/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/harshvardhan-rane-2025-10-29-10-38-10.jpg)
Harshvardhan Rane Next Movie: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) की सफलता के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) जल्द ही फिल्ममेकर मिलाप जवेरी (Milap Zaveri) के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं. हाल ही में हर्षवर्धन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने दोनों के दोबारा साथ आने की चर्चाओं को हवा दी है. खास बात यह है कि मिलाप जवेरी के कमेंट ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है, जिससे यह कोलैबोरेशन लगभग तय माना जा रहा है.
मिलाप जवेरी के साथ फिर से काम करेंगे हर्षवर्धन राणे
आपको बता दें हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे मिलाप सर की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है. अगर वह मुझे कोई कहानी देंगे, तो मैं बिना सोचे समझे उसे साइन (Harshvardhan Rane Next Movie) कर दूंगा". डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने हर्षवर्धन राणे की पोस्ट का तुरंत जवाब दिया, “मैंने यह तुम्हें पहले ही ऑफर कर दिया है मेरे दोस्त!!! और हां तो है ही, ज्यादा से ज्यादा हां ही रहेगी.”
फुल-फ्लेज्ड एक्शन एंटरटेनर हो सकती हैं फिल्म
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/harshvardhan-rane-2025-10-29-10-40-37.jpg)
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन इस बातचीत से फैंस मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में और राणे की लीड रोल वाली एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन एंटरटेनर की संभावना को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
'एक दीवाने की दीवानियत' ने किया इतना कलेक्शन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/22/ek-deewane-ki-deewaniyat-box-office-collection-2025-10-22-12-28-08.png)
सैकनिल्क के मुताबिक, हर्षवर्धन की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये, छठे दिन 7 करोड़ रुपये, सातवें दिन 3.5 करोड़ रुपये और आठवें दिन 4.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब एक दीवाने की दीवानियत का कुल कलेक्शन 49.35 करोड़ रुपये हो गया है.
21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी 'एक दीवाने की दीवानियत'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/ek-deewane-ki-deewaniyat-2025-10-17-16-54-31.jpg)
इस बीच, 'एक दीवाने की दीवानियत' मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा है, जिन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है. देसी मूवीज फैक्ट्री बैनर के तहत बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. यह फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को दिवाली फेस्टिवल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे विक्रमादित्य भोंसले और सोनम बाजवा अदा रंधावा के रोल में हैं, जबकि शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नारायण महादेवन और राजेश खेड़ा अहम सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं.
'Thamma' और 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म को लेकर क्या अपडेट है? (What is the latest update about Harshvardhan Rane?)
उत्तर: एक दीवाने की दीवानियत के बाद हर्षवर्धन राणे अब फिल्ममेकर मिलाप ज़वेरी के साथ एक नए प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं.
प्रश्न 2. उनके कोलैबोरेशन की चर्चा कैसे शुरू हुई? (How did the news of their collaboration start?)
उत्तर: हर्षवर्धन की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट और उस पर मिलाप ज़वेरी के कमेंट से यह चर्चा शुरू हुई कि दोनों एक नए प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं.
प्रश्न 3. क्या फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है? (Has the new project been officially announced?)
उत्तर: अभी तक फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों के सोशल मीडिया इंटरैक्शन से कोलैबोरेशन लगभग तय माना जा रहा है.
प्रश्न 4. इस फिल्म में हर्षवर्धन का किरदार कैसा होगा? (What kind of role will Harshvardhan play this time?)
उत्तर: खबर है कि इस बार हर्षवर्धन राणे एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं.
प्रश्न 5. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will the film go on floors?)
उत्तर: मेकर्स जल्द ही प्रोजेक्ट से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे, जिसमें टाइटल और रिलीज़ डेट शामिल होगी.
Tags : Harshvardhan Rane | Harshvardhan Rane film Ek Deewane Ki Deewaniyat | Milap Zaveri | film director milap zaveri | Ek Deewane ki Deewaniyat
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा
9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)