन सीज़नों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. अब आखिरकार फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि मेकर्स ने ‘महारानी’ सीजन 4 का ट्रेलर (Maharani Season 4 trailer) जारी कर दिया है.ट्रेलर में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) उर्फ रानी भारती एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं.इस बार की कहानी सत्ता, संघर्ष और बदले की ऐसी लड़ाई को दिखाती है जो रानी भारती के पूरे साम्राज्य की दिशा और दशा बदल सकती है.

Advertisment

Maharani 4 Trailer: हुमा कुरैशी की मच अवेटेड सीरीज महारानी के चौथे सीजन का ट्रेलर आउट

सत्ता की लड़ाई लड़ती दिखी हुमा कुरैशी

आपको बता दें कि हुमा कुरैशी, विपिन शर्मा और श्वेता बसु प्रसाद स्टारर वेब सीरीज़ 'महारानी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.ट्रेलर में रानी भारती बिहार से दिल्ली की हाई-स्टेक पॉलिटिक्स की दुनिया में एंट्री करती हैं.वह पहले एक हाउसवाइफ थीं जो अचानक पॉलिटिक्स में आ गईं.अब, महारानी देश के प्रधानमंत्री का सामना करेंगी.ट्रेलर में एक जबरदस्त कहानी दिखाई गई है जो एक भयंकर लड़ाई का वादा करती है जो रानी भारती के साम्राज्य का भविष्य बदल देगी.लेकिन इस बार, लड़ाई सबसे ताकतवर लोगों में से एक के साथ है.

साल 2021 से हुई थी महारानी सीरीज की शुरुआत

Maharani

महारानी सीरीज का पहला सीजन 1990 के दशक में बिहार की घटनाओं से प्रेरित है, जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी गृहिणी पत्नी राबड़ी देवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था.महारानी सीजन 1 की कहानी 1995 से 1999 तक की है और यह रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार, चारा घोटाला, ब्रह्मेश्वर सिंह जैसे वास्तविक जीवन की घटनाओं और किरदारों से प्रेरित है.महारानी 2021 भारतीय हिंदी-भाषा की ड्रामा स्ट्रीमिंग वेब सीरीज है.

25 अगस्त 2022  को रिलीज हुआ महारानी सीजन 2

Maharani

महारानी सीजन 2 की कहानी 1999 के बीच की थी और यह शिल्पी-गौतम मर्डर, साधु यादव, राजीव गोस्वामी, शिबू सोरेन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रशांत किशोर, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी और 2000 बिहार विधानसभा चुनाव जैसी असल ज़िंदगी की घटनाओं और किरदारों से प्रेरित है.यह सीज़न 25 अगस्त, 2022 को रिलीज हुआ था. 

7 मार्च को SonyLIV पर रिलीज हुई थी महारानी 3

Maharaniमहारानी सीजन तीसरा भी कई असल ज़िंदगी की घटनाओं से प्रेरित और उनसे जुड़ा हुआ था, जिसमें जीतन मांझी वाला एपिसोड भी शामिल है.महारानी 3  का तीसरा सीजन है 7 मार्च 2024 को SonyLIV पर रिलीज हुआ था.

अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी Diljit Dosanjh को धमकी

7 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा महारानी सीजन 4 (Maharani 4 to stream on Sony Liv on November 7)

Maharani

पुनीत प्रकाश द्वारा निर्देशित, कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और सुभाष कपूर द्वारा रचित महारानी 4 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद सहित कई कलाकार शामिल हैं.  इसके साथ- साथ महारानी 4 में विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक जैसे दमदार कलाकार भी हैं. महारानी सीजन 4, 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होने वाला है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. महारानी सीज़न 4 की कहानी क्या है? (What is the story of Maharani Season 4?)

उत्तर: महारानी सीज़न 4 रानी भारती की राजनीतिक यात्रा को आगे बढ़ाता है. इस बार वह सत्ता की साजिशों, धोखों और नए चुनौतियों का सामना करती नजर आएंगी. कहानी उनके संघर्ष और राजनीतिक वजूद को बचाने की जद्दोजहद पर आधारित है.

प्रश्न 2. महारानी सीज़न 4 में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in Maharani Season 4?)

उत्तर: इस सीरीज़ में हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में नजर आएंगी. वह एक सशक्त, समझदार और निडर महिला नेता की भूमिका निभा रही हैं.

प्रश्न 3. इस सीज़न में और कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the other main cast members in this season?)

उत्तर: इस सीज़न में सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार, और प्रमोद पाठक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

प्रश्न 4. महारानी सीज़न 4 कहां देखा जा सकता है? (Where can viewers watch Maharani Season 4?)

उत्तर: महारानी सीज़न 4 को केवल SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

प्रश्न 5. महारानी सीरीज़ का निर्देशन और निर्माण किसने किया है? (Who created and directed the Maharani series?)

उत्तर: महारानी सीरीज़ का निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशन सौरभ भावे ने किया है.

Tags : Maharani 4 Trailer | Maharani 4 Release Date | Maharani Review | maharani web series | maharani web series cast | maharani web series release date 

Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई

'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद एक्शन अवतार में दिखेंगे Harshvardhan Rane

Advertisment
Latest Stories