Advertisment

New OTT Releases Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और सीरीज

ओटीटी: New OTT Releases Movies: इस वीकेंड OTT पर कई नई फिल्मों और वेब सीरीज ने दस्तक दी है. आइए जानते हैं कि इस वीकेंड पर कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं

New Update
New OTT Releases Movies
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

New OTT Releases Movies: अगर आप इस वीकेंड OTT पर कुछ धमाकेदार देखने की सोच रहे हैं, तो आपकी किस्मत अच्छी है! ZEE5, Apple TV, JioHotstar, Amazon Prime Video, Netflix और SonyLIV पर इस बार कई नई फ़िल्में और वेब सीरीज़ स्ट्रीम हो रही हैं. थ्रिलर से लेकर रोमांस और फैमिली ड्रामा तक हर प्लेटफॉर्म ने दर्शकों के लिए ताज़ा एंटरटेनमेंट का बढ़िया पैकेज तैयार किया है. आइए जानते हैं कि वीकेंड पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी  पर रिलीज हो रही हैं.

Advertisment

Danish Pandor: Akshaye Khanna ने खुद कोरियोग्राफ किया फा9ला डांस, डेनिश पंडोर ने खोला राज

1. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब (Real Kashmir Football Act)

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब एक नई वेब सीरीज है जिसमें मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और मानव कौल हैं, जो कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की असल ज़िंदगी की कहानी से प्रेरित है. रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब  9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

2. साइमन कॉवेल: द नेक्स्ट एक्ट (Simon Cowell: The Next Act)

साइमन कॉवेल का एक हिट बॉय बैंड बनाने का सफर, ऑडिशन से लेकर डेब्यू सिंगल रिलीज तक के बिहाइंड-द-सीन्स फुटेज दिखाते हुए, टैलेंट खोजने की उनकी विरासत को जारी रखते हुए. साइमन कॉवेल: द नेक्स्ट एक्ट 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखें.

Cocktail 2: Kriti Sanon ने बताई ‘कॉकटेल 2’ साइन करने की वजह

सुपरमैन (Superman)

सुपरमैन 2025 की एक सुपरहीरो फ़िल्म है जो DC कॉमिक्स के इसी नाम के कैरेक्टर पर आधारित है. जेम्स गन ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. यह DC यूनिवर्स (DCU) की पहली फ़िल्म है और सुपरमैन फ़िल्म सीरीज़ का रीबूट है. डेविड कोरेंसवेट ने क्लार्क केंट / सुपरमैन का रोल किया है, उनके साथ रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, एंथनी कैरिगन, नाथन फिलियन और इसाबेला मर्सेड हैं. सुपरमैन 11 दिसंबर को JioHotstar  पर देखें.

साली मोहब्बत (Saali Mohabbat)


साली मोहब्बत एक हिंदी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसे टिस्का चोपड़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है. फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप हैं. साली मोहब्बत 12 दिसंबर को ZEE5 पर देखें.

Dharmendra को याद करते हुए इमोशनल हुई Saira Banu

सिंगल पापा (Single Papa)

एक नया तलाकशुदा "मैन-चाइल्ड" एक बच्चा गोद लेकर अपने परिवार को चौंका देता है. जैसे-जैसे उथल-पुथल मचती है, नासमझ गौरव गहलोत को सिंगल पेरेंटहुड संभालना पड़ता है, जबकि उसके हैरान रिश्तेदार हालात के हिसाब से ढल जाते हैं. इसे शशांक खेतान, हितेश केवल्या और नीरज उधवानी ने को-डायरेक्ट किया है. इसमें कुणाल खेमू, दयानंद शेट्टी, सुधाकर त्रिवेदी, प्राजक्ता कोली और मनोज पाहवा हैं. सिंगल पापा 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखें.

द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली (The Great Shamsuddin Family)


यह एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा है जो दिल्ली के एक अफरा-तफरी वाले दिन पर आधारित है. राइटर बानी अहमद एक ज़रूरी जॉब एप्लीकेशन को जल्दी से पूरा करने में लगी हैं. उनका फ्लैट रिश्तेदारों, पुरानी टेंशन, अलग-अलग धर्मों की चिंताओं और इमोशनल मांगों से भरे एक शोर-शराबे वाले रीयूनियन में बदल जाता है. द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली मे कृतिका कामरा, फरीदा जलाल, शीबा चड्ढा हैं. द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली 12 दिसंबर को JioHotstar पर देखें.

कांथा (Kaantha)

पीरियड ड्रामा थ्रिलर कांथा 1950 के दशक के मद्रास में सेट एक पीरियड क्राइम मिस्ट्री है. एक मशहूर डायरेक्टर और उनके पुराने शागिर्द के बीच एक फिर से शुरू की गई महिला-केंद्रित फिल्म को लेकर टकराव होता है. क्रिएटिव कंट्रोल के लिए उनकी लड़ाई कड़वी हो जाती है. सेट पर एक मर्डर पुलिस जांच में आता है जो रील और रियल को धुंधला कर देती है. कांथा में दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती, भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में हैं.कांथा 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखें.

Tags : New OTT Releases Movies | Kaantha review | Single Papa Release Date 

Advertisment
Latest Stories